बाबा सिद्दीकी के घर अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे सेलेब्स:फैमिली मेंबर्स के साथ 20 मिनट रुके सलमान, पूजा भट्‌ट और प्रिया दत्त भी नजर आईं

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी (अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाबा सिद्दीकी का पार्थिव शरीर इस वक्त बांद्रा स्थित उनके आवास मकबा हाइट्स पर मौजूद है। अब तक सलमान खान, उनके फैमिली मेंबर्स और कई अन्य सेलेब्स उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे हैं। बाबा सिद्दीकी को रात 8:30 बजे मरीन लाइंस स्टेशन के सामने बड़ा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। सिद्दीकी की हत्या के 28 घंटे बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी ली। लिखा, ‘सलमान खान और दाऊद की मदद करने वालों को छोड़ेंगे नहीं।’ इस पोस्ट में लॉरेंस और अनमोल को हैशटैग किया गया है। पुलिस इस पोस्ट की जांच कर रही है। बाबा सिद्दीकी के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे सेलेब्स से जुड़े अपडेट्स पढ़ें…