हिजबुल्लाह ने शनिवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर ड्रोन हमला किया। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक इजराइल के प्रधानमंत्री ऑफिस ने भी इसकी पुष्टि की है। PMO ने कहा कि जब हमला हुआ तब PM नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा घर पर नहीं थे। फिलहाल इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने कहा कि शनिवार को लेबनान से इजराइल पर 3 ड्रोन दागे गए। इनमें से एक कैसरिया शहर में एक इमारत पर गिरा। कैसरिया इजराइली PM नेतन्याहू का पैतृक घर है। IDF के मुताबिक बाकी 2 ड्रोन खुले इलाके में गिरे। इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है। IDF ने कहा कि वे ड्रोन के घुसपैठ की जांच कर रहे हैं। खबर लगातार अपडेट की जा रही है…