लेबनान पेजर ब्लास्ट-संदिग्धों की लिस्ट में केरल में जन्मा रिनसन:उसकी कंपनी पर हिजबुल्लाह को पेजर सप्लाई का शक; नार्वे पढ़ने गया था

लेबनान में हुए पेजर ब्लास्ट में एक भारतीय मूल के नागरिक रिनसन जोस (37 साल) का नाम सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स में केरल के रहने वाले रिनसन को बुल्गारिया की कंपनी नॉर्टा ग्लोबल लिमिटेड का मालिक बताया जा रहा है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नॉर्टा ग्लोबल ने हिजबुल्लाह को पेजर बेचने में मदद की थी। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक लेबनान में पेजर हमला किसने कराया ये पता अभी तक नहीं चल पाया है लेकिन ताइवान, हंगरी और बुल्गारिया में इसके सुराग मिले हैं। लेबनान में 17 सितंबर को पेजर में धमाके हुए थे। इसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 3000 लोग घायल हुए थे। शुरुआत में ये दावा किया गया कि एक ताइवान की कंपनी गोल्ड अपोलो ने ये पेजर बनाए। लेकिन गोल्ड अपोलो ने इस पेजर को बनाने से साफ इनकार कर दिया। ताइवान की कंपनी ने पेजर बनाने से इनकार किया
गोल्ड अपोलो ने कहा कि भले ही पेजर पर उनकी कंपनी का नाम है लेकिन इसे हंगरी की एक कंपनी BAC कंसल्टिंग ने बनाया होगा। गोल्ड अपोलो ने कहा कि उसका BAC कंसल्टिंग से कॉन्ट्रैक्ट है। इस कंपनी का मुख्यालय राजधानी बुडापेस्ट में है। इसके बाद हंगरी की मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि BAC कंसल्टिंग इस लेन-देन में केवल एक मीडिएटर थी। BAC कंसल्टिंग काम नहीं करती है, यहां तक कि उसका कोई ऑफिस भी नहीं है। BAC कंसल्टिंग की CEO क्रिस्टियाना बार्सोनी ने कहा कि BAC कंसल्टिंग KFT गोल्ड अपोलो के साथ काम करती है। लेकिन पेजर बनाने से इनकार किया। बुल्गारिया ने रिनसन जोस को क्लीन चिट दी
हंगरी की मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि असली काम बुल्गारिया की नॉर्टा ग्लोबल लिमिटेड करती थी। CBS न्यूज के मुताबिक नॉर्टा ग्लोबल लिमिटेड को अप्रैल 2022 में बनाया गया था। नॉर्टा ग्लोबल का मालिक रिनसन जोस है जो कि नॉर्वे का रहने वाला है। रॉयटर्स ने BAC कंसल्टिंग के मालिक रिनसन जोस से ईमेल के जरिए बात करने की कोशिश की मगर उनका कोई जवाब अभी तक नहीं आया है। बुल्गारिया की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने गुरुवार को रॉयटर्स से बताया कि वे पेजर हादसे में एक कंपनी की जांच कर रहे हैं। वो कौन सी कंपनी है इसका उन्होंने खुलासा नहीं किया। हालांकि एक दिन बाद उन्होंने रिनसन जोस को क्लीन चिट दे दी। सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि देश से ऐसा कोई शिपमेंट नहीं गुजरा, जिससे रिनसन जोस और उनके नॉर्टा ग्लोबल को मंजूरी मिली हो। पढ़ने के लिए नॉर्वे गया था रिनसन, हमले के बाद से गायब
केरल की मीडिया वेबसाइट मनोरमा के मुताबिक रिनसन केरल के वायनाड जिले का रहने वाला है। वह MBA करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए नॉर्वे चला गया था और आखिरी बार 2013 में अपने घर आया था। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि वह पिछले साल नवंबर में भी अपने गांव आया था। वह नॉर्वे में कंसल्टिंग फॉर्म चलाता था। रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले बताया गया है कि रिनसन अमेरिका चला गया है और नॉर्टा ग्लोबल लिमिटेड एक इजराइली शेल कंपनी हो सकती है। पेजर हमले के बाद से रिनसन गायब हो गया है। वायनाड में रहने वाले रिनसन के परिवार का कहना है कि उनके पास इस बारे कोई खबर नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस रिनसन के माता-पिता से मिलने कई बार उनके घर गई है लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर पूछताछ नहीं की गई है। रिनसन के पिता जोस मूथेडम वायनाड के गांव मनांथावड़ी में दर्जी का काम करते थे, उन्हें इलाके में ‘टेलर होजे’ के नाम से जाना जाता है। रिनसन के पिता ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि उनका बेटा हर दिन फोन करता था लेकिन कुछ दिनों से उसका कोई फोन नहीं आया। उन्होंने शुक्रवार को उसको फोन किया लेकिन कोई संपर्क नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि वे अपने बेटे की सलामती को लेकर चिंतित हैं।