सेंसेक्स ने 83,684 और निफ्टी ने 25,587 का हाई बनाया:बाजार में 600 अंक से ज्यादा की तेजी, एनर्जी और IT शेयर्स में तेजी

फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती के बाद शेयर बाजार ने आज यानी 19 सितंबर को लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई बनाया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 83,684 और निफ्टी ने 25,587 का लेवल छुआ। अभी सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 83,600 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 200 अंक की तेजी है, ये 25,600 पर कारोबार कर रहा है। आज एनर्जी, IT और ऑटो शेयर्स में ज्यादा तेजी है। फेडरल रिजर्व उम्मीद से ज्यादा ब्याज दरों में कटौती की
फेडरल रिजर्व ने चार साल में पहली बार ब्याज दरों को घटाया है। उम्मीद की जा रही थी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती करेगा, लेकिन उसने उम्मीद से ज्यादा ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट की कटौती का ऐलान किया है। इससे बाजार को सपोर्ट मिला है। जापान के निक्‍केई में 2.49% की तेजी आज 3 IPO का आखिरी दिन
आर्केड डेवलपर्स और नॉर्दर्न आर्क के IPO के लिए बोली लगाने का तीसरा दिन आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड और नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO के लिए बोली लगाने का आज तीसरा दिन है। 24 सितंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर तीनों कंपनियों के शेयर लिस्ट होंगे। कल बाजार ने बनाया था ऑल टाइम हाई
इससे कल यानी 18 सितंबर को 83,326 और निफ्टी ने 25,482 का नया ऑल टाइम हाई बनाया था। हालांकि बाद में बाजार में गिरावट आई और सेंसेक्स 131 अंक की गिरावट के साथ 82,948 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 41 अंक की गिरावट रही, ये 25,377 के स्तर पर बंद हुआ था।