इजराइली सेना ने कहा कि वे जल्द ही लेबनान के दक्षिणी तटीय इलाके में ऑपरेशन शुरू करेंगे। उन्होंने लेबनान के लोगों को समुद्र तटों से दूर रहने की सलाह दी है। इसके अलावा मछुआरों को भूमध्य सागर में 60 किलोमीटर तक ना जाने की चेतावनी दी गई है। इजराइली सेना ने कहा कि उन्होंने सोमवार को एक घंटे के भीतर साउथ लेबनान में 120 से ज्यादा हिजबुल्लाह ठिकाने को निशाना बनाया। लेबनान की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक इस हमले में कम से कम 10 फायरफाइटर्स (अग्निशामकों) की मौत हो गई। इसके अलावा अभी भी कई लोग मलबे में दबे हुए हैं। इजराइल का दक्षिण लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर उसका ग्राउंड ऑपरेशन जारी है। इस दौरान सोमवार को दो इजराइली सैनिकों की मौत हो गई। लेबनान में अबतक 11 इजराइली सैनिकों की जान जा चुकी है। इजराइली सेना ने कहा कि हिजबुल्लाह ने लेबनान से सोमवार को 190 रॉकेट्स दागे। इसमें कम से कम 9 लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा बुनियादी सेवाओं को नुकसान पहुंचा है। इजराइली सेना ने कहा कि हाईवे और कई घरों पर सीधे हमले किए गए। इजराइल-हिजबुल्लाह संघर्ष से जुड़ी तस्वीरें… सोमवार को फिर एक बार ईरान ने कहा कि अगर इजराइल ने हमला किया तो हम पलटवार करेंगे।