हिजबुल्लाह बोला- लेबनान में नहीं घुसी इजराइली सेना:कहा- हमारे लड़ाके दुश्मन से भिड़ने को तैयार; इजराइल ने कहा था- हमने ग्राउंड ऑपरेशन शुरू किया

हिजबुल्लाह ने लेबनान पर इजराइल के ग्राउंड ऑपरेशन की बात नकार दी है। अलजजीरा के मुताबिक, हिजबुल्लाह के मीडिया रिलेशन्स के अधिकारी मुहम्मद अफीफ ने कहा, “यहूदियों ने दावा किया है कि इजराइल ने लेबनान में जमीनी कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन यह झूठ है। अब तक इजराइल की हमारे लड़ाकों के साथ कोई भी सीधी मुठभेड़ नहीं हुई है। दुश्मनों की सेना ने अगर लेबनान में घुसने की कोशिश की तो हमारे लड़ाके उनका सामना करने को तैयार हैं।” दरअसल, इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने मंगलवार को दावा किया था कि उनके सैनिक लेबनान में दाखिल हो गए हैं। IDF ने कहा था कि सोमवार रात दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों को खत्म करने के लिए सीमा से लगे गांवों में लिमिटेड ग्राउंड ऑपरेशन शुरू किया गया। वे सीमा के नजदीकी गांवों को निशाना बना रहे हैं। यहीं से हिजबुल्लाह, इजराइल पर हमला करता है। IDF ने कहा कि इस हमले के लिए उनके सैनिकों ने हाल ही में ट्रेनिंग ली थी। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक, साल 2006 के बाद यह पहली बार है, जब इजराइली सेना लेबनान में घुसी है। तब इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच 33 दिनों तक जंग चली थी। इसमें 1100 से ज्यादा लेबनानी मारे गए थे। वहीं, इजराइल के 165 लोगों की मौत हुई थी। दक्षिणी लेबनान में इजराइल के ग्राउंड ऑपरेशन से जुड़ी तस्वीरें…