धर्मेंद्र से दूसरी शादी पर बोली थीं हेमा मालिनी:कोई भी नहीं चाहता कि ऐसा हो लेकिन जो भी हुआ उसे स्वीकार करना पड़ता है

वेटरन स्टार धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी हमेशा से ही चर्चा में रही है। 1980 में धर्मेंद्र ने हेमा से दूसरी शादी कर ली थी। धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी बनने को लेकर हेमा ने एक इंटरव्यू में बातचीत की थी। मुझे किसी चीज का अफसोस नहीं-हेमा 2023 में लहरें रेट्रो को दिए इंटरव्यू में हेमा ने शादी के बारे में कहा था, कोई भी नहीं चाहता कि ये सब ऐसे हो लेकिन कई बार ऐसी चीजें होती हैं। जो भी हुआ , उसे आपको स्वीकार करना पड़ता है वरना कोई भी इस तरह से अपनी जिंदगी जी नहीं सकता है। हर महिला चाहती है कि उसका पति हो, बच्चे हों और एक नॉर्मल फैमिली हो। लेकिन कई बार ये सब उस तरीके से नहीं हो पाता जिस तरीके से आप चाहते हो। मुझे इस चीज का कोई अफसोस नहीं है। मैं अपने आप में खुश हूं। मेरे दो बच्चे (ईशा देओल और अहाना) हैं जिन्हें मैंने बहुत अच्छी परवरिश दी है। प्यार ऐसी चीज है, जिसमें आप किसी के साथ जुड़ जाते हैं बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बातचीत के दौरान हेमा ने कहा- प्यार एक ऐसी चीज है, जिसमें आप किसी के साथ जुड़ जाते हैं। आप किसी को पसंद करते हैं और हमेशा उससे लगाव बढ़ता जाता है। हमारी शादी आम लोगों जैसी नहीं थी, इसलिए शायद मैं आज सब कुछ करने में सक्षम हूं। उन्होंने आगे कहा था- अगर मेरी शादी परंपरा के मुताबिक होती, तो मुझे लगता है कि मैं कुछ नहीं होती। आज मैं जो कुछ भी कर रहीं हूं- फिल्में, डांस, अलग-अलग जगहों पर जाना, राजनीति में होना। इतना जब कुछ कैसे होता अगर मेरी शादी पारंपरिक होती? प्रकाश कौर हैं धर्मेंद्र की पहली पत्नी धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर से 1954 में 19 साल की उम्र में अरेंज मैरिज की थी। कपल के चार बच्चे अजय सिंह (सनी), विजय सिंह (बॉबी), विजेता और अजेता देओल हुए। जब धर्मेंद्र ने प्रकाश को हेमा से दूसरी शादी करने के बारे में बताया तो उन्होंने एक्टर को तलाक देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद धर्मेंद्र ने इस्लाम कुबूल करके हेमा को अपनी दूसरी पत्नी बना लिया था।