​​​​​​​ट्रम्प को X पर बधाई देने पर फंसे पाकिस्तानी PM:पोस्ट करने के लिए VPN का इस्तेमाल किया, पाकिस्तान में दोनों बैन हैं

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत मिलने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- “मैं नई अमेरिकी सरकार के साथ मिलकर दोनों देशों के के बीच मजबूत संबंध बनाने के लिए उत्सुक हूं।” शाहबाज शरीफ के ट्रम्प को दिए इस बधाई संदेश को लेकर उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई है। दरअसल पाकिस्तान सरकार ने देश में X पर बैन लगा रखा है। ऐसे में माना जा रहा है कि उन्होंने ट्रम्प को बधाई देने के लिए VPN का इस्तेमाल किया है। पाकिस्तान में VPN का इस्तेमाल गैरकानूनी है। एक यूजर ने उनकी पोस्ट पर कमेन्ट करते हुए लिखा कि अगर पाखंड का कोई चेहरा होता, तो वह शहबाज शरीफ ही होते। राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा बताकर X को बैन किया था पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तारड़ ने X पर इसी साल अप्रैल में अस्थाई बैन लगाया था। तारड़ का कहना था कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) इसका इस्तेमाल राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों के लिए कर रहे थे। ये प्रतिबंध अभी भी जारी है। X पर बैन लगाने के बाद पाकिस्तान में काफी विवाद भी हुआ था। पाकिस्तानी सरकार ने X पर स्थानीय नियमों के पालन नहीं करने का आरोप लगाया था। पूर्व पाक पीएम इमरान खान भी इस प्लेटफोर्म पर काफी सक्रीय थे। पाकिस्तानी सरकार का बैन लगाना सिर्फ x तक ही सीमित नहीं है। पाकिस्तान यूट्यूब, टिकटॉक, फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी बैन लगा चुका है। पाकिस्तान बोला – ‘अमेरिका हमारा पुराना दोस्त’ विवाद के बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच का कहना है कि पाकिस्तान और अमेरिका पुराने दोस्त और साझेदार हैं। जहरा ने कहा कि ट्रम्प का राष्ट्रपति बनना पाक और चीन के संबंधों पर असर नहीं डालेगा। ………………………………………………………….. पाकिस्तान से जुडी ये खबर भी पढ़ें… पाकिस्तान में क्वेटा रेलवे स्टेशन पर सुसाइड अटैक:धमाके में 26 लोगों की मौत, इनमें 14 सैनिक; बलूच लिबरेशन आर्मी ने जिम्मेदारी ली पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह ब्लास्ट में 26 लोगों की मौत हो गई है। इनमें 14 सैनिक हैं। धमाके में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले की जिम्मेदारी मिलिटेंट ग्रुप बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है। BLA ने कहा कि यह एक सुसाइड अटैक था, जिसका निशाना स्टेशन पर तैनात पुलिस जवान थे। पूरी खबर पढ़ें…