ब्रिटिश PM पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप:दिवाली समारोह में नॉनवेज और एल्कोहल परोसा; हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई

ब्रिटिश PM कीर स्टार्मर पर हिंदुओं की भावनाओं को ठोस पहुंचाने का आरोप लगा है। ब्रिटेन में रहने वाले हिंदुओं ने आरोप लगाया है कि स्टार्मर के घर पर हुए दिवाली समारोह में नॉनवेज और शराब परोसी गई थी। ब्रिटिश हिंदू संगठन ‘इनसाइट यूके’ ने इसे लेकर आपत्ति जताई है। इनसाइट यूके ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन से पहले सही राय लेनी चाहिए थी। PM स्टार्मर ने 29 अक्टूबर को अपने सरकारी आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट में दिवाली समारोह का आयोजन किया था। इनसाइट यूके ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि दिवाली सिर्फ एक उत्सव का समय नहीं है, बल्कि इसका गहरा धार्मिक महत्व है। दिवाली पवित्रता का त्योहार है इसलिए इसमें नॉनवेज फूड और शराब से बचना चाहिए। धार्मिक परंपराओं के प्रति समझ और सम्मान की कमी हिंदू संगठन इनसाइट यूके ने कहा कि PM स्टार्मर के दिवाली समारोह में मेन्यू की पसंद धार्मिक परंपराओं के प्रति समझ और सम्मान की कमी को दर्शाती है। संगठन ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या समारोह के आयोजन से पहले धर्म गुरुओं से संपर्क किया गया था। इनसाइट यूके ने इसे स्टार्मर की अध्यात्म के प्रति समझ की कमी बताया। संगठन ने सुझाव देते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह के आयोजन से पहले समुदायों की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए। धार्मिक लेखक पंडित सतीश शर्मा ने इस मामले पर कहा कि अगर ऐसा गलती से भी हुआ है, तो भी यह निराशाजनक है। वहीं कई हिंदू संगठनों ने कार्यक्रम में आमंत्रण मिलने पर भी आपत्ति जताई है। 29 अक्टूबर को हुए इस कार्यक्रम में ब्रिटिश भारतीय समुदाय के नेताओं, पेशेवरों और सांसदों को आमंत्रित किया गया था। इस दौरान PM स्टार्मर ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट के दरवाजे पर दिए जलाए थे। स्टार्मर के दिवाली समारोह से जुड़ी तस्वीरें यहां देखें…. पिछले साल सुनक ने मनाई थी दिवाली ब्रिटेन में पिछले साल पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने दिवाली समारोह का आयोजन किया था। सुनक ने अपने घर पर पत्नी अक्षता और दोनों बेटियों अनुष्का और कृष्णा के साथ दीपावली मनाई थी। इस दौरान पूरे परिवार ने मिलकर 10 डाउनिंग स्ट्रीट को कैंडल से सजाया था। इसके बाद सुनक अपने परिवार के साथ साउथहैम्पटन की वेडिक सोसाइटी के एक मंदिर में पूजा करने पहुंचे थे। इस साल चुनाव में हार के बाद सुनक ने घर छोड़ते वक्त कहा था कि यहां मेरी बेटियों ने दिवाली मनाई थी। सुनक ने इस साल दिवाली के ही दिन कंजर्वेटिव पार्टी के नेता का पद छोड़ा है। सुनक ने कहा कि 2 साल पहले वे दिवाली पर ही कंजर्वेटिव पार्टी के नेता बने थे और आज दिवाली के दिन ही अपना पद छोड़ रहे हैं। ————————————— दुनिया में दिवाली सेलिब्रेशन से जुड़ी ये खबर पढ़ें…. दुनियाभर में नेताओं ने मनाई दिवाली:कमला हैरिस ने फुलझड़ी जलाई, ब्रिटिश PM ने आरती की; व्हाइट हाउस में ओम जय जगदीश हरे बजा फेस्टिवल ऑफ लाइट्स यानी दिवाली के त्योहार को लेकर भारत समेत दुनिया भर में जश्न मनाया गया। इस दौरान दुनिया के प्रमुख नेताओं ने दिवाली का त्योहार मनाया और शुभकामनाएं दीं। अमेरिका में राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी कमला हैरिस ने पेंसिल्वेनिया के एक मंदिर में दिवाली मनाई। पूरी खबर यहां पढ़ें….