महबूबा मुफ्ती ने हिजबुल्ला चीफ को शहीद बताया:बोलीं- हम लेबनान-फिलीस्तीन के साथ, उनके समर्थन में कल प्रचार नहीं करूंगी

इजराइली हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने को लेकर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने दुख जताया है। उन्होंने X पर पोस्ट में कहा कि लेबनान और गाजा के शरीदों, खासतौर से हसन नसरल्ला के समर्थन में कल का चुनावी दौरा रद्द कर रही हूं। इस गहरे दुख और विद्रोह की घड़ी में हम फिलीस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं। अंजुमन-ए-शरिया के अध्यक्ष बोले- जितना दुख मनाएं, वो कम होगा
जम्मू-कश्मीर अंजुमन-ए-शरीय के अध्यक्ष शियान आगा सैयद हसन मुसावी अल सफावी ने कहा कि हम उनकी (हसन नसरल्लाह) मौत का जितना भी शोक मनाएं, वह कम ही होगा। शांति होनी चाहिए और यही उनका मिशन था। उन पर आतंकवाद में शामिल होने का आरोप लगाया गया ताकि लोग यह न जान सकें कि वे मानवता के लिए क्या कर रहे थे और क्या चाहते थे। वे चाहते थे कि फिलिस्तीन, फिलिस्तीनियों के लिए आजाद हो। मैं पूरी मानवता और इस्लामी लोगों से कहना चाहता हूं कि जिस बात के लिए उन्होंने अपनी जान की कुर्बानी दी है, उससे कुछ अनोखा होने वाला है। इस क्षति का आकलन करना मुश्किल है, लेकिन उनके खून से हजारों नसरल्लाह पैदा होंगे, जो इस मिशन को आगे बढ़ाएंगे और सफलता हासिल करेंगे। हिजबुल्लाह ने की नसरल्ला के मारे जाने की पुष्टि
हिजबुल्लाह ने इजराइली हमले के 20 घंटे बाद चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने की पुष्टि की है। हिजबुल्लाह ने शनिवार शाम 5 बजे कहा कि शुक्रवार रात साढ़े 9 बजे इजराइल के हवाई हमलों में नसरल्लाह की मौत हो गई। इजराइली सेना ने राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर 80 टन बम से हमला किया था। यह इतना भीषण था कि आसपास की 6 बिल्डिंग ध्वस्त हो गईं। बताया जा रहा है कि नसरल्लाह अपनी बेटी के साथ यहीं मौजूद था। हमले में बेटी की मौत की भी खबर है। IDF ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ‘अब दुनिया को नसरल्लाह से डरने की जरूरत नहीं है। वह आतंक नहीं फैला पाएगा।’ पूरी खबर यहां पढ़ें… ये खबरें भी पढ़ें… PM मोदी के बयान पर महबूबा का पलटवार:पीडीपी चीफ बोलीं- अब्दुल्ला खानदान पाकिस्तानी एजेंडा लाता तो जम्मू-कश्मीर पाकिस्तान में होता पीएम नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए पाकिस्तान का हौवा खड़ा कर रही है। हिंदू-मुस्लिम, मुसलमानों की लिंचिंग, मस्जिदों को तोड़ने के बाद अब उन्हें पाकिस्तान याद आ रहा है। महबूबा ने यह भी कहा कि अगर अब्दुल्ला खानदान ने पाकिस्तान के एजेंडे को लागू किया होता तो जम्मू-कश्मीर भारत का नहीं, बल्कि पाकिस्तान का होता, या फिर आजाद होता। पूरी खबर यहां पढ़ें… महबूबा बोलीं- PDP के बिना जम्मू-कश्मीर में कोई सरकार नहीं:राम माधव ने गर्वमेंट बनाने के लिए दो महीने हमारे दरवाजे खटखटाए थे पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अगली सरकार धर्मनिरपेक्ष होगी। हमारी पार्टी के समर्थन के बिना यहां कोई सरकार नहीं बनेगी। पहले फेज के चुनाव में PDP नंबर एक पार्टी के तौर पर उभरी है। महबूबा ने मंगलवार को जम्मू की बाहु विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी वरिंदर सिंह के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि जब नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पाकिस्तान में शामिल होने की बात की थी, तो मुफ्ती मोहम्मद सईद ही थे जिन्होंने कश्मीर में भारतीय झंडे को ऊंचा किया था। पूरी खबर यहां पढ़ें…