भास्कर अपडेट्स:भाजपा और कांग्रेस ने असम उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की

कांग्रेस ने रविवार शाम असम की 5 विधानसभा सीटों धोलाई, सिदली, बोंगाईगांव और समागुरी पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की। इन सीटों के अलावा बेहाली विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव है। ये सभी सीटों के विधायक लोकसभा चुनाव जीते हैं। इसके कारण ये सीटें खाली हुई हैं। कांग्रेस ने समागुरी से कांग्रेस नेता रकीबुल हुसैन के बेटे तंजील को उम्मीदवार बनाया है। रकीबुल पहले यहीं से विधायक थे। धोलाई से ध्रुबज्योति पुरकायस्थ, सिदली से संजीब वारले और बोंगाईगांव से ब्रजेंजीत सिन्हा को टिकट दिया गैय़ कांग्रेस ने बेहाली सीट I.N.D.I.A ब्लॉक के लिए छोड़ी है, यहां से CPI (ML) के बिबेक दास को उम्मीदवार बनाया गया है। भाजपा ने शनिवार को उपचुनाव के लिए अपने तीन उम्मीदवारों के नाम जारी किए – निहार रंजन दास (धोलाई), दिगंत घाटवार (बेहाली) और दिप्लू रंजन सरमा (समागुरी) से चुनाव लड़ेंगे। बोंगाईगांव और सिदली में भाजपा के सहयोगी AGP और UPPL के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। इन सभी सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को रिजल्ट आएगा। आज की अन्य प्रमुख खबरें… दिल्ली के जहांगीरपुरी में दो गुटों में गोलीबारी, एक की मौत दिल्ली के जहांगीरपुरी में रविवार को दो गुटों के बीच फायरिंग हुई। इस घटना में एक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर दो आरोपी नरेंद्र और सूरज को हिरासत में ले लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। महाराष्ट्र के लातूर में मजदूर की हत्या, शराब के लिए 500 रुपए देने से इनकार किया था महाराष्ट्र के लातूर में मजदूर की हत्या की गई। उसने शराब के लिए 500 रुपए देने से इनकार किया था। पुलिस के मुताबिक, घटना आजाद चौक पर हुई। मजदूर अयूब शेख पर साजिद, असलम और एवेज गादेश्वर ने हमला किया था। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। जम्मू-कश्मीर के नवनिर्वाचित विधायक कल शपथ लेंगे, दोपहर 2 बजे होगा समारोह जम्मू-कश्मीर के नवनिर्वाचित विधायक कल (21 अक्टूबर) को श्रीनगर में शपथ लेंगे। समारोह दोपहर 2 बजे होगा। प्रोटेम स्पीकर मुबारक गुल सभी विधायकों को शपथ दिलाएंगे। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 19 अक्टूबर को उन्हें प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया था। पिछले महीन तीन फेज में विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसके नतीजे 8 अक्टूबर को आए थे। किश्तवाड़ से भाजपा विधायक शगुन परिहार 29 साल की उम्र में सबसे युवा विधायक हैं। जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता और चरार-ए-शरीफ से विधायक अब्दुल रहीम राठेर 80 साल की उम्र में सबसे बुजुर्ग विधायक चुने गए हैं। पश्चिम बंगाल में TMC और पंजाब में AAP ने उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किए, 13 नवंबर को वोटिंग पश्चिम बंगाल विधानसभा की छह सीटों पर उपचुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। पार्टी ने सीताई सीट से संगीता रॉय, मदारीहाट से जय प्रकाश टोप्पो, तालडांगरा से फाल्गुनी सिंघाबाबू, मेदिनीपुर से सुजॉय हाजरा, हरोआ से रबीउल इस्लाम और नैहाटी से सीनेट डे को उतारा है। इसमें मदारीहाट सीट को छोड़कर बाकी सभी पांच सीटें TMC के कब्जे में ही थीं। वहीं, पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी अपने सभी उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने डेरा बाबा नानक सीट से गुरदीप सिंह रंधावा, बरनाला से हरिंदर सिंह धालीवाल, चब्बेवाल से इशान चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा से हरदीप सिंह डिंपी को उतारा है। दोनों राज्यों सहित कुल 14 राज्यों में 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। मणिपुर के जीरीबाम में दो फार्म हाउस जलाए गए, थौबल में गोला-बारूद बरामद मणिपुर के जीरीबाम जिले स्थित नुंगखाल इलाके में संदिग्ध उग्रवादियों ने शनिवार को दो फार्म हाउसों में आग लगा दी। ये फार्म हाउस हिलघाट ग्राम पंचायत के प्रधान एल. सोमोरेंद्रो के थे। वहीं, दूसरी तरफ सुरक्षाबलों ने थौबल में तलाशी अभियान के दौरान हथियार और गोला बारूद जब्त किया है। राज्य में जातीय हिंसा 3 मई 2023 को शुरू हुई थी। इस हिंसा में अब तक 226 लोगों की मौत हो चुकी है। 1100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। 65 हजार से ज्यादा लोग अपना घर छोड़ चुके हैं। असम के गोलाघट में 200 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार, श्रद्धांजलि सभा में नाश्ता किया था असम के गोलाघाट जिले में श्रद्धांजलि सभा में नाश्ता खाने के बाद करीब 200 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर के मुताबिक सभी लोगों को एक जैसी शिकायत हैं। लोगों ने मुरमुरे चावल और क्रीम का नाश्ता किया था। प्रोड्यूसर एकता कपूर के खिलाफ POCSO के तहत कार्रवाई, ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज को लेकर केस दर्ज बॉलीवुड प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ मुंबई में POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। यह केस ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘ऑल्ट बालाजी’ की वेब सीरीज ‘गंदी बात’ के सीजन 6 से जुड़ा है। ऑल्ट बालाजी पर अश्लीलता फैलाने के पहले भी आरोप लग चुके हैं। फिलहाल मामले को लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। दिल्ली में CRPF स्कूल के पास धमाका, फायर ब्रिगेड और FSL की टीम मौके पर पहुंची दिल्ली में रोहिणी इलाके के प्रशांत विहार में धमाका हुआ है। यह धमाका CRPF स्कूल के पास हुआ है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और FSL की टीम मौके पर पहुंच रही है। धमाके में बारे में अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल किसी के घायल होने की भी सूचना नहीं है। भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर BSF ने बांग्लादेशी शख्स से पूछताछ की, ड्रोन की तस्करी कर रहा था पश्चिम बंगाल में भारत-बाग्लादेश बॉर्डर के पास पेत्रापोल इलाके में एक बांग्लादेशी नागरिक पकड़ाया है। वह ड्रोन की तस्करी करने की फिराक में था। इट्रीग्रेटेड चेक पोस्ट पर तैनात BSF की 145 बटालियन के अधिकारी ने रविवार को बताया कि बांग्लादेशी शख्स के पास DJI RC2 मिनी 4 प्रो ड्रोन था। पैसेंजर टर्मिनल पर मैनुअल बैगेज स्कैनिंग के दौरान यह ड्रोन पकड़ाया है। राजस्थान के धौलपुर में बस और टेम्पो की टक्कर, 8 बच्चों समेत 11 लोगों की मौत राजस्थान के धौलपुर में शनिवार देर रात NH-11B पर सड़क हादसा हो गया है। यहां बस और एक टेम्पो की टक्कर हो गई है। हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में 8 बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल होने वालों को अस्पताल पहुंचाया गया है। फिलहाल हादसे का कारण पता नहीं चला है। जांच के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी। महाराष्ट्र के पालघर में 2 साल के बच्चे की हिट-एंड-रन में मौत, घर के बाहर गाड़ी ने कुचला महाराष्ट्र के पालघर में एक वाहन ने दो साल के बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे बच्चे की मौत हो गई। बच्चे का नाम गुरुनाथ वाघ था। वह कादिवली गांव में अपने घर के बाहर खेल रहा था, जब एक गाड़ी ने उसे कुचल दिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और गाड़ी की पहचान करके ड्राइवर की तलाश कर रही है। अमेरिका के मिसिसिपी में होमकमिंग फुटबॉल मैच की पार्टी में फायरिंग, 3 की मौत अमेरिकी राज्य मिसिसिपी में शनिवार को एक स्कूल के होमकमिंग फुटबॉल मैच के बाद जश्न के दौरान हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक, कम से कम दो लोगों ने लगभग 200 से 300 लोगों की भीड़ पर गोली चलाई, जो खेल के कई घंटे बाद एक आउटडोर ट्रेल पर इकट्ठा हुए थे। होल्म्स काउंटी के शेरिफ विली मार्च ने बताया कि गोलीबारी से पहले जश्न में शामिल कुछ लोगों के बीच झगड़ा हुआ था, लेकिन झगड़े की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है। शेरिफ ने कहा कि जश्न के दौरान अचानक गोलीबारी शुरू हो गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। मरने वालों में दो की उम्र 19 साल थी, जबकि तीसरे की उम्र 25 साल थी। घायल लोगों को हेलिकॉप्टर के जरिए अस्पतालों ले जाया गया। शेरिफ मार्च के मुताबिक, पुलिस मौके से गोलियों के टुकड़े जुटा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कितने हथियारों का इस्तेमाल किया गया था। दिल्ली के वेलकम इलाके में कई राउंड फायरिंग, 22 साल की युवती घायल दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार शाम कई राउंड फायरिंग हुई। पुलिस ने कहा कि इस घटना में 22 साल की युवती घायल हुई है। उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि शाम को करीब 5 बजे राजा मार्केट (वेलकम इलाका) में झगड़े और फायरिंग की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर खाली कारतूस, जिंदा कारतूस समेत कारतूस मिले हैं। सामने आया है कि रेडिमेड के थोक विक्रेताओं के बीच पैसे को लेकर विवाद हुआ था। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है, उसने पूछताछ की जा रही है।