बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म दो पत्ती पर हरियाणा में विवाद बढ़ता दिख रहा है। आज सर्व हुड्डा खाप के प्रतिनिधिनियों ने CM नायब सैनी से उनके चंडीगढ़ स्थित आवास पर मुलाकात कर फिल्म पर कार्रवाई करने की मांग की है। खाप का कहना है कि 25 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म दो पत्ती में हुड्डा गोत्र पर टिप्पणी की गई है। इस टिप्पणी को फिल्म से हटवाया जाए और फिल्म निर्माता, निदेशक, अभिनेता और प्रसारित करने वाले OTT प्लेटफॉर्म के कर्ताधर्ता सार्वजनिक माफी मांगें। हुड्डा खाप का कहना है कि ‘दो पत्ती’ फिल्म में एक सीन है, जिसमें एक कलाकार कोर्ट आरोपी बना है, जो कह रहा है, ‘हत्या यह नहीं होती। हत्या तो वह थी जो हमारे पड़ोस में हुड्डाज रहते हैं, जिन्होंने सरेआम अपनी बहू को जिंदा जला दिया था।’ खाप को इसी टिप्पणी पर आपत्ति है। फिल्म पर FIR दर्ज कराएगी खाप
25 अक्टूबर को फिल्म दो पत्ती के OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद रोहतक के गांव बसंतपुर स्थित सर्व हुड्डा खाप के ऐतिहासिक चबूतरे पर 10 नवंबर को पंचायत हुई। इसमें खाप के 45 गांव के प्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। इसमें एक उच्च अधिकार प्राप्त समिति का गठन किया गया। इस समिति के सदस्य सुरेंद्र सिंह हुड्डा को हरियाणा के मुख्यमंत्री और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री से पत्राचार कर मामले को उचित ढंग से उठाने को कहा गया। सुरेंद्र हुड्डा की अगुआई में आज समिति सदस्यों ने CM सैनी से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने बताया कि फिल्म दो पत्ती के एक संवाद से जाट समाज के हुड्डा गोत्र को बदनाम किया जा रहा है। इस विवादित मामले को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की गई है। फिल्म में जिस प्रकार से हुड्डा गोत्र को बदनाम करने का षड्यंत्र हुआ है, यह एक आपराधिक मामला है। इस पर जल्द FIR दर्ज होगी। खाप ने भेजा नोटिस, मेकर्स जवाब दे चुके
सुरेंद्र हुड्डा ने बताया कि फिल्म रिलीज होने के अगले ही दिन इसके निर्माता, निदेशक, अभिनेता और नेटफ्लिक्स को नोटिस जारी कर दिया था। इसका जवाब में नेटफ्लिक्स और फिल्म निर्माताओं ने कहा है कि जो आरोप नोटिस में लगाए गए हैं, वह घटना फिल्म में हुई है। लेकिन, यह फिल्म निर्माता और अभिनेता की बोलने की आजादी के तहत है। और हुड्डा शब्द का प्रयोग केवल एक संयोग है। सुरेंद्र ने कहा कि देश का कानून किसी की सामाजिक प्रतिष्ठा खराब करने और मान-सम्मान की हानि करने का अधिकार नहीं देता है। फिल्म में प्रसारित विवादास्पद संवाद से समस्त हुड्डा खाप की सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। एक षड्यंत्र के तहत ही जाट समाज के हुड्डा गोत्र की मानहानि हुई है। मामले को केंद्रीय प्रसारण मंत्री को भेजने के निर्देश
सुरेंद्र हुड्डा ने बताया है कि उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है किहुड्डा गोत्र की सामाजिक प्रतिष्ठा को एक षड्यंत्र के तहत नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इस पर तुरंत रोक लगनी चाहिए। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मांग स्वीकार करते हुए हरियाणा सरकार के आग्रह के साथ मामले को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री को भेजने के लिए अपने अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए। बता दें कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म दो पत्ती को शशांक चतुर्वेदी ने डायरेक्ट किया है और कनिका ढिल्लों व कृति सेनन इसकी प्रोड्यूसर हैं। फिल्म में काजोल, कृति सेनन और शहीर शेख मुख्य भूमिकाओं में हैं।
25 अक्टूबर को फिल्म दो पत्ती के OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद रोहतक के गांव बसंतपुर स्थित सर्व हुड्डा खाप के ऐतिहासिक चबूतरे पर 10 नवंबर को पंचायत हुई। इसमें खाप के 45 गांव के प्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। इसमें एक उच्च अधिकार प्राप्त समिति का गठन किया गया। इस समिति के सदस्य सुरेंद्र सिंह हुड्डा को हरियाणा के मुख्यमंत्री और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री से पत्राचार कर मामले को उचित ढंग से उठाने को कहा गया। सुरेंद्र हुड्डा की अगुआई में आज समिति सदस्यों ने CM सैनी से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने बताया कि फिल्म दो पत्ती के एक संवाद से जाट समाज के हुड्डा गोत्र को बदनाम किया जा रहा है। इस विवादित मामले को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की गई है। फिल्म में जिस प्रकार से हुड्डा गोत्र को बदनाम करने का षड्यंत्र हुआ है, यह एक आपराधिक मामला है। इस पर जल्द FIR दर्ज होगी। खाप ने भेजा नोटिस, मेकर्स जवाब दे चुके
सुरेंद्र हुड्डा ने बताया कि फिल्म रिलीज होने के अगले ही दिन इसके निर्माता, निदेशक, अभिनेता और नेटफ्लिक्स को नोटिस जारी कर दिया था। इसका जवाब में नेटफ्लिक्स और फिल्म निर्माताओं ने कहा है कि जो आरोप नोटिस में लगाए गए हैं, वह घटना फिल्म में हुई है। लेकिन, यह फिल्म निर्माता और अभिनेता की बोलने की आजादी के तहत है। और हुड्डा शब्द का प्रयोग केवल एक संयोग है। सुरेंद्र ने कहा कि देश का कानून किसी की सामाजिक प्रतिष्ठा खराब करने और मान-सम्मान की हानि करने का अधिकार नहीं देता है। फिल्म में प्रसारित विवादास्पद संवाद से समस्त हुड्डा खाप की सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। एक षड्यंत्र के तहत ही जाट समाज के हुड्डा गोत्र की मानहानि हुई है। मामले को केंद्रीय प्रसारण मंत्री को भेजने के निर्देश
सुरेंद्र हुड्डा ने बताया है कि उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है किहुड्डा गोत्र की सामाजिक प्रतिष्ठा को एक षड्यंत्र के तहत नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इस पर तुरंत रोक लगनी चाहिए। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मांग स्वीकार करते हुए हरियाणा सरकार के आग्रह के साथ मामले को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री को भेजने के लिए अपने अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए। बता दें कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म दो पत्ती को शशांक चतुर्वेदी ने डायरेक्ट किया है और कनिका ढिल्लों व कृति सेनन इसकी प्रोड्यूसर हैं। फिल्म में काजोल, कृति सेनन और शहीर शेख मुख्य भूमिकाओं में हैं।