करवा चौथ स्पेशल- करवा चौथ पर ट्राई करें नया हेयरस्टाइल:हेयर स्टाइलिस्ट के बताए ये 11 तरीके आपकी ब्यूटी में लगाएंगे चार-चांद

करवा चौथ का दिन हर महिला के लिए खास होता है। इस दिन की खास तैयारियों में हेयरस्टाइल एक अहम हिस्सा होता है। चाहे आप साड़ी पहन रही हों या लहंगा, आपके हेयरस्टाइल से ही आपका लुक कंप्लीट होता है। इस करवा चौथ पर आपके ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगाने के लिए हम लाए हैं कुछ बेहतरीन हेयरस्टाइल्स, जो आपके ड्रेसिंग सेंस को और भी शानदार बना देंगे। तो चलिए, आज बात करते हैं कुछ ट्रेंडी, मॉर्डन स्टाइलिश हेयरलुक्स की। एक्सपर्ट– स्वाति भालेराव, प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट, भोपाल ट्रेडिशनल बन करवा चौथ पर अगर आप पूरी तरह ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो ट्रेडिशनल बन आपके लिए सबसे परफेक्ट ऑप्शन है। इसे गजरा, मोगरे के फूलों या हेयर एक्सेसरीज के साथ सजाएं। ये हेयरस्टाइल न सिर्फ आपको एक रॉयल फील देगा, बल्कि आपके एथनिक आउटफिट के साथ बखूबी मैच करेगा। साइड ब्रेडेड बन अगर आप ट्रेडिशनल लुक के साथ थोड़ा माॉर्डन ट्विस्ट भी अपनाना चाहती हैं, तो साइड ब्रेडेड बन आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। ट्रेडिशनल वियर के साथ साइड ब्रेडेड बन आपके चेहरे को अलग लुक देगा। साइड ब्रेडेड बन को आप फूलों और बीड्स से सजा सकती हैं। इससे आपकी हेयरस्टाइल और अधिक खूबसूरत दिखेगी। लूज ब्रेड क्राउन लूज ब्रेड क्राउन हेयरस्टाइल आपके करवा चौथ लुक को अधिक एलिगेंट बना सकता है। यह हेयरस्टाइल आपके सिर के चारों तरफ क्राउन की तरह लिपटी होगी। साड़ी या लहंगे के साथ यह हेयरस्टाइल आपको एक एथनिक और स्टाइलिश लुक देगा। बन विथ जूड़ा पिन जूड़ा पिन के साथ एक हाई या लो बन बनाएं। जूड़ा पिन का ट्रेंड हमेशा से ही चलन में रहता है। यह सदाबहार लुक आपके हेयरस्टाइल को और भी खूबसूरत बना देता है। इसे मैचिंग ज्वेलरी और गजरे के साथ पेयर करने पर यह आपको करवा चौथ का कंप्लीट लुक देगा। हॉफ एंड हॉफ करवा चौथ की ट्रेडिशनल और एथनिक ड्रेसिंग पर यह हेयरस्टाइल खूब जंचती हैं। इसमें आधे बाल ऊपर और आधे नीचे होते हैं, जिसकी वजह से यह आकर्षक लगता है। सबसे खास बात यह है कि यह सभी तरह के बालों पर जंचता है। चाहे आपके बाल घुंघराले हों या स्ट्रेट, लंबे हों या छोटे। आप इन बालों को हल्का सा फ्रिजी लुक देकर सजाएंगी, तो यह आपके स्टाइल में चार चांद लगा देगा। फूलों के साथ लॉन्ग पोनीटेल इंडियन ट्रेडिशनल पहनावे के साथ लंबी चोटी बेहद खूबसूरत लुक देती है। इस वजह से लॉन्ग पोनीटेल भारतीय महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। यह लुक आपके चेहरे को एक नाजुक और एलिगेंट टच देता है, जो आपकी खूबसूरती को और भी निखारता है। इसे आप पसंदीदा फूलों के साथ सजा सकती हैं। यह कैरी करने में भी काफी आसान होता है। ब्रेडेड ओपन बन अगर आप ओपन हेयर को फ्री रखना पसंद करती हैं तो इसमें थोड़ा स्टाइल जोड़ते हुए ब्रेडेड ओपन हेयर ट्राई करें। साइड से छोटी ब्रेड बनाकर उसे ओपन वेव्स के साथ छोड़ दें। यह हेयरस्टाइल आपको सॉफ्ट और एलिगेंट लुक देगा, जो आपकी साड़ी या लहंगे के साथ पूरी तरह फिट बैठेगा। फिशटेल ब्रेड फिशटेल ब्रेड एक स्टाइलिश और ग्रेसफुल हेयरस्टाइल है, जिसे आप करवा चौथ के दिन ट्राई कर सकती हैं। इसे हाइलाइट्स या छोटे फूलों से सजाने पर यह और अधिक खूबसूरत लगता है। यह हेयरस्टाइल आपके एथनिक लुक को और भी खास बना देगा और एक बार इस पर नजर जाने के बाद आपके जीवन साथी इसे दोबारा जरुर देखना चाहेंगे। वाटरफॉल ब्रेडेड हेयरस्टाइल वॉटरफाल ब्रेडेड हेयरस्टाइल में बालों की लटें खुलकर किसी झरने की गिरती हैं। इस हेयरस्टाइल में एक खूबसूरत ब्रेड बनाई जाती है। ये हेयरस्टाइल करवा चौथ पर आपके ट्रेडिशनल और एथनिक आउटफिट के साथ खूब जंचेगी। यह स्टाइल ट्रेडिशनल आउटफिट्स पर लहराते बालों के साथ बेहतरीन मेल खाती है और उसे एक आकर्षक लुक देती है। मिनिमलिस्ट ट्रेंडी नॉट करवा चौथ पर ट्रेंडी नॉट बनाने के लिए दो-स्ट्रैंड ब्रेड बुनें। इसे क्लिप्स या पिन्स की सहायता से बनाया जा सकता है। करवा चौथ के खास मौके पर आप इसे अतिरिक्त हेयर एक्सेसरीज जैसे फूल वगैरह के साथ और भी खूबसूरत बना सकती हैं। यह हेयरस्टाइल आपके करवा चौथ के आउटफिट के साथ बेहतरीन मेल खाएगा और आपको एक क्लासी और स्टाइलिश लुक देगा। फ्लोरल फिशटेल पोनी अगर आप करवा चौथ पर सेमी-कैजुअल या कैजुअल ड्रेस या वेस्टर्न वियर ट्राय करना चाहती हैं तो आप इसके साथ स्लीक फ्लोरल फिशटेल पोनी हेयरस्टाइल अपना सकती हैं। इसमें फिशटेल को चेहरे के चारों ओर लटों और एक तरफ फूलों से सजाकर शानदार लुक दे सकती हैं। आप चाहें, तो इसमें कुछ यूनीक एक्सेसरीज जोड़ सकती हैं। यह स्टाइल इसे खूबसूरत बनाने के साथ बोहेमियन वाइब भी प्रदान करता है।