रिलेशनशिप- इस करवा चौथ हैं अपनी पत्नी से दूर:लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में ऐसे सेलिब्रेट करें करवा चौथ, पत्नी को इन 7 तरीकों से दें

करवा चौथ व्रत पति-पत्नी के अटूट प्रेम का प्रतीक है। सुहागन महिलाएं साल भर इस पर्व का बेसब्री से इंतजार करती हैं। यह एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है, जो कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। इस बार ये पर्व 20 अक्टूबर, 2024 को है। इस व्रत में महिलाएं पूरे दिन अन्न और जल की एक बूंद भी ग्रहण नहीं करती हैं। शाम काे छलनी से चांद और अपने पति का दीदार करने के बाद वे अपना व्रत खोलती हैं। निश्चित ही पति-पत्नी के लिए यह एक बहुत ही खूबसूरत एहसास होता है। लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि पति-पत्नी काम के सिलसिले में या किसी अन्य कारण से करवा चौथ पर एक-दूसरे से दूर होते हैं। यह पल दोनों के लिए काफी इमोशनल हो जाता है। हालांकि पति-पत्नी दूर रहकर भी इस त्योहार को एक-दूसरे के लिए खास बना सकते हैं। तो आज रिलेशनशिप कॉलम में हम लॉन्ग डिस्टेंस करवा चाैथ व्रत के बारे में बात करेंगे। साथ ही रिलेशनशिप काउंसलर से जानेंगे कि दूर रह रहे कपल्स करवा चौथ पर एक-दूसरे को कैसे स्पेशल फील करवा सकते हैं। करवा चौथ पर पत्नी से दूर रहकर भी दे सकते हैं ये 7 सरप्राइज करवा चौथ सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि यह पति-पत्नी के प्यार और विश्वास का प्रतीक है। इस दिन महिलाएं दिनभर घर के कामों के साथ व्रत भी रखती हैं। पत्नियों के इस समर्पण भाव के लिए पतियों को भी उन्हें सपोर्ट करना चाहिए और उन्हें स्पेशल फील करवाना चाहिए। अगर पति अपनी पत्नी से किसी कारण से दूर हैं तो वे थोड़ा एक्स्ट्रा एफर्ट्स लगाकर कुछ बेहतर प्लान कर सकते हैं। नीचे ग्राफिक में दिए कुछ तरीकों से आप अपनी पत्नी को स्पेशल फील करवा सकते हैं- करवा चौथ के दिन पति इन बातों का ख्याल जरूर रखें जिस तरह महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं, उसी तरह पतियों की भी कुछ जिम्मेदारियां बनती हैं। जैसे पत्नी के व्रत के दिन पति खुद को फ्री रखें और अपनी पत्नी से बात करने के लिए समय निकालें। इस दिन महिलाओं के लिए पूजा के साथ-साथ घर के कई और काम करना मुश्किल होता है। ऐसे में आप उन्हें मोरल सपोर्ट दे सकते हैं। इस दिन कोशिश करें कि एक-दूसरे से लगातार मैसेज या कॉल पर टच में रहें और उनके हालचाल लेते रहें। अगर पत्नी पहली बार करवा चौथ व्रत है तो पति इन बातों का रखें ख्याल अगर आपकी पत्नी शादी के बाद पहली बार करवा चौथ का व्रत रखने जा रही है तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए। व्रत वाले दिन आप पत्नी को स्पेशल फील कराना न भूलें। उस दिन आपकी पत्नी को थकान न हो, इसके लिए करवा चौथ की तैयारियाें में पहले से ही उनकी मदद करें। दरअसल जितने काम एडवांस में निपट जाएंगे, व्रत वाले दिन पत्नी को उतने ही कम काम करने पड़ेंगे। करवा चाैथ से पहले ही शुरू कर दें तैयारियां पूरे दिन का निर्जला व्रत, ऊपर से इतने सारे कामों का बोझ और जिम्मेदारियां, ऐसे में व्रत के दौरान सिरदर्द, तबीयत खराब होने जैसी स्थितियां भी हो सकती हैं। ऐसे में महिलाएं कुछ तैयारियां एडवांस में कर सकती हैं, जिससे वे उस दिन के छोटे-मोटे कामों के झंझट से फ्री हो सकें। पत्नी को दे सकते हैं सरप्राइज आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का जमाना है। ग्रॉसरी आइटम्स, मेकअप किट और कपड़ों से लेकर ज्वेलरी तक सबकुछ ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर उपलब्ध है। ऐसे में आप करवा चाैथ के दिन अपनी पत्नी के लिए उनकी पसंदीदा चीजों को ऑर्डर कर सकते हैं। ये आपकी पत्नी के लिए एक बेहतरीन सरप्राइज होगा। इस तरीके से आप उन्हें करवा चौथ के दिन स्पेशल फील करा सकते हैं। निश्चित ही ये सरप्राइज उनकी खुशी को कई गुना बढ़ा सकता है। पत्नी के डिनर के लिए फेवरेट फूड ऑर्डर करें करवा चौथ के दिन आप दूर रहकर भी अपनी पत्नी के लिए उनका फेवरेट फूड ऑर्डर कर सकते हैं। ये एक्टिविटी आपके रिश्ते को और मजबूत करेगी। दिन भर आपके लिए व्रत रहने वाली पत्नी को इससे वाकई स्पेशल फील होगा।