ICSE, ISC बोर्ड के कोर्स में जुड़ेंगे AI और रोबोटिक्‍स:रिपोर्ट कार्ड की जगह मिलेगा होलिस्टिक प्रोग्रेस कार्ड

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन यानी CISCE बोर्ड 11वीं,12वीं के कोर्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और रोबोटिक्स को शामिल करेगा। 2025-26 के सेशन से स्टूडेंट्स को AI और रोबोटिक्स बतौर सब्जेक्ट्स पढ़ाए जाएंगे। CISCE देश में इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जाम (ISCE) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) एग्जाम आयोजित करता है। शुरुआती स्तर पर, इन सब्जेक्ट्स को इंटीग्रेटेड अप्रोच में पेश किया जाएगा, जहां कम्प्यूटर साइंस में AI और कोडिंग भी शामिल होगी। होलिस्टिक प्रोग्रेस कार्ड मिलेगा
2025 के बोर्ड एग्जाम में स्टूडेंट्स को रिपोर्ट कार्ड की जगह होलिस्टिक प्रोग्रेस कार्ड दिया जाएगा। इसमें स्टूडेंट्स के एक्टिविटी मार्क्स भी जोड़े जाएंगे। इसके साथ ही, एबिलिटी मार्क्स भी जोड़े जाएंगे। करिकुल रिवीजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। करिकुलम रिवीजन को NCERT के फ्रेमवर्क के तहत ही पढ़ाया जाएगा। NEP 2020 के तहत हो रहे बदलाव
CISCE नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत कोर्स में बदलाव कर रहा है। इससे देशभर में लगभग 30 लाख स्टूडेंट्स पर असर पड़ेगा। इनमें से एक प्रमुख पहल थ्री-स्टेज-नॉन-रिटेनिंग डिजिटल असेस्मेंट की शुरुआत है, जो एकेडमिक सेशन 2025-26 से शुरू होगा। यह असेस्मेंट पहले की तरह होनहार स्टूडेंट्स की पहचान करने के टूल के रूप में काम करेगा। CISCE के CEO और सेक्रेटरी जोसेफ इमैनुएल ने कहा, ‘ह्यूमैनिटीज, आर्ट्स और STEM सब्जेक्ट्स को एक साथ लाने वाली इस पहल ने बेहतर रिजल्ट दिए हैं। इसमें क्रिएटिविटी, इनोवेशन, क्रिटिकल थिंकिंग और हायर ऑर्डर थिंकिंग कैपिसिटी में ग्रोथ हुई है।’ इमैनुएल ने आगे कहा, ‘CISCE अगले साल से एक स्कूल सुधार योजना भी शुरू करेगा। स्कूल एजुकेशन को बेहतर करने के लिए राज्य सरकारों को आगे आना पड़ेगा। राज्य सरकारें स्कूल स्वेच्छा के साथ मिलकर सरकारी स्कूलों की एजुकेशनल क्वालिटी में सुधार ला सकती हैं।’ ये खबरें भी पढ़ें… हायर एजुकेशन में पढ़ाए जाएंगे इलेक्‍शन और वोटिंग, UGC ने जारी किया सर्कुलर अब हायर एजुकेशन करिकुलम में वोटर एजुकेशन और इलेक्टोरल लिट्रेसी पढ़ाए जाएंगे। इसके लिए UGC यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन ने सभी हायर एजुकेशन इंस्‍टीट्यूट्स के लिए सर्कुलर जारी किया है। पूरी खबर पढ़ें… फर्जी मार्कशीट्स से फॉरेन में एडमिशन: पिता की मौत का बहाना बनाकर पाई स्कॉलरशिप; फिल्‍मी है इस फ्रॉड स्‍टूडेंट की कहानी 30 अप्रैल 2024। पेन्सिलवेनिया, USA की Lehigh University में पढ़ने वाले 19 साल के भारतीय स्‍टूडेंट आर्यन आनंद को US पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। ऐसा क्या हुआ कि USA की इस टॉप यूनिवर्सिटी को अपने इतने खास स्टूडेंट को खुद ही अरेस्ट करवाना पड़ा? आखिर आर्यन ने ऐसा क्या किया था? पूरी खबर पढ़ें…