दो से तीन रुपए तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल:​​​​​​​ऑलटाइम हाई बनाकर 264 अंक गिरा सेंसेक्स, चांदी 1,074 रुपए सस्ती हुई

कल की बड़ी खबर पेट्रोल-डीजल के दाम से जुड़ी रही। देश में पेट्रोल-डीजल के दाम 2-3 रुपए लीटर कम हो सकते हैं। मार्च से अब तक कच्चे तेल की कीमतें 12% तक कम हुई हैं जिस कारण ऑयल मार्केटिंग और रिफाइनिंग कंपनियों का मार्जिन बढ़ा है। ऐसे में पेट्रोल- डीजल के दाम में कटौती की गुंजाइश है। वहीं, सेंसेक्स ने शुक्रवार (27 सितंबर) को 85,978 और निफ्टी ने 26,277 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। ये लगातार 8वां दिन है जब बाजार ऑल टाइम हाई पर पहुंचा। हालांकि, बाद में इसमें गिरावट देखने को मिली और सेंसेक्स 264 अंक की गिरावट के साथ 85,571 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 37 अंक की गिरावट रही, ये 26,178 के स्तर पर बंद हुआ। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. दावा- पेट्रोल-डीजल 2-3 रुपए सस्ता हो सकता है : मार्च से कच्चे तेल की कीमत 12% घटी, तेल कंपनियां एक लीटर पर ₹15 तक कमा रहीं देश में पेट्रोल-डीजल के दाम 2-3 रुपए लीटर कम हो सकते हैं। मार्च से अब तक कच्चे तेल की कीमतें 12% तक कम हुई हैं जिस कारण ऑयल मार्केटिंग और रिफाइनिंग कंपनियों का मार्जिन बढ़ा है। ऐसे में पेट्रोल- डीजल के दाम में कटौती की गुंजाइश है। रेटिंग एजेंसी इक्रा की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इम्पोर्ट होने वाले क्रूड ऑयल की एवरेज कीमत इस महीने कम होकर 74 डॉलर प्रति बैरल रह गई है। मार्च में इनके दाम 83-84 डॉलर थे। आखिरी बार मार्च में ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें 2 रुपए प्रति लीटर घटाई गई थीं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. ऑलटाइम हाई बनाकर 264 अंक गिरा सेंसेक्स : ये 85,571 के स्तर पर बंद, निफ्टी भी रिकार्ड हाई बनाकर 37 अंक फिसला सेंसेक्स ने शुक्रवार (27 सितंबर) को 85,978 और निफ्टी ने 26,277 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। ये लगातार 8वां दिन है जब बाजार ऑल टाइम हाई पर पहुंचा। हालांकि, बाद में इसमें गिरावट देखने को मिली और सेंसेक्स 264 अंक की गिरावट के साथ 85,571 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 37 अंक की गिरावट रही, ये 26,178 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 29 में तेजी और 20 में गिरावट रही। जबकि, एक शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुआ। NSE के मीडिया सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.55% की गिरावट रही। रियल्टी सेक्टर में 1.19% और बैंकिंग सेक्टर में 1.00% की गिरावट रही। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. IDFC फर्स्ट बैंक में मर्ज होंगे IDFC लिमिटेड और IDFC-FHCL : शेयर होल्डर्स को 100 शेयरों के बदले फर्स्ट बैंक में ₹10 के 155 शेयर मिलेंगे IDFC लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कंपनी का IDFC फर्स्ट बैंक और IDFC फाइनेंशियल होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (IDFC FHCL) के साथ मर्जर को मंजूरी दे दी है। IDFC लिमिटेड ने शुक्रवार (27 सितंबर) को इस बात की जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की चेन्नई बेंच से बुधवार, 25 सितंबर को मर्जर की मंजूरी मिल गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. सोना और चांदी की कीमतों में आज गिरावट : सोने का भाव ₹110 गिरकर ₹75,640 पर आया, चांदी ₹1,074 सस्ती होकर ₹91,448 पर आई सोने की कीमत में शुक्रवार (27 सितंबर) को गिरावट देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 110 रुपए गिरकर 75,640 रुपए पर आ गया। इससे पहले गुरुवार को इसके दाम 75,750 रुपए प्रति दस ग्राम थे। वहीं चांदी की कीमत में भी आज गिरावट रही। ये 1,074 रुपए सस्ती होकर 91,448 रुपए प्रति किलो पर आ गई। इससे पहले चांदी 92,522 रुपए पर थी। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति किलो पर पहुंच चुकी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. NSE ने T+0 सेटलमेंट साइकिल लागू करने का फैसला टाला : 28 मार्च को ऑप्शनल बेसिस पर 25 शेयरों के लिए शुरू हुआ था सेम डे सेटलमेंट नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने कैपिटल मार्केट सेगमेंट में T+0 सेटलमेंट साइकिल को लागू करने का फैसला अगले नोटिस तक टाल दिया है। NSE ने आज (27 सितंबर) कहा कि अब यह कब लागू किया जाएगा, इसके लिए अलग से सर्कुलर जारी किया जाएगा। इस सेटलमेंट साइकिल के तहत ट्रेड उसी दिन सेटल होता है जिस दिन इसका ऑर्डर प्लेस होता है। यानी जिस दिन शेयर्स को बेचा जाता है, पूरा पैसा उसी दिन अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 6. SEBI के अकाउंट्स की जांच करेगी पार्लियामेंट की कमेटी : फाइनेंस मिनिस्ट्री आज PAC को सेबी के अकाउंट्स की डिटेल्स सबमिट करेगी पार्लियामेंट की पब्लिक अकाउंट्स कमेटी (PAC) सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI के अकाउंट्स की डिटेल्ड जांच करेगी। कमेटी फाइनेंशियल ईयर 2022-23 और फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के सेबी के अकाउंट्स का रिव्यू करेगी। यह पहली बार है कि PAC ने सेबी के फाइनेंशियल परफॉर्मेंस की जांच की जरूरत महसूस की है। कांग्रेस के सीनियर लीडर केसी वेणुगोपाल पब्लिक अकाउंट्स कमेटी के प्रमुख हैं। इस कमेटी में NDA और विपक्ष दोनों दलों के नेता शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 7. डिफ्यूजन इंजीनियर्स का IPO पहले दिन टोटल 7.34 गुना भरा : रिटेल कैटेगरी में 11.58 गुना सब्सक्राइब, आज बोली लगाने का दूसरा दिन डिफ्यूजन इंजीनियर्स लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO के लिए बोली लगाने का आज दूसरा दिन है। पहले दिन डिफ्यूजन इंजीनियर्स का IPO टोटल 7.34 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 11.58 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 0.03 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 6.85 गुना सब्सक्राइब हुआ। 30 सितंबर IPO के लिए बिडिंग का आखिरी दिन है। 4 अक्टूबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। डिफ्यूजन इंजीनियर्स लिमिटेड इस इश्यू के जरिए टोटल ₹158 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 8. KRN हीट-एक्सचेंजर का IPO दो दिन में 58.55 गुना भरा : रिटेल कैटेगरी में 56.14 गुना ज्यादा सब्सक्राइब, आज बोली लगाने का आखिरी दिन KRN हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO के लिए बोली लगाने का आज आखिरी दिन है। दो दिन में ये IPO टोटल 58.55 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 56.14 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 3.16 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 136.22 गुना सब्सक्राइब हुआ। 3 अक्टूबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। KRN हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन इस इश्यू के जरिए टोटल ₹341.51 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी पूरे ₹341.51 करोड़ के 15,523,000 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 9. स्विगी ने IPO लाने के लिए DRHP फाइल किया : ₹3,750 करोड़ के फ्रेश शेयर इश्यू करेगी कंपनी, नवंबर में आ सकता है इश्यू ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने IPO लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल कर दिया है। DRHP के मुताबिक, कंपनी इस IPO के लिए ₹3,750 करोड़ के फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 18.5 करोड़ शेयर बेचेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्केट रेगुलेटर से मंजूरी मिलने के बाद कंपनी इसी साल नवंबर में IPO ला सकती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 10. निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट 4 अक्टूबर को आएगी : SUV में 20 से ज्यादा सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलेंगे, रेनो काइगर से मुकाबला निसान मैग्नाइट के फैसलिफ्ट मॉडल में 20 से ज्यादा सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलेंगे। निसान मोटर इंडिया 4 अक्टूबर को भारत में अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपकमिंग कार की टीजर जारी किया है, जिसमें फेसलिफ्टेड मॉडल की झलक दिखाई गई है। टीजर में नए डुअल-टोन मशीन कट अलॉय व्हील और हेक्सागोनल पैटर्न वाली फ्रंट ग्रिल दिखाई गई है। इसमें नए 6 स्पोक डुअल टोन अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे, जिससे ये SUV पहले से ज्यादा स्टाइलिश लगेगी। इनका साइज मौजूदा मॉडल की तरह 16 इंच का हो सकता है। इसके अलावा कंपनी ने नई टेल लाइट भी दिखाई है, जिसका डिजाइन मौजूदा मॉडल जैसी ही है, लेकिन इसमें हेलोजन की LED लाइट दी जा सकती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…