मलयालम एक्टर जयसूर्या से केरल पुलिस ने मंगलवार को पूछताछ की। उन्होंने खुद पर लगे सभी सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोपों को इनकार कर दिया। उन्होंने खुद को जिंदा शहीद बताया। पूछताछ के दौरान जयसूर्या ने कहा- मैं आरोपों से पूरी तरह इनकार करता हूं। यह मनगढ़ंत मामला है। मुझे अग्रिम जमानत की भी जरूरत नहीं है। उन्होंने आगे कहा- यह चिंताजनक है कि लोग किसी के खिलाफ इस तरह के झूठे आरोप लगा रहे हैं। कम से कम मेरे पास अपना पक्ष रखने के लिए एक मंच है। कई लोग ऐसा नहीं करते। यह कई परिवारों में अशांति पैदा कर सकता है। जयसूर्या बोले- खुद को बचाने के लिए केस लड़ूंगा मातृभूमि की रिपोर्ट में एक्टर के हवाले से लिखा गया- मैं दो झूठे आरोपों का सामना कर रहा हूं। एक महिला कई जगहों पर यह कहकर बात कर रही है कि यह मैं हूं। लेकिन बाद में उसने कई मौकों पर इससे इनकार किया है। मैं कानूनी तौर पर तब तक केस लड़ूंगा जब तक मेरे खिलाफ आरोप झूठे साबित नहीं हो जाते। केरल पुलिस ने जयसूर्या के खिलाफ यह दूसरा यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया था। उन पर एक महिला को-एक्टर ने 2012-13 के दौरान केरल के थोडुपुझा के पास एक फिल्म सेट पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। शिकायत के बाद, केरल सरकार ने दावों की जांच के लिए सात सदस्य की एक टीम का गठन भी किया था। जयसूर्या के खिलाफ 354, 354सी के तहत शिकायत दर्ज की गई है। हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद कई एक्ट्रेसेस ने एक्टर्स पर लगाए संगीन आरोप मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में पिछले कई सालों से महिला कलाकारों के साथ यौन शोषण के आरोप लग रहे थे। इसकी जांच के लिए 2019 में रिटायर्ड जस्टिस हेमा की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था। 4 साल बाद 19 अगस्त को हेमा कमेटी ने केरल सरकार को 233 पन्नों की एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें कई बड़े कलाकारों द्वारा शोषण किए जाने की बात सामने आई। जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस लगातार कई बड़े एक्टर्स और फिल्ममेकर्स पर आरोप लगा रही हैं।