भारत ने फास्टेस्ट फिफ्टी और सेंचुरी का रिकॉर्ड बनाया:कानपुर टेस्ट में 3 ओवर में 51 और 10.1 ओवर में 103 रन पूरे किए

भारत ने बांग्लादेश को कानपुर टेस्ट की पहली पारी में 233 रन पर ऑलआउट कर दिया। सोमवार को दूसरे टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश ने 107/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था। जवाब में भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 120 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल क्रीज पर हैं। यशस्वी अपनी फिफ्टी पूरी कर चुके हैं। भारत ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज टेस्ट सेंचुरी पूरी कर ली है। इस कारनामे के लिए भारत ने महज 10.1 ओवर लिए। टीम ने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए गए अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा। उस समय भारत ने 100 रन बनाने के लिए 12.2 ओवर में लिए थे। इससे पहले टीम ने सबसे तेज टेस्ट हाफ सेंचुरी भी पूरी की। ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले के दूसरे और तीसरे दिन बारिश की वजह से खेल रद्द कर दिया गया था। वहीं मुकाबले के पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो सका था। कानपुर से लाइव अपडेट पढ़ें भारत-बांग्लादेश मैच का स्कोरकार्ड दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह। बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद और खालिद अहमद।