इंडिया और न्यूजीलैंड विमेंस के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज को इंडियन विमेंस ने 2-1 से जीत लिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने कीवी टीम को 6 विकेट से हरा दिया। ओपनर स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 100 रन की पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 70 रन बनाए। दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट लिए। मंगलवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड विमेंस ने भारत को 233 रन का टारगेट दिया। जिसे इंडियन विमेंस ने 44.2 ओवर में हासिल कर लिया। कीवी टीम की तरफ से ब्रूक हॉलिडे ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाए। हन्नाह रोवे को 2 विकेट मिले। स्मृति का शतक 233 रन के टारगेट का पीछा कर रही भारतीय महिला टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर शेफाली वर्मा 12 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद स्मृति मंधाना और यस्तिका भाटिया ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 76 रन जोड़े। सोफी डिवाइन ने यस्तिका को 35 रन पर आउट करके साझेदारी तोड़ी। स्मृति ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए वनडे करियर का आठवां शतक लगाया। उन्होंने 100 रन बनाए। स्मृति-हरमनप्रीत की मैच विनिंग पार्टनरशिप यस्तिका के आउट होने के बाद स्मृति ने कप्तान हरमनप्रीत के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की। दोनों ने मिलकर 115 बॉल पर 117 रन जोड़े। कप्तान हरमनप्रीत ने अपने वनडे करियर की 18वीं हाफ सेंचुरी लगाई। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 70 रन बनाए। जेमिमा और यस्तिका ने रन आउट किया न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम का पहला विकेट रन आउट के रूप में गिरा। मैच के छठे ओवर में सूजी बेट्स ने कवर की तरफ ड्राइव किया। यहां खड़ी जेमिमा ने शानदार फील्ड करते हुए कीपर यस्तिका के पास थ्रो किया। सूजी बेट्स और जॉर्जिया पलिमर के बीच रन लेने को लेकर मिस कम्युनिकेशन हुआ और सूजी बेट्स रन आउट हो गई। उन्होंने 4 रन की पारी खेली। ब्रूक हॉलिडे का अर्धशतक
न्यूजीलैंड विमेंस के एक समय 88 रन पर 5 विकेट गिर गए थे। इसके बाद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ब्रूक हॉलिडे ने पारी संभाली। उन्होंने फिफ्टी लगाते हुए शानदार 86 रन बनाए। उन्होंने छठे विकेट के लिए इसाबेले गाजे के साथ 64 रन की साझेदारी की। ब्रूक के अलावा जॉर्जिया पलिमर ने 39 रन की पारी खेली। दीप्ति शर्मा को 3 विकेट
ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने न्यूजीलैंड विमेंस के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उन्होंने मैच की टॉप स्कोरर ब्रूक हॉलिडे को 86 रन पर, इसाबेले गाजे को 25 रन पर और हन्नाह रोवे को 11 रन पर आउट किया।
न्यूजीलैंड विमेंस के एक समय 88 रन पर 5 विकेट गिर गए थे। इसके बाद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ब्रूक हॉलिडे ने पारी संभाली। उन्होंने फिफ्टी लगाते हुए शानदार 86 रन बनाए। उन्होंने छठे विकेट के लिए इसाबेले गाजे के साथ 64 रन की साझेदारी की। ब्रूक के अलावा जॉर्जिया पलिमर ने 39 रन की पारी खेली। दीप्ति शर्मा को 3 विकेट
ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने न्यूजीलैंड विमेंस के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उन्होंने मैच की टॉप स्कोरर ब्रूक हॉलिडे को 86 रन पर, इसाबेले गाजे को 25 रन पर और हन्नाह रोवे को 11 रन पर आउट किया।