भारत-बांग्लादेश टेस्ट में थ्री लेयर सुरक्षा, ड्रोन से निगरानी:कानपुर पुलिस ने बनाया प्लान, पांच दिन में सवा लाख दर्शकों को मूवमेंट होगा

कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में पांच दिवसीय भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच को लेकर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। टेस्ट मैच में करीब सवा लाख दर्शकों का मूवमेंट रहेगा। ग्रीनपार्क और होटल लैंडमार्क की थ्री लेयर सिक्योरिटी प्लान तैयार किया गया गया है। दोनों ही जगहों पर जमीन पर पुलिस, PAC और RAF का चप्पे-चप्पे पर कड़ा पहरा रहेगा। इसके साथ ही ड्रोन से निगरानी और स्टेडियम के चौतरफा रूफ टॉप सिक्योरिटी का खाका खींचा गया है। ग्रीनपार्क स्टेडियम में 5 दिवसीय टेस्ट मैच है और होटल लैंडमार्क में खिलाड़ी ठहरे हुए हैं। 25 हजार की दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में पांच दिनों में कुल सवा लाख दर्शक पहुंचेंगे। माउंटेन पुलिस से लेकर सुरक्षा एजेंसी (एटीएस) की टीम को भी होटल से लेकर ग्राउंड तक की सिक्योरिटी में लगाया गया है। एयरपोर्ट से होटल तक बना कॉरिडोर
कानपुर में मंगलवार को खिलाड़ियों को एयरपोर्ट से होटल लैंडमार्क तक पहुंचाने के लिए स्पेशल कॉरिडोर बनाया गया। एयरपोर्ट से विशेष बस से खिलाड़ियों को होटल तक लाया गया। इसके लिए पूरे रूट पर पुलिस कर्मी तैनात रहे। खिलाड़ियों के आने-जाने के दौरान ट्रैफिक रोककर उनके वाहन को पास कराया गया। 20 कांस्टेबल ग्राउंड में तैनात
​​​​​​​सोमवार को 20 कांस्टेबल की SLR(सेल्फ लोडिंग रायफल) से लैस टीम को ग्राउंड की सिक्योरिटी में लगा दिया गया है। ग्राउंड और आस पास का एरिया थ्री लेयर्ड सिक्योरिटी में रहेगा। इनर कार्डेन में निजी कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड्स तैनात किए गए हैं। पब्लिक की तरह चौतरफा सिविल ड्रेस में खुफिया वालों का पहरा रहेगा। ग्राउंड को चारों ओर से SLR के साथ 50 से ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। प्रैक्टिस पिच समेत 4 पिचों पर विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। आउटर कार्डेन की बात की जाए तो ग्राउंड और ग्रीन पार्क की बाउंड्री के बीच का एरिया स्पेशल सेल के पुलिस कर्मियों की कस्टडी में रहेगा। अगर सुपर आउटर कार्डेन की बात की जाए तो ये ग्रीन पार्क के चारों ओर का एरिया है। यहां माउंटेन पुलिस की पेट्रोलिंग होगी। टीम की सुरक्षा में 2 IPS तैनात
दोनों टीमों की सुरक्षा की जिम्मेदारी 2 IPS अधिकारियों की होगी जो दूसरे जिलों से मैच ड्यूटी में तैनात किए गए हैं। कोई भी बाहरी व्यक्ति खिलाड़ियों तक पहुंच ही नहीं सकेगा। हालांकि लैंडमार्क और विजय विला होटल में एलआईयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) के साथ खुफिया के पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। इन दो आईपीएस अधिकारियों के पास खिलाडिय़ों के कमरे के बाहर की लॉबी का भी एक्सेस रहेगा, जिससे इधर आने जाने वालों पर नजर रखी जा सकेगी। पुलिस के सभी अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी समझा दी गई है। सोमवार देर शाम हुई ब्रीफिंग में पुलिस कर्मियों को उनकी ड्यूटी चार्ज समझा दिया गया है। 4 हजार पुलिस कर्मी सुरक्षा में तैनात
एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि मैच को देखते हुए करीब 4 हजार पुलिस कर्मी स्टेडियम से लेकर खिलाड़ियों के होटल तक ड्यूटी में लगाया गया है। स्टेडियम और होटल को अलग-अलग सेक्टर में बांटकर ड्यूटी लगाई गई है। सेक्टर और जोन में अफसरों को निगरानी में लगाया गया है ताकि कोई चूक नहीं हो सके। इतने पुलिस अधिकारी और कर्मी जिले के बाहर से होंगे तैनात ट्रेनों के ट्रैक पर मिले सिलेंडर,स्टोन स्लीपर
बीते दिनों कानपुर में तीन बड़ी शरारतों को अंजाम दिया गया। साबरमती के सामने जहां स्टोन स्लीपर डाल दिए गए थे। वहीं, कालिंदी के आगे सिलेंडर रखा मिला। इसी तरह रविवार को सरसौल के प्रेमपुर स्टेशन के पास गुड्स ट्रेन के सामने सिलेंडर रखा गया। इन सभी घटनाओं को कमिश्नरेट ने गंभीरता से लिया है, लिहाजा विशेष सुरक्षा के इंतजाम तो किए ही गए हैं।