न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक मिशेल ओबामा पॉलिटिकल कैंपेन में शामिल होने से हिचकती रही हैं। हालांकि, शनिवार को उन्होंने खुल कर अपनी बातें रखी। कई बातें कहते हुए वे इमोशनल भी हो गई। उन्होंने कहा- कई बार मैं सोचती हूं कि दुनिया किस दिशा में जा रही है। उन झूठी बातों पर भरोसा मत करना जिनमें कहा जाता है कि लोग कमला को नहीं जानते, कमला वो हैं जो सब को समझती हैं। ट्रम्प ने गाजा जंग के नाम पर मुस्लिमों से मांगा साथ
डोनाल्ड ट्रम्प ने भी शनिवार को मिशिगन में रैली की। इस दौरान उन्होंने मुस्लिम और अरब वोटरों से मुलाकात की। ट्रम्प ने कहा ये पूरा इलेक्शन पलट सकते हैं। CNN के मुताबिक गाजा में चल रही जंग और उस पर अमेरिका के स्टैंड पर वहां के मुस्लिम और अरबों के बीच डेमोक्रेटिक पार्टी को लेकर नाराजगी है। ट्रम्प इसका फायदा उठाना चाहते हैं। ट्रम्प से मुलाकात के बाद एक मुस्लिम नेता बेलाल अलजुहाइरी ने कहा – हम मुसलमान ट्रम्प के साथ हैं क्योंकि वे शांति का वादा किया है जंग का नहीं। उन्होंने कहा है कि वे मिडिल ईस्ट में जंग रुकवा देंगे। जबकि ट्रम्प अपनी कई रैलियों में डेमोक्रेटिक पार्टी पर ये आरोप लगाते आ रहे हैं कि उन्होंने इजराइल का ठीक से साथ नहीं दिया है। जबकि ट्रम्प के कार्यकाल में ही अमेरिका ने इजराइल की राजधानी के तौर पर यरूशलम को मान्यता दी थी।
2017 में ट्रम्प ने ही 90 दिनों तक अमेरिका में 7 मुस्लिम देशों के लोगों की एंट्री को बैन कर दिया था। अमेरिका के चुनाव में कितने अहम हैं मुस्लिम वोटर्स अलजजीरा के मुताबिक अमेरिका की कुल आबादी में मुस्लिमों की हिस्सेदारी सिर्फ एक फीसदी है। इसके बावजूद वे काफी अहम हैं। इसकी वजह ये है कि ये वोटर्स ज्यादातर स्विंग स्टेट में रहते हैं।
अमेरिका में स्विंग स्टेट वो राज्य हैं जो किसी एक पार्टी के वफादार नहीं हैं। यहां दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर रहती है। ऐसे में यहां मुस्लिमों के वोट निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। गाजा जंग के चलते इस बार मुस्लिम एकजुट हैं। ये या तो डेमोक्रेटिक पार्टी को वोट करेंगे या रिपब्लिकन को। दोनों पार्टियों के बीच इनके वोट बंटने की संभावना कम होने की वजह से कमला और ट्रम्प दोनों इन्हें अपनी तरफ लाने की कोशिश कर रहे हैं। ————————- अमेरिकी चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
अमेरिकी चुनावों में फिल्मी सितारों का प्रचार:ट्रम्प के लिए मस्क तो कमला के लिए डिकेप्रियो और बियोन्से ने किया प्रचार रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस चुनाव में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं। अपने पसंद के उम्मीदवार की दावेदारी मजबूत करने के लिए अब चुनाव प्रचार में दोनों तरफ से हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी आ गए हैं। पूरी खबर यहां पढें…