अंक ज्योतिष में कुछ ऐसे दिव्य नंबर हैं जिनका दिखना मनोकामना पूरी होने का संकेत होता है। उनमें 11:11 भी है। इसे एंजल नंबर भी कहा जाता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि न्यूमरोलॉजी के जानकारों के मुताबिक ये नंबर सीधा यूनिवर्स से जुड़ा होता है। यानी इस नंबर के दिखते हुए किसी खास इच्छा को सोचा जाए या यूनिवर्स से कोई विश मांगी जाए तो वो जरूर पूरी होती है। यह नंबर संकेत देता है कि आप जो सोच रहे हैं वह होगा। जब यह नंबर दिखाई दे तो उस वक्त आपको अपने विचारों को सकारात्मक रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि एक ये एक आध्यात्मिक नंबर है। ये नंबर आपके विचारों को भी को भी शुद्ध करता है। सूर्य का नंबर होता है 1
अंक ज्योतिष के जानकारों का मानना है कि 11:11 का सपने में दिखना, मोबाइल, लेपटॉप या कहीं भी डिजिटल वॉच में दिख जाना, सफलता का संकेत होता है। इसमें सभी अंक एक जैसे होते हैं। यानी इस वक्त ब्रह्मांड की शक्ति एक लय में या सीधी रेखा में हमसे जुड़ती है। ऐसे वक्त हम अपनी मनोकामना के बारे में सोचते हैं तो उसके पूरा होने की संभावना और बढ़ जाती है। इसमें दिखने वाला अंक 1 सूर्य का नंबर होता है। सूर्य सभी ग्रहों का राजा है, इसलिए इस नंबर का दिखना इस बात का संकेत माना जाता है कि संघर्ष खत्म होकर तरक्की के रास्ते खुलने वाले हैं। न्यूमरोलॉजी के मुताबिक माना जाता है 11:11 देखते हुए सोची हुई मनोकामना अगले 11 दिन, 11 हफ्ते या 11 महीनों में पूरी हो सकती है। सुबह ये नंबर दिखे तो विश मांगने पर करियर, प्रेम या पैसों से जुड़ी सफलता मिलती है। इस नंबर को देखते हुए ब्रह्मांड की शक्ति को याद करें तो कोई बड़ी उपलब्धि मिलने की भी संभावना बनती है। ये नंबर दिखाई दे तो क्या करें
इस नंबर के दिखते ही लंबी सांस लेकर रिलैक्स हो जाएं। पॉजिटिव होकर अपनी इच्छा के बारे में सोचें और ब्रह्मांड की शक्तियों से इच्छा पूरी होने की प्रार्थना करें। जब आप अपनी विश के बारे में सोच रहे हो तो उस वक्त आपका निश्छल होना बेहद जरूरी है। आपके मन में किसी भी तरह का विकार न हो, यानी गुस्सा और लालच न हो। विश मांगते हुए आपके मन में तेजी से उस इच्छा के पूरी होने का भाव हो, मन में जरुरतमंद होने का एहसास होना चाहिए। इस तरह सोची जाने वाली इच्छा के पूरे होने की संभावना और बढ़ जाती है।
अंक ज्योतिष के जानकारों का मानना है कि 11:11 का सपने में दिखना, मोबाइल, लेपटॉप या कहीं भी डिजिटल वॉच में दिख जाना, सफलता का संकेत होता है। इसमें सभी अंक एक जैसे होते हैं। यानी इस वक्त ब्रह्मांड की शक्ति एक लय में या सीधी रेखा में हमसे जुड़ती है। ऐसे वक्त हम अपनी मनोकामना के बारे में सोचते हैं तो उसके पूरा होने की संभावना और बढ़ जाती है। इसमें दिखने वाला अंक 1 सूर्य का नंबर होता है। सूर्य सभी ग्रहों का राजा है, इसलिए इस नंबर का दिखना इस बात का संकेत माना जाता है कि संघर्ष खत्म होकर तरक्की के रास्ते खुलने वाले हैं। न्यूमरोलॉजी के मुताबिक माना जाता है 11:11 देखते हुए सोची हुई मनोकामना अगले 11 दिन, 11 हफ्ते या 11 महीनों में पूरी हो सकती है। सुबह ये नंबर दिखे तो विश मांगने पर करियर, प्रेम या पैसों से जुड़ी सफलता मिलती है। इस नंबर को देखते हुए ब्रह्मांड की शक्ति को याद करें तो कोई बड़ी उपलब्धि मिलने की भी संभावना बनती है। ये नंबर दिखाई दे तो क्या करें
इस नंबर के दिखते ही लंबी सांस लेकर रिलैक्स हो जाएं। पॉजिटिव होकर अपनी इच्छा के बारे में सोचें और ब्रह्मांड की शक्तियों से इच्छा पूरी होने की प्रार्थना करें। जब आप अपनी विश के बारे में सोच रहे हो तो उस वक्त आपका निश्छल होना बेहद जरूरी है। आपके मन में किसी भी तरह का विकार न हो, यानी गुस्सा और लालच न हो। विश मांगते हुए आपके मन में तेजी से उस इच्छा के पूरी होने का भाव हो, मन में जरुरतमंद होने का एहसास होना चाहिए। इस तरह सोची जाने वाली इच्छा के पूरे होने की संभावना और बढ़ जाती है।