बाबा सिद्दीकी की हत्या के केस में नया एंगल सामने आया है। NCP अजित गुट के नेता सिद्दीकी की हत्या में 3 शूटर्स नहीं, बल्कि 10-15 लोगों का एक ग्रुप शामिल था। भास्कर को बाबा सिद्दीकी के करीबी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सिर्फ बाबा सिद्दीकी ही नहीं, उनका बेटा और कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी भी टारगेट था। बाबा सिद्दीकी की हत्या शनिवार को जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर कर दी गई थी। उन्हें Y-सिक्योरिटी मिली थी, लेकिन घटना के वक्त पुलिस की गाड़ी थोड़ी दूरी पर थी। पटाखों की आवाज के बीच 3 शूटर्स ने गोलियां दागीं
भास्कर को एक करीबी ने फोन पर बताया कि बाबा सिद्दीकी बेटे जीशान के दफ्तर से घर जा रहे थे। सड़क पर दशहरे की आतिशबाजी हो रही थी। इसी दौरान 10-15 लड़कों का एक ग्रुप आया और बाबा सिद्दीकी से पूछा कि हमारे साथ दशहरा नहीं मनाएंगे क्या? बाबा सिद्दीकी अक्सर ऐसे आयोजनों में लोगों के बीच चले जाते थे। शनिवार रात भी उन्होंने ऐसा किया। वे लड़कों के कहने पर आतिशबाजी करने लगे। इसके बाद जब वे कार में आगे की सीट पर बैठने लगे, तभी पटाखों की आवाज के बीच 3 शूटर्स ने उन पर फायरिंग कर दी। इस दौरान उनकी सिक्योरिटी वैन थोड़ी दूरी पर थी। बेटा जीशान सिद्दीकी भी निशाने पर था, फोन कॉल के चलते बचा
हमलावर न सिर्फ बाबा सिद्दीकी बल्कि उनके बेटे जीशान सिद्दीकी की भी हत्या करने वाले थे। लेकिन जीशान बाल-बाल बच गए। सूत्रों ने भास्कर को बताया कि बाबा सिद्दीकी और जीशान सिद्दीकी एक साथ घर जाने के लिए ऑफिस से निकले थे। इसी दौरान जीशान को एक फोन आया और वह वापस ऑफिस चले गए।
जीशान ऑफिस में बैठकर फोन पर बात कर रहे थे। अचानक गोली चलने की आवाज आई। बाबा सिद्दीकी की हत्या हो चुकी थी और हमलावर तितर-बितर हो गएथे। सूत्रों ने बताया कि अगर जीशान सिद्दीकी को फोन नहीं आया होता तो उनकी भी हत्या हो सकती थी। बांद्रा में SRA री-डेवलेपमेंट को लेकर जीशान का विवाद चल रहा था
सूत्रों ने भास्कर को बताया कि बेटे जीशान बांद्रा से ही कांग्रेस विधायक हैं। उनका विधानसभा क्षेत्र में SRA री-डेवलपमेंट को लेकर विवाद चल रहा था। इस री-डेवलपमेंट के तहत झुग्गियों को तोड़कर वहां रह रहे लोगों को हटाया जाना था। इसके विरोध में जीशान ने अनशन भी किया था। सूत्रों के मुताबिक, री-डेवलपमेंट के विरोध को लेकर बाबा सिद्दीकी को धमकी भी दी गई थी। सूत्रों ने बताया कि बाबा सिद्दीकी हमेशा से ही सलमान के मददगार रहे हैं। ऐसे में हो सकता है कि लॉरेंस गैंग को बाबा सिद्दीकी और जीशान दोनों के मर्डर की जिम्मेदारी दी गई हो और इस हत्या की जड़ में SRA री-डेवलपमेंट का मुद्दा हो। सलमान के घर की सिक्योरिटी बढ़ाई गई
लॉरेंस गैंग ने 14 अप्रैल को सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की भी जिम्मेदारी ली थी। मुंबई क्राइम ब्रांच ने फायरिंग केस में 25 अप्रैल को अनुज (32) और सुभाष चंदर (37) को पंजाब से हिरासत में लिया था। सोशल मीडिया पोस्ट सामने आने के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। उनके बांद्रा स्थित घर पर पुलिस की एक अतिरिक्त टीम तैनात की गई है। सोशल मीडिया पोस्ट में सलमान के मददगारों को धमकी
जिस सोशल मीडिया पोस्ट में बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली गई। वो घटना के 28 घंटे बाद पोस्ट की गई। इसे शुबू लोनकर ने पोस्ट किया है। इसमें लिखा है, ‘सलमान खान, हम ये जंग चाहते नहीं थे पर तुमने हमारे भाई का नुकसान करवाया। आज जो बाबा सिद्दीकी के शराफत के पुल बांध रहे है, वह एक टाइम में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था। इसके मरने का कारन अनुज थापन और दाऊद को बॉलीवुड, राजनीति, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था। हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा, अपना हिसाब-किताब लगा के रखना। हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे। हम ने पहले वार कभी नहीं किया।’ इनपुट बाय मोहसिन शेख
भास्कर को एक करीबी ने फोन पर बताया कि बाबा सिद्दीकी बेटे जीशान के दफ्तर से घर जा रहे थे। सड़क पर दशहरे की आतिशबाजी हो रही थी। इसी दौरान 10-15 लड़कों का एक ग्रुप आया और बाबा सिद्दीकी से पूछा कि हमारे साथ दशहरा नहीं मनाएंगे क्या? बाबा सिद्दीकी अक्सर ऐसे आयोजनों में लोगों के बीच चले जाते थे। शनिवार रात भी उन्होंने ऐसा किया। वे लड़कों के कहने पर आतिशबाजी करने लगे। इसके बाद जब वे कार में आगे की सीट पर बैठने लगे, तभी पटाखों की आवाज के बीच 3 शूटर्स ने उन पर फायरिंग कर दी। इस दौरान उनकी सिक्योरिटी वैन थोड़ी दूरी पर थी। बेटा जीशान सिद्दीकी भी निशाने पर था, फोन कॉल के चलते बचा
हमलावर न सिर्फ बाबा सिद्दीकी बल्कि उनके बेटे जीशान सिद्दीकी की भी हत्या करने वाले थे। लेकिन जीशान बाल-बाल बच गए। सूत्रों ने भास्कर को बताया कि बाबा सिद्दीकी और जीशान सिद्दीकी एक साथ घर जाने के लिए ऑफिस से निकले थे। इसी दौरान जीशान को एक फोन आया और वह वापस ऑफिस चले गए।
जीशान ऑफिस में बैठकर फोन पर बात कर रहे थे। अचानक गोली चलने की आवाज आई। बाबा सिद्दीकी की हत्या हो चुकी थी और हमलावर तितर-बितर हो गएथे। सूत्रों ने बताया कि अगर जीशान सिद्दीकी को फोन नहीं आया होता तो उनकी भी हत्या हो सकती थी। बांद्रा में SRA री-डेवलेपमेंट को लेकर जीशान का विवाद चल रहा था
सूत्रों ने भास्कर को बताया कि बेटे जीशान बांद्रा से ही कांग्रेस विधायक हैं। उनका विधानसभा क्षेत्र में SRA री-डेवलपमेंट को लेकर विवाद चल रहा था। इस री-डेवलपमेंट के तहत झुग्गियों को तोड़कर वहां रह रहे लोगों को हटाया जाना था। इसके विरोध में जीशान ने अनशन भी किया था। सूत्रों के मुताबिक, री-डेवलपमेंट के विरोध को लेकर बाबा सिद्दीकी को धमकी भी दी गई थी। सूत्रों ने बताया कि बाबा सिद्दीकी हमेशा से ही सलमान के मददगार रहे हैं। ऐसे में हो सकता है कि लॉरेंस गैंग को बाबा सिद्दीकी और जीशान दोनों के मर्डर की जिम्मेदारी दी गई हो और इस हत्या की जड़ में SRA री-डेवलपमेंट का मुद्दा हो। सलमान के घर की सिक्योरिटी बढ़ाई गई
लॉरेंस गैंग ने 14 अप्रैल को सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की भी जिम्मेदारी ली थी। मुंबई क्राइम ब्रांच ने फायरिंग केस में 25 अप्रैल को अनुज (32) और सुभाष चंदर (37) को पंजाब से हिरासत में लिया था। सोशल मीडिया पोस्ट सामने आने के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। उनके बांद्रा स्थित घर पर पुलिस की एक अतिरिक्त टीम तैनात की गई है। सोशल मीडिया पोस्ट में सलमान के मददगारों को धमकी
जिस सोशल मीडिया पोस्ट में बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली गई। वो घटना के 28 घंटे बाद पोस्ट की गई। इसे शुबू लोनकर ने पोस्ट किया है। इसमें लिखा है, ‘सलमान खान, हम ये जंग चाहते नहीं थे पर तुमने हमारे भाई का नुकसान करवाया। आज जो बाबा सिद्दीकी के शराफत के पुल बांध रहे है, वह एक टाइम में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था। इसके मरने का कारन अनुज थापन और दाऊद को बॉलीवुड, राजनीति, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था। हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा, अपना हिसाब-किताब लगा के रखना। हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे। हम ने पहले वार कभी नहीं किया।’ इनपुट बाय मोहसिन शेख