सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने बताया कि इक्विटी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस यानी FO सेगमेंट में 10 में से 9 इंडिविजुअल ट्रेडर्स को लॉस हुआ है। मार्केट रेगुलेटर SEBI ने अपनी एक लेटेस्ट एनालिसिस रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है। SEBI ने रिपोर्ट में बताया कि फाइनेंशियल ईयर-22 और फाइनेंशियल ईयर-24 के बीच तीन साल की टाइम ड्यूरेशन में 1 करोड़ से ज्यादा FO ट्रेडर्स में से 93% को टोटल 1.8 लाख करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। यानी लगभग 93 लाख ट्रेडर्स में से हर एक ट्रेडर को करीब 2 लाख रुपए (ट्रांजेक्शन कॉस्ट सहित) का एवरेज लॉस हुआ है। इससे पहले SEBI ने जनवरी 2023 में एक स्टडी पब्लिश की थी। तब SEBI ने बताया था कि फाइनेंशियल ईयर-22 में 89% इंडिविजुअल इक्विटी FO ट्रेडर्स को घाटा हुआ है। SEBI की लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा गया है, ‘इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव मार्केट्स में इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स की भागीदारी बढ़ी है। इस वजह से यह स्टडी FY22 से FY24 के दौरान और सभी कैटेगरी के लिए FO में इंडिविजुअल ट्रेडर्स के प्रॉफिट और लॉस पैटर्न का एनालिसिस करने के लिए की गई थी।’