लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रेस्ट ऑफ इंडिया (शेष भारत) बनाम मुंबई के बीच ईरानी ट्रॉफी का मैच खेला जा रहा है। पिच और आउट फील्ड में नमी होने के कारण मैच देरी से शुरू हुआ। रेस्ट ऑफ इंडिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बैड लाइट के कारण आज का मैच रोक दिया गया है। पहले दिन 68 ओवर का मैच हुआ। मुंबई ने 4 विकेट के नुकसान पर 237 पर बनाए हैं। अंजिक्य रहाणे 197 बॉल पर 86 रन और सरफराज 88 बॉल पर 54 रन बनाकर नाबाद हैं। आज के दिन पहला सेशन रेस्ट ऑफ इंडिया के नाम रहा। 6 रन पर मुंबई के दो विकेट मुकेश कुमार ने चटकाए। इसके बाद 37 रन पर तीसरा विकेट लिया। रहाणे और श्रेयस ने पारी को संभालते हुए 102 रन की पार्टनरशिप की। पारी के 39.1 ओवर में 139 के स्कोर पर श्रेयस अय्यर यश दयाल की गेंद पर ड्राइव करने के प्रयास में ऋतुराज गायकवाड़ को कैच थमा बैठे। श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद सरफराज और रहाणे ने 98 रन की पार्टनरशिप की। सुबह के समय पिच और आउटफील्ड पर नमी के कारण 45 मिनट की देरी से मैच शुरू हुआ था। मुकेश कुमार ने 14 ओवर में दो मेडन ओवर डाले। 60 रन देकर तीन विकेट लिए। यश दयाल ने 15 ओवर में 46 रन देकर 1 विकेट लिया। इस दौरान एक मेडन ओवर डाला है। मैच की तस्वीरें… दलीप ट्रॉफी के टॉप स्कोरर हैं रेस्ट ऑफ इंडिया टीम में शामिल
दलीप ट्रॉफी के टॉप 5 स्कोरर रेस्ट ऑफ इंडिया टीम के बल्लेबाज हैं। इनसे पार पाना रणजी चैंपियन मुंबई की टीम के लिए आसान नहीं है। शेष भारत टीम ईरानी ट्रॉफी की डिफेंडिंग चैंपियन भी है। पिछले 10 सीजन में टीम 6 बार चैंपियन बन चुकी है। मुंबई ने आखिरी बार ईरानी ट्रॉफी 1997-98 में जीती थी। टीम 26 साल से ईरानी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। रेस्ट ऑफ इंडिया से खेल रहे दलीप ट्रॉफी के इन टॉप स्कोरर पर नजर गेंदबाजी अटैक में भी शेष भारत मजबूत
दलीप ट्रॉफी में मुकेश कुमार ने 3 मैच की छह इनिंग में 15 विकेट लिए। वह दलीप ट्रॉफी के दूसरे नंबर के टॉप गेंदबाज रहे। मानव सुधार ने तीन मैचों के पांच इनिंग में गेंदबाजी कर कुल 10 विकेट लिए। राहुल चाहर ने 2 मैच की चार इनिंग में गेंदबाजी कर 9 विकेट लिए। इसके साथ ही 2 मैच के चार इनिंग में गेंदबाजी कर 9 विकेट लिए थे। वहीं, मुंबई की टीम के लिए मोहम्मद जुनैद खान, रायस्टन डायस, शार्दुल ठाकुर, मुलानी पर बॉलिंग अटैक की जिम्मेदारी होगी। बैटिंग में मुंबई का दारोमदार कप्तान अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, तनुष कोटियान और सरफराज खान पर है। गेंदबाजी और बल्लेबाज के मुफीद पिच
इकाना की पिच गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के लिए मुफीद है। लखनऊ में दो दिन पहले बारिश हुई थी। इससे पिच में नमी मिली है। यह तेज गेंदबाजों की मददगार हो सकती है। टॉस जीतने वाली टीम को लाभ मिलेगा।
दलीप ट्रॉफी के टॉप 5 स्कोरर रेस्ट ऑफ इंडिया टीम के बल्लेबाज हैं। इनसे पार पाना रणजी चैंपियन मुंबई की टीम के लिए आसान नहीं है। शेष भारत टीम ईरानी ट्रॉफी की डिफेंडिंग चैंपियन भी है। पिछले 10 सीजन में टीम 6 बार चैंपियन बन चुकी है। मुंबई ने आखिरी बार ईरानी ट्रॉफी 1997-98 में जीती थी। टीम 26 साल से ईरानी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। रेस्ट ऑफ इंडिया से खेल रहे दलीप ट्रॉफी के इन टॉप स्कोरर पर नजर गेंदबाजी अटैक में भी शेष भारत मजबूत
दलीप ट्रॉफी में मुकेश कुमार ने 3 मैच की छह इनिंग में 15 विकेट लिए। वह दलीप ट्रॉफी के दूसरे नंबर के टॉप गेंदबाज रहे। मानव सुधार ने तीन मैचों के पांच इनिंग में गेंदबाजी कर कुल 10 विकेट लिए। राहुल चाहर ने 2 मैच की चार इनिंग में गेंदबाजी कर 9 विकेट लिए। इसके साथ ही 2 मैच के चार इनिंग में गेंदबाजी कर 9 विकेट लिए थे। वहीं, मुंबई की टीम के लिए मोहम्मद जुनैद खान, रायस्टन डायस, शार्दुल ठाकुर, मुलानी पर बॉलिंग अटैक की जिम्मेदारी होगी। बैटिंग में मुंबई का दारोमदार कप्तान अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, तनुष कोटियान और सरफराज खान पर है। गेंदबाजी और बल्लेबाज के मुफीद पिच
इकाना की पिच गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के लिए मुफीद है। लखनऊ में दो दिन पहले बारिश हुई थी। इससे पिच में नमी मिली है। यह तेज गेंदबाजों की मददगार हो सकती है। टॉस जीतने वाली टीम को लाभ मिलेगा।