IPL प्लेयर्स को भी मिलेगी मैच फीस:जय शाह का ऐलान- एक मैच के ₹7.50 लाख, पूरे सीजन के लिए ₹1.05 करोड़ मिलेंगे

IPL में अगले सीजन से खिलाड़ियों को मैच फीस भी दी जाएगी। BCCI सचिव जय शाह ने शनिवार शाम को ऐलान किया कि IPL में अब से प्लेइंग-11 में शामिल हर खिलाड़ी को एक मैच के 7.50 लाख रुपए मिलेंगे। जो खिलाड़ी सीजन के सभी मैच खेलेगा, उन्हें उनकी कीमत के अलावा 1.05 करोड़ रुपए अलग से दिए जाएंगे। जय शाह ने कहा कि मैच फीस फ्रेंचाइजी की ओर से ही दी जाएगी। सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमें मैच फीस के लिए सीजन में अलग से 12.60 करोड़ रुपए का फंड अलॉट करेंगी। 17 साल में पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17 साल के इतिहास में पहली बार ही खिलाड़ियों को मैच फीस देने का फैसला किया गया है। मैच फीस भारतीय प्लेयर्स के साथ विदेशी प्लेयर्स को भी दी जाएगी। जय शाह ने ऐलान करते हुए कहा कि यह हमारे खिलाड़ियों और IPL का नया युग है। उदाहरण के लिए, गुजरात टाइटंस अपनी टीम के ओपनर साई सुदर्शन को एक सीजन के 20 लाख रुपए देती है। अगर वह सीजन के पूरे लीग मैच खेलते हैं तो उन्हें अब 20 लाख रुपए के साथ 1.05 करोड़ रुपए भी मिलेंगे। यानी सीजन खत्म होने पर उन्हें फ्रेंचाइजी से 1.25 करोड़ रुपए मिलेंगे। IPL में एक टीम खेलती है 14 लीग मैच भारत का फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट IPL 2008 से खेला जा रहा है। 2024 में 10 टीमों के बीच लीग का 17वां सीजन खेला गया, जिसमें एक टीम ने लीग स्टेज में 14 मैच खेले। वहीं प्लेऑफ मैच मिलाकर टीमें 15 से 17 मैच भी खेल जाती हैं। लीग स्टेज में सभी मैच खेलने वाले प्लेयर को 14 मुकाबलों की 1.05 करोड़ रुपए मैच फीस मिलेगी। जबकि, 15 मैच खेलने पर 1.12 करोड़, 16 मैच खेलने पर 1.20 करोड़ और 17 मैच खेलने पर 1.27 करोड़ रुपए मिलेंगे। यानी, लीग के सबसे महंगे प्लेयर मिचेल स्टार्क अगर KKR से सभी मैच खेलें तो सीजन खत्म होने पर फ्रेंचाइजी उन्हें 26.03 करोड़ रुपए देगी। ऐसा क्यों किया गया? माना जा रहा है कि कम कीमत में बिकने वाले घरेलू क्रिकेटर्स को फाइनेंशियली स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। क्योंकि कई टीमें घरेलू प्लेयर्स को खरीदने के बाद उन्हें बहुत कम मैच खिलाती हैं। ऐसे में अगर खिलाड़ी 2 या 3 मैच भी खेलता है तो उन्हें अपनी कीमत के अलावा 15 से 22 लाख रुपए अलग से मिल जाएंगे। हालांकि, मैच फीस सभी खिलाड़ियों को मिलेगी। यानी करोड़पति प्लेयर्स को भी मैच फीस का फायदा मिलेगा, इससे बड़े खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने के लिए इंस्पायर होंगे। जिससे लीग का स्तर भी बना रहेगा। IPL की विनिंग प्राइज 20 करोड़ रुपए उदाहरण में हमने देखा कि मिचेल स्टार्क अगर पूरा सीजन खेले तो उन्हें 26.03 करोड़ रुपए मिलेंगे। जो IPL की विनिंग प्राइज से 6.03 करोड़ रुपए ज्यादा होगा। IPL में विनर को 20 करोड़ और रनर-अप को 13 करोड़ रुपए दिए जाते हैं। अगले साल मार्च में शुरू होगा 18वां सीजन IPL का 18वां सीजन अगले साल मार्च के आखिरी सप्ताह में शुरू हो सकता है। टू्र्नामेंट के लिए इस बार मेगा ऑक्शन होना है। जिसकी तारीखें और रिटेंशन पॉलिसी का खुलासा अब तक नहीं हो सका है। हालांकि, रिपोर्ट्स में माना जा रहा है कि टीमें 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने के साथ मेगा ऑक्शन में एक प्लेयर के लिए राइट टु मैच कार्ड का इस्तेमाल भी कर सकेंगी। पढ़ें पूरी खबर…