डिजाइनर-एक्ट्रेस मसाबा गुप्ता ने खुलासा किया है कि जब उनकी मां नीना गुप्ता प्रेग्नेंट थीं तो उन्हें बहुत स्ट्रगल करना पड़ा था। मसाबा ने बताया कि प्रेग्नेंसी के वक्त नीना के पास मोरल सपोर्ट के लिए कोई नहीं था। साथ ही फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स भी थीं। Faye D’souza को दिए इंटरव्यू में मसाबा ने कहा, ‘जब वे (नीना गुप्ता) प्रेग्नेंट थीं, तब उनकी मां उनके साथ नहीं थीं। उनके पिता इसके खिलाफ थे क्योंकि तब मां की शादी नहीं हुई थी। मेरे पिता विवियन रिचर्ड्स भी उनके पास नहीं थे। उनके दोस्त आसपास थे, लेकिन हर किसी की अपनी भी जिंदगी थी। वह लोगों को यह नहीं बता सकती थीं कि वो प्रेग्नेंट हैं। इसी वजह से उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी छिपानी पड़ी। उनके पास पैसे भी नहीं थे। जब मैंने उनसे पूछा था कि उन्होंने इस सब से कैसे डील किया तो उन्होंने बस इतना कहा- मैं अपना खुद का बच्चा पाकर खुश थी। हालांकि मुझे यह भी नहीं पता था कि मैं तुम्हारा पालन-पोषण कैसे करूंगी?’ स्कूल में बच्चे गालियां देते थे- मसाबा गुप्ता मसाबा ने यह भी बताया कि उन्हें स्कूल में भेदभाव का सामना करना पड़ा था। स्कूल के बच्चे उन्हें गाली देते थे और उनके पिता को भी बुरा-भला कहते थे। लोगों ने कहा- तुम्हारी स्किन ओम पुरी जैसी हो गई है मसाबा को बॉडी शेमिंग का भी सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा, ‘मैंने इंस्टाग्राम पर बिना फिल्टर के एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसके बाद मुझे ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। वीडियो पर किसी ने कमेंट किया था- आप मेकअप ब्रांड के साथ क्या कर रही हैं। आपकी स्किन ओम पुरी जैसी हो गई है।’ बता दें, नीना गुप्ता 1980 के दशक में पूर्व वेस्ट इंडिज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ रिलेशनशिप में थीं। 1989 में उन्होंने मसाबा गुप्ता को जन्म दिया, जिसकी उन्होंने अकेले परवरिश की। विवियन पहले से शादीशुदा थे और उन्होंने नीना के लिए अपनी वाइफ को छोड़ने से मना कर दिया था। 2008 में नीना ने प्राइवेट सेरेमनी में विवेक मेहरा से शादी कर ली थी।