दिल्ली में किराएदार के बाथरूम-बेडरूम में लगाए कैमरे:वॉट्सऐप की गड़बड़ी से युवती को शक हुआ; आरोपी मकान मालिक का बेटा गिरफ्तार

दिल्ली के शकरपुर इलाके में 30 साल के युवक को महिला किराएदार की जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। युवक ने युवती के बाथरूम और बेडरूम में स्पाई कैमरे लगाए थे। पुलिस के मुताबिक, युवती उत्तर प्रदेश की है और दिल्ली में अकेली रहकर सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रही है। आरोपी करण मकान मालिक का लड़का है, जो उसी बिल्डिंग की दूसरे फ्लोर पर रहता है। पुलिस के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से पीड़ित को अपने वॉट्सऐप पर संदिग्ध गतिविधियां नजर आ रही थीं। उसने एक्सपर्ट से पता किया तो वॉट्सऐप अकाउंट किसी और के द्वारा लॉगिन करने का पता चला। पीड़ित ने अपना वॉट्सऐप लॉग आउट किया। शक होने पर अपने फ्लैट की तलाशी ली तो उसे अपने बाथरूम के बल्ब होल्डर में स्पाई कैमरा दिखा। पीड़िता ने फौरन PCR को फोन कर घटना की जानकारी दी। बल्ब के होल्डर में कैमरे मिले
पुलिस अधिकारी अपूर्व गुप्ता के मुताबिक, शिकायत मिलने के बाद युवती के कमरे पर एक पुलिस अधिकारी को भेजा गया। बाथरूम के अलावा बेडरूम की तलाशी ली गई तो बल्ब होल्डर के अंदर स्पाई कैमरा मिला। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब भी वह अपने घर जाया करती थी तो मकान मालिक के बेटे करण को अपने फ्लोर की चाबी दे दिया करती थी। 3 महीने पहले लगाए थे कैमरे
पुलिस के मुताबिक, आरोपी करण ने पूछताछ में बताया कि करीब 3 महीना पहले उसने बल्ब होल्डर में स्पाई कैमरा लगाया था। दोनों स्पाई कैमरे में एक मेमोरी कार्ड लगा हुआ था, जिससे निकाल कर ही डाटा ट्रांसफर किया जा सकता था। इसलिए करण पिछले कुछ समय से लगातार पीड़िता से घर के पंखे या दूसरा इलेक्ट्रॉनिक एप्लायंस को ठीक करवाने के बहाने घर की चाबी मांगा करता था। पूछताछ में करण ने बताया कि उसने बल्ब होल्डर में लगाने के लिए तीन कैमरे खरीदे थे जिनमें से उसने दो स्पाई कैमरे ही लगाए थे। पुलिस ने आरोपी के पास से एक स्पाई कैमरा और घर में लगे दोनों स्पाई कैमरे बरामद कर लिए हैं। आरोपी का लैपटॉप सीज किया है, जिसमें स्पाई कैमरे में रिकॉर्ड वीडियो को ट्रांसफर करता था।