यमन के हूती विद्रोहियो ने सोमवार को लाल सागर में दो अमेरिकी युद्धपोतों को निशाना बनाया। इस दौरान ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने युद्धपोतों पर कई मिसाइल और ड्रोन हमले किए। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। रक्षा मंत्रालय के प्रेस सेक्रेटरी पेट राइडर ने बताया कि युद्धपोतों पर यह हमला लाल सागर में बाब एल-मनदेब खाड़ी से गुजरते समय किया गया। मंत्रालय ने बताया कि यूएसएस स्टॉकडेल और यूएसएस स्प्रुअंस पर हुए इस हमले को नाकाम कर दिया गया। पेट राइडर ने कहा कि हमले के लिए कम से कम 8 ड्रोन, 5 एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइल और तीन एंटी शिप क्रूज मिसाइल का इस्तेमाल किया गया था। पिछले महीने अमेरिका ने हूतियों पर हमला किया था अमेरिकी एयरफोर्स ने 17 अक्टूबर को यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर बमबारी की थी। अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने बताया था कि एयरफोर्स ने B-2 स्टील्थ बॉम्बर से यमन की राजधानी सना के नजदीक 5 ठिकानों को निशाना बनाया। ऑस्टिन के मुताबिक इस हमले के लिए राष्ट्रपति बाइडेन ने निर्देश दिए थे। ये हमले हूती विद्रोहियों के हथियारों को नष्ट करने के मकसद किए गए थे। हूती विद्रोहियों ने भी हमले की पुष्टि की थी। हालांकि इसमें कितना नुकसान हुआ है इस बारे में उन्होंने जानकारी नहीं दी। हूती के डिप्टी हेड नसरुद्दीन आमेर ने कहा था कि अमेरिका को इसकी कीमत चुकानी होगी। अमेरिका ने हमला करने से एक महीने पहले ही में हिंद महासागर में मौजूद सीक्रेट मिलिट्री बेस डिएगो गार्सिया पर B-2 स्टील्थ बॉम्बर की तैनाती की थी। गाजा में जंग के बाद से जहाजों को निशाना बना रहे हूती इजराइल 7 अक्टूबर से ही गाजा पर हमला कर रहा है। इसके जवाब में हूती विद्रोही समंदर में इजराइल के सहयोगी देशों के जहाजों को निशाना बना रहे हैं। CNN के मुताबिक अब तक हूती विद्रोही समंदर में 100 से ज्यादा जहाजों पर हमले कर चुके हैं। वहीं अब तक 2 जहाजों को डुबा चुके हैं। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र ने अक्टूबर में एक रिपोर्ट जारी कर कहा था कि हूती विद्रोही जहाजों को सुरक्षित तरीके से पास करने के लिए उनसे टैक्स भी वसूल रहे हैं। कौन हैं हूती विद्रोही ———————————————- हूती विद्रोहियों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… ऑयल टैंकर पर हूती विद्रोहियों के हमले का वीडियो वायरल:ग्रीस के टैंकर पर एक साथ 6 विस्फोट किए, समुद्र में तेल फैलने का खतरा यमन के हूती विद्रोहियो ने ग्रीस के झंडे वाले एक ऑयल टैंकर पर हमले की वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में हूती विद्रोही टैंकर पर चढ़ते नजर आ रहे हैं। टैंकर पर चढ़ने के बाद हूती विद्रोहियों ने विस्फोटक लगाकर एक साथ 6 जगह ब्लास्ट किया। इस ऑयल टैंकर का नाम सोनियन है। पूरी खबर यहां पढ़ें….