करियर क्लैरिटी:NEET में पहला ड्रॉप है, कौन से कोर्स करूं जिससे जॉब सिक्योर हो जाए; ये कोर्स दिलाएंगे नौकरी

करियर क्लैरिटी के 50वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब दे रहे हैं। पहला सवाल है बिहार से विवेक कुमार का और शहर नहीं बताया है और दूसरा सवाल है बिहार के कठिया जिले से निया फातिमा का।

सवाल- मैं NEET की तैयारी कर रहा हूं। ये मेरा फर्स्ट ड्रॉप है। अगर मेरे 400-500 के बीच नंबर आते हैं तो मैं कौन सा कोर्स करूं, जिससे मेरी जॉब सिक्योर हो जाए। सवाल- मैं इंग्लिश लिटरेचर से बैचलर्स कर रही हूं। मुझे समझ नहीं आ रहा है मैं मास्टर्स किस सब्जेक्ट में करूं और कैसे जल्दी जॉब मिले। नई सरकारी नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें… नई प्राइवेट नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें…. करियर क्लैरिटी के और एपिसोड भी पढ़ें… एक्सीडेंट की वजह से ड्रॉप लेना पड़ा, अब BBA करना चाहता हूं; ये कोर्स दिलाएंगे जॉब सवाल- मैंने इसी साल 12वीं पास की है लेकिन एक्सीडेंट की वजह से ड्रॉप लेना पड़ा। अब मैं CUET की प्रीप्रेशन कर रहा हूं, मैं इसके साथ ऐसे क्या शॉर्ट टर्म कोर्स करूं जिससे मुझे BBA में फायदा हो। पूरी खबर पढ़ें…