टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी इंडियन विमेंस टीम:आज ऑस्ट्रेलिया पर जीत जरूरी, नेट रन रेट बेहतर रखना होगा

भारतीय महिला टीम रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से शारजाह के मैदान पर खेला जाएगा। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम का डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की चुनौती से पार पाना जरूरी है। यदि भारतीय टीम शारजाह में होने इस मुकाबले को जीत लेती है, तो विमेंस इन ब्लू की दावेदारी मजबूत हो जाएगी। भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले समझिए पॉइंट्स टेबल का गणित… 1. ऑस्ट्रेलिया : रेस में सबसे आगे, सबसे ज्यादा 6 अंक
ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे ज्यादा 6 अंक लेकर ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है। टीम का नेट रन रेट 2.786 भी शानदार है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सेमीफाइनल की दरवाजे लगभग खुल चुके हैं। टीम को आज भारत के खिलाफ आखिरी मुकाबला खेलना है। 2. भारत: ऑस्ट्रेलिया से जीतना जरूरी, नेट रन रेट न्यूजीलैंड से बेहतर रखना होगा
भारतीय टीम के पास 3 मैचों के बाद 4 अंक हैं। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम ग्रुप की पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। टीम इंडिया को आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलना है। वर्तमान में भारतीय टीम का नेट रन रेट (0.576) न्यूजीलैंड (0.282) से बेहतर है। 3. न्यूजीलैंड : पाकिस्तान को हराना होगा, रन रेट सुधारना जरूरी
न्यूजीलैंड के पास 3 मैचों के बाद 4 अंक हैं और टीम ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल के तीसरे स्थान पर है। टीम नेट रन रेट की वजह से भारत से पिछड़ रही है। ऐसे में न्यूजीलैंड को सोमवार 14 अक्टूबर को पाकिस्तान से आखिरी लीग मुकाबले में अपना नेट रन रेट बेहतर करना होगा। 4. पाकिस्तान: भारत और न्यूजीलैंड के हारने की दुआ करेगी
पाकिस्तान की टीम 2 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। टीम टॉप-4 की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। टीम को 14 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच खेलना होगा। ग्रुप बी: साउथ अफ्रीका सबसे मजबूत, वेस्टइंडी और इंग्लैंड भी दावेदार
ग्रुप बी के पॉइंट्स टेबल की स्थिति भी ग्रुप ए के जैसी ही है। साउथ अफ्रीका की टीम 6 अंक के साथ टॉप पर है। जबकि वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीमें 4-4 अंक के साथ टॉप-4 की रेस में बनी हैं। बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीमें बाहर हो चुकी हैं। आज इंग्लैंड को स्कॉटलैंड से मुकाबला खेलना है। टीम का आखिरी मुकाबला वेस्टइंडीज से होगा। ——————————————————– विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप की यह खबर भी पढ़िए… भारतीय महिला टीम का मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया से विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच खेला जाएगा। भारत को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा। हारने की स्थिति में टीम को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान मैच के नतीजे पर निर्भर रहना होगा। पढ़ें पूरी खबर