बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ी:बोले- बोझ बढ़ रहा था, अब खेल पर ध्यान दूंगा; पूर्व सिलेक्टर ने कप्तान को जिद्दी कहा था

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। बाबर ने 1 अक्टूबर की देर रात सोशल मीडिया X पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी। बाबर ने लिखा कि उनके लिए टीम की कप्तानी करना गर्व की बात थी। लेकिन इससे बोझ बढ़ रहा था। वह पूरी तरह से अपने खेल पर फोकस करना चाहते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसी साल बाबर को दोबारा कप्तान सेलेक्ट किया था। हालांकि उनकी कप्तानी को लेकर कई बार सवाल उठे। पूर्व सिलेक्टर मोहम्मद वसीम ने बाबर आजम को जिद्दी बताया था। पूर्व सिलेक्टर बोले थे- चयनकर्ताओं के सुझाव नहीं मानते थे बाबर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने एक महीने पहले बाबर को लेकर कई दावे किए थे। 46 साल के पूर्व क्रिकेटर ने कहा- ‘बाबर बहुत जिद्दी था और अक्सर चयन समिति द्वारा दिए गए सुझाव का विरोध करता था।’ फिलहाल, बाबर बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में जारी दूसरे टेस्ट में पाकिस्तानी टीम का हिस्सा हैं, हालांकि उनका प्रदर्शन खराब रहा है। वे 2 मैचों की चार पारियों में 64 रन ही बना सके हैं। वसीम ने ये 3 आरोप लगाए थे… सवालों के घेरे में रही बाबर की कप्तानी
टी-20 वर्ल्ड कप-2024 से बाहर होने के बाद बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं। PCB ने 2020 में बाबर आजम को सभी फॉर्मेट का कप्तान बनाया था। बाबर की कप्तानी में टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल और 2022 के फाइनल में पहुंची थी। लेकिन, फिर वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, बोर्ड ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बाबर आजम को वापस से व्हाइट-बॉल क्रिकेट की कप्तानी सौंपी थी, लेकिन टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पाकिस्तान भारत और अमेरिका के खिलाफ मैच हारकर ग्रुप स्टेज राउंड के बाद ही बाहर हो गई थी। वसीम को दिसंबर-2022 में PCB ने हटाया
वसीम को दिसंबर 2022 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुख्य चयनकर्ता पद से हटा दिया था। वे दिसंबर 2020 में चीफ सिलेक्टर बने थे। वर्तमान में वसीम पाकिस्तान महिला टीम के हेड कोच के रूप में कार्यरत हैं।