EduCare न्यूज:इंडियन एयरफोर्स ने जारी किया AFCAT-2 एग्जाम का रिजल्ट; फाइनल सिलेक्शन के लिए देना होगा इंटरव्यू

इंडियन एयरफोर्स ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT-2) एग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सिलेक्ट हो चुके कैंडिडेट्स को एयर फोर्स सिलेक्शन बोर्ड का इंटरव्यू देना होगा। फाइनल सिलेक्शन के लिए देना होगा दो स्टेज का इंटरव्यू
AFCAT-2 एग्जाम 9 से 11 अगस्त के बीच हुए थे। इस एग्जाम के जरिए इंडियन एयर फोर्स में फ्लाइंग और टेक्निकल ड्यूटी के ग्रुप A ऑफिसर्स के पदों पर भर्ती होनी है। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को दो स्टेज में इंटरव्यू देना होगा। स्टेज 1 में ऑफिसर इंटेलिजेंस रेटिंग टेस्ट और पिक्चर परसेप्शन एंड डिस्कशन टेस्ट होगा। इस स्टेज में क्वालिफाई हो चुके कैंडिडेट्स को सेकेंड स्टेज का इंटरव्यू देना होगा। स्टेज 2 में साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्रुप टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू होगा। रिटन एग्जाम, इंटरव्यू के बेसिस पर बनेगी मेरिट लिस्ट
ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने फ्लाइंग ब्रांच के लिए अप्लाई किया है उन्हें कम्प्यूटराइज्ड पायलट सिलेक्शन सिस्टम टेस्ट देना होगा। इंटरव्यू में शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स को मेडिकल एग्जामिनेशन भी देना होगा। रिटन टेस्ट और AFSB इंटरव्यू के बेसिस पर ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।