चेन्नई टेस्ट- भारत जीत से 2 विकेट दूर:बांग्लादेश को 8वां झटका; कप्तान शांतो 82 रन बनाकर आउट; अश्विन को 5 विकेट

भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है। रविवार को मुकाबले का चौथा दिन है और पहले सेशन का खेल जारी है। टीम इंडिया जीत से 2 विकेट दूर है। 515 रन का टारगेट चेज करते हुए बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 8 विकेट पर 222 रन बना लिए हैं। तस्कीन अहमद क्रीज पर हैं। मेहदी हसन मिराज (8 रन) को रविचंद्रन अश्विन ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया। उन्होंने मैच में 5 विकेट झटके। इससे पहले, ​​​​​​​लिटन दास (एक रन) रवींद्र जडेजा का शिकार बने। बांग्लादेशी टीम ने 158/4 के स्कोर से खेलना शुरू किया। शांतो ने 51 और शाकिब ने 5 रन से अपनी-अपनी पारी को आगे बढा़या। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरी पारी 4 विकेट पर 287 रन पर घोषित की और बांग्लादेश को 515 रन का टारगेट दिया। टीम इंडिया ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर सिमट गई थी। भारत-बांग्लादेश टेस्ट का स्कोरकार्ड