विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गईं। टीम 4 में से 2 ही मैच जीत सकी। अब अगर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से हरा दिया, तभी टीम इंडिया सेमीफाइनल खेल पाएगी। रविवार को शारजाह में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 151 रन बनाए। टीम से ताहलिया मैक्ग्रा ने 40 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया 9 विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 47 गेंद पर 54 रन बनाए। बाकी बैटर्स कुछ खास नहीं कर सकीं। ऑस्ट्रेलिया से एनाबेल सदरलैंड और सोफी मोलेनिक्स ने 2-2 विकेट लिए। मैच में टीम इंडिया को अपनी प्लेइंग इलेवन टॉस के बाद अचानक बदलनी पड़ गई। वहीं, राधा यादव ने बेथ मूनी का शानदार कैच पकड़ा। ऐसे ही इस मैच में कई मोमेंट्स देखने को मिले। भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के टॉप मोमेंट्स 1. टॉस के बाद भारत ने बदली प्लेइंग-11
टीम इंडिया को इस मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन टॉस के बाद अचानक बदलनी पड़ गई। स्पिनर राधा यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में जल्दी-जल्दी में प्लेइंग इलेवन में एंट्री दी गई। भारतीय मैनेजमेंट ने यह फैसला स्पिनर आशा शोभना के चोटिल होने के कारण लिया। आशा को टॉस के बाद घुटने में चोट लग गई। वे मैच शुरू होने से पहले वार्म-अप सेशन के दौरान चोटिल हो गईं। उन्हें वार्मअप सेशन के बीच में लंगड़ाते हुए देखा गया। उन्हें तुरंत मेडिकल स्टॉफ के साथ मैदान से बाहर जाते देखा गया। BCCI ने एक बयान में कहा, आशा सोभना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। उन्हें टॉस के समय वार्म-अप के दौरान घुटने में चोट लग गई। ICC मैच रेफरी ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान (ताहलिया मैक्ग्रा) से अनुरोध किया, जिन्होंने भारत की प्लेइंग इलेवन में रिप्लेसमेंट को मंजूरी दे दी। BCCI की मेडिकल टीम आशा की कंडीशन पर नजर रख रही है। 2. राधा यादव ने पकड़ा बेहतरीन डाइविंग कैच
इस मैच में राधा यादव की ओर से फिर शानदार फील्डिंग देखने को मिली। पहली पारी के तीसरे ओवर की चौथी बॉल रेणुका सिंह ने लेंथ पर एंगल किया। बेथ मूनी ने बैकवर्ड पॉइंट की तरफ शॉट खेला। राधा थोड़ी दूर थीं, उन्होंने डाइव लगाई और टर्फ से कुछ इंच ऊपर गेंद को पकड़ लिया। यह शानदार कैच था। राधा को थोड़े देर के लिए यकीन ही नहीं हो रहा था कि उन्होंने कैच पकड़ लिया है। 3. रेणुका ने 2 गेंद पर 2 विकेट लिए, मूनी को कैच, वेयरहम को LBW कराया
ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरा ओवर काफी खराब रहा। टीम ने इस ओवर में दो विकेट खोए। रेणुका सिंह ने ओवर की चौथी बॉल पर बेथ मूनी (2) और पांचवीं बॉल पर जॉर्जिया वेयरहम (0) को आउट किया। मूनी को राधा यादव को हाथों कैच कराया और जॉर्जिया LBW किया। 4. जीवनदान के बाद भी आउट हुईं मैक्ग्रा
12वें ओवर की तीसरी बॉल पर ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी ताहलिया मैक्ग्रा को जीवनदान मिला। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कवर्स पोजिशन पर उनका आसान कैच छोड़ दिया। राधा यादव ने फिर 5वीं गेंद पर मैक्ग्रा को स्टंपिंग कराकर पवेलियन भेज दिया। मैक्ग्रा ने 26 बॉल पर 4 चौकों की मदद से 32 रन बनाए। 5. अंपायरिंग एरर के कारण नॉटआउट रहीं लीचफील्ड
16वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया की बैटर फीब लीचफील्ड अंपायरिंग एरर के कारण आउट होने से बच गईं। ओवर की दूसरी बॉल दीप्ति शर्मा ने गुड लेंथ पर फेंकी, लेफ्ट हैंडर लीचफील्ड ने रिवर्स स्वीप खेला। बॉल उनके पैड्स पर लगी, भारत ने अपील की और अंपायर ने LBW का फैसला सुना दिया। लीचफील्ड ने रिव्यू लिया, रिप्ले में दिखा कि बॉल लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थीं। हालांकि, लीचफील्ड रिवर्स स्वीप खेलकर राइट हैंडर हुई थीं, इसलिए पिचिंग आउटसाइड लेग नहीं दी जा सकती थी। अंपायर ने इसके बावजूद बॉल की पिचिंग आउटसाइड लेग मानी और लीचफील्ड नॉटआउट रह गईं।
टीम इंडिया को इस मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन टॉस के बाद अचानक बदलनी पड़ गई। स्पिनर राधा यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में जल्दी-जल्दी में प्लेइंग इलेवन में एंट्री दी गई। भारतीय मैनेजमेंट ने यह फैसला स्पिनर आशा शोभना के चोटिल होने के कारण लिया। आशा को टॉस के बाद घुटने में चोट लग गई। वे मैच शुरू होने से पहले वार्म-अप सेशन के दौरान चोटिल हो गईं। उन्हें वार्मअप सेशन के बीच में लंगड़ाते हुए देखा गया। उन्हें तुरंत मेडिकल स्टॉफ के साथ मैदान से बाहर जाते देखा गया। BCCI ने एक बयान में कहा, आशा सोभना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। उन्हें टॉस के समय वार्म-अप के दौरान घुटने में चोट लग गई। ICC मैच रेफरी ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान (ताहलिया मैक्ग्रा) से अनुरोध किया, जिन्होंने भारत की प्लेइंग इलेवन में रिप्लेसमेंट को मंजूरी दे दी। BCCI की मेडिकल टीम आशा की कंडीशन पर नजर रख रही है। 2. राधा यादव ने पकड़ा बेहतरीन डाइविंग कैच
इस मैच में राधा यादव की ओर से फिर शानदार फील्डिंग देखने को मिली। पहली पारी के तीसरे ओवर की चौथी बॉल रेणुका सिंह ने लेंथ पर एंगल किया। बेथ मूनी ने बैकवर्ड पॉइंट की तरफ शॉट खेला। राधा थोड़ी दूर थीं, उन्होंने डाइव लगाई और टर्फ से कुछ इंच ऊपर गेंद को पकड़ लिया। यह शानदार कैच था। राधा को थोड़े देर के लिए यकीन ही नहीं हो रहा था कि उन्होंने कैच पकड़ लिया है। 3. रेणुका ने 2 गेंद पर 2 विकेट लिए, मूनी को कैच, वेयरहम को LBW कराया
ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरा ओवर काफी खराब रहा। टीम ने इस ओवर में दो विकेट खोए। रेणुका सिंह ने ओवर की चौथी बॉल पर बेथ मूनी (2) और पांचवीं बॉल पर जॉर्जिया वेयरहम (0) को आउट किया। मूनी को राधा यादव को हाथों कैच कराया और जॉर्जिया LBW किया। 4. जीवनदान के बाद भी आउट हुईं मैक्ग्रा
12वें ओवर की तीसरी बॉल पर ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी ताहलिया मैक्ग्रा को जीवनदान मिला। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कवर्स पोजिशन पर उनका आसान कैच छोड़ दिया। राधा यादव ने फिर 5वीं गेंद पर मैक्ग्रा को स्टंपिंग कराकर पवेलियन भेज दिया। मैक्ग्रा ने 26 बॉल पर 4 चौकों की मदद से 32 रन बनाए। 5. अंपायरिंग एरर के कारण नॉटआउट रहीं लीचफील्ड
16वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया की बैटर फीब लीचफील्ड अंपायरिंग एरर के कारण आउट होने से बच गईं। ओवर की दूसरी बॉल दीप्ति शर्मा ने गुड लेंथ पर फेंकी, लेफ्ट हैंडर लीचफील्ड ने रिवर्स स्वीप खेला। बॉल उनके पैड्स पर लगी, भारत ने अपील की और अंपायर ने LBW का फैसला सुना दिया। लीचफील्ड ने रिव्यू लिया, रिप्ले में दिखा कि बॉल लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थीं। हालांकि, लीचफील्ड रिवर्स स्वीप खेलकर राइट हैंडर हुई थीं, इसलिए पिचिंग आउटसाइड लेग नहीं दी जा सकती थी। अंपायर ने इसके बावजूद बॉल की पिचिंग आउटसाइड लेग मानी और लीचफील्ड नॉटआउट रह गईं।