जरूरत की खबर- इस फेस्टिव सीजन खरीदनी है नई गाड़ी:8 बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी धोखाधड़ी, कार के ये सेफ्टी फीचर्स जरूर देखें

कई लोग नया वाहन खरीदने के लिए दिवाली को शुभ अवसर मानते हैं। इस समय ऑटोमोबाइल कंपनियां और डीलरशिप्स कार पर बंपर डिस्काउंट के ऑफर लाती हैं। अगर आप इस फेस्टिव सीजन में नई कार खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो यह शानदार मौका है। बाजार में इलेक्ट्रिक, CNG, पेट्रोल और डीजल सभी तरह के पावरट्रेन वाले वाहन मौजूद हैं, जिन्हें आप अपनी जरूरत के मुताबिक खरीद सकते हैं। मध्यम वर्ग के लिए नई कार खरीदना एक उपलब्धि की तरह है। एक बार कार खरीदने के बाद लोग सालों तक उसे बदलने के बारे में नहीं सोचते हैं। इसलिए कार खरीदते समय कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है, जिससे भविष्य में पछताना न पड़े। इसलिए आज जरूरत की खबर में बात करेंगे कि इस फेस्टिव सीजन में कार खरीदते समय क्या सावधानियां बरतें? साथ ही जानेंगे कि- एक्सपर्ट: टूटू धवन, ऑटो एक्सपर्ट (नई दिल्ली) सवाल- फेस्टिव सेल के दौरान कार बेचते समय डीलर किस तरह की धोखाधड़ी कर सकते हैं? जवाब- दिवाली के त्योहार पर नई कार की मांग सबसे ज्यादा होती है। ऐसे में ऑटोमोबाइल डीलर्स ज्यादा-से-ज्यादा स्टॉक को खत्म करना चाहते हैं। लोगों को लुभाने के लिए फेस्टिव सीजन पर बंपर छूट और कैशबैक के ऑफर देते हैं। हालांकि, कुछ डीलर्स अपने ग्राहकों के साथ धोखा भी कर सकते हैं। फेस्टिव सीजन के ऑफर्स की आड़ में ग्राहकों को डिफेक्टिव कार बेच सकते हैं, जिसे ठीक कराने के लिए ग्राहकों को शोरूम के चक्कर काटने पड़ते हैं। नीचे दिए ग्राफिक से समझिए कि फेस्टिव सीजन के समय डीलर्स किस तरह का धोखा कर सकते हैं। सवाल- नई कार खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? जवाब- ऑटो एक्सपर्ट टूटू धवन बताते हैं कि आज के दौर में कार खरीदना एक महंगा निवेश है। इसलिए हर कोई ऐसी कार खरीदना चाहता है, जिसका माइलेज अच्छा हो, फीचर्स लेटेस्ट हों, मेन्टेनेंस भी कम रहे और कीमत उसके बजट में हो। इन सभी चीजों के लिए कार खरीदने से पहले प्री-प्लानिंग करना बहुत जरूरी है। बाजार में कार के सैकड़ों विकल्प मौजूद हैं, ऐसे में कई बार निर्णय लेना बेहद मुश्किल हो जाता है। इसलिए कार खरीदने से पहले नीचे ग्राफिक में दी गई इन बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए ग्राफिक में दिए कुछ पॉइंट्स को विस्तार से समझते हैं। तय बजट का ध्यान रखें एक नॉर्मल फैमिली कार की कीमत 3 से 4 लाख रूपए से शुरू हो जाती है। इसलिए कार खरीदने से पहले अपना बजट तय करें कि आप कितना खर्च कर सकते हैं। ध्यान रखें कि वाहन की एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ उसकी शुरुआती कीमत होती है। इसके बाद RTO, इंश्योरेंस, रोड टैक्स, लॉजिस्टिक चार्ज, नंबर प्लेट चार्ज जैसे खर्च भी होते हैं। इससे कार की ऑन रोड कीमत में काफी वृद्धि हो सकती है। अपनी जरूरत को समझें कार खरीदने से पहले यह तय करें कि आपकी जरूरत क्या है। उदाहरण के लिए अगर आपकी फैमिली में 6 से 7 लोग हैं तो आपके लिए SUV जैसी बड़ी कार खरीदना बेस्ट है। वहीं अगर छोटी फैमिली है तो उसके हिसाब से कोई छोटी कार खरीद सकते हैं। हमेशा ध्यान रखें कि कार जितनी बड़ी होगी, उसके मेन्टेनेंस का खर्चा उतना ही ज्यादा होगा। इसलिए ऑफर और छूट के चक्कर में न पड़कर सिर्फ अपनी जरूरत को प्राथमिकता दें। इंश्योरेंस पॉलिसी को पढ़ें कंपनियां कार खरीदते समय कई तरह के एड ऑन इंश्योरेंस ऑफर देती हैं। ये एड ऑन ऑफर्स सिर्फ आपके प्रीमियम खर्चे को बढ़ाते हैं। इसलिए अपनी जरूरत के हिसाब से ही इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदें। इसके अलावा इंश्योरेंस पॉलिसी में क्या-क्या कवर किया गया है, इसे ध्यान से पढ़ें और अपने डीलर से विस्तार से समझें। EMI पर कार लेते समय बजट का रखें ख्याल अगर आप EMI पर कार लेना चाहते हैं तो सबसे पहले फाइनेंशियल एग्रीमेंट के नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़ें। डाउन पेमेंट, मंथली EMI, इंटरेस्ट रेट समेत लोन के समय के बारे में अच्छे से समझें। एक्सपर्ट बताते हैं कि कार की EMI आपकी मंथली इनकम की 10% से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उदाहरण के लिए अगर आपकी मंथली कमाई 2 लाख रुपए है तो EMI 20 हजार रुपए के आसपास होनी चाहिए। इसके अलावा कोशिश करें कि कार का लोन 4 साल से ज्यादा का न हो। सवाल- कार खरीदने से पहले किस तरह के सेफ्टी फीचर्स का ध्यान रखना चाहिए? जवाब- ऑटो एक्सपर्ट टूटू धवन बताते हैं कि नई कार खरीदते समय ज्यादातर लोग डिजाइन, मॉडल, लुक और पावरट्रेन जैसी चीजों पर ध्यान देते हैं। जबकि कार में कौन-कौन से सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं, यह देखना सबसे ज्यादा जरूरी है। किसी दुर्घटना की स्थिति में गाड़ी के सेफ्टी फीचर्स ही हमारी सुरक्षा करते हैं। अगर आप इस दिवाली एक नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अपने डीलर से कार के इन सेफ्टी फीचर्स के बारे में जरूर पूछें। ………………………… ये खबरें भी पढ़िए 1. जरूरत की खबर- पहली बार ले रहे कार इंश्योरेंस पॉलिसी:खरीदते हुए चेक करें 5 चीजें मोटर वाहन एक्ट, 1988 के अनुसार, हर कार मालिक के पास अपनी कार का इंश्योरेंस होना चाहिए। इंश्योरेंस के बिना कार चलाना गैरकानूनी है। देश में कई विश्वसनीय इश्योरेंस कंपनियां हैं, जो काफी आकर्षक फीचर्स वाली पॉलिसी ऑफर करती हैं। इन सभी की पॉलिसी में अंतर होता है।
ऐसे में लोगों को बीमा पॉलिसी चुनने में कई तरह की परेशानियां होती हैं। पूरी खबर पढ़िए…
2. जरूरत की खबर- इस त्योहार बदलना चाहते हैं पुरानी कार:ऐसे बढ़ाएं रीसेल वैल्यू त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है। धनतेरस और दीपावली जैसे त्योहारों के समय कार कंपनियां नई गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट देती हैं। ऐसे में लोग अपनी पुरानी कार बेचकर नई कार खरीदना चाहते हैं। हालांकि पुरानी कार बेचना उतना आसान नहीं है।इसके लिए कुछ बातों का ख्याल रखने, कुछ सावधानियां बरतनें और पूरी तैयारी के साथ सेकेंड हैंड कार के मार्केट में उतरने की जरूरत है। पूरी खबर पढ़िए…