SBI का 1.25 बिलियन डॉलर का लोन लेने का प्लान:यह इस साल किसी बैंक की तरफ से डॉलर में लिया जाने वाला सबसे बड़ा लोन होगा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 1.25 बिलियन डॉलर यानी 10,553 करोड़ रुपए का लोन लेने का प्लान बनाया है। यह इस साल किसी बैंक की तरफ से डॉलर में लिया जाने वाला सबसे बड़ा लोन होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामले से जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी। पांच साल के इस लोन को हासिल करने में सीटीबीसी बैंक, HSBC होल्डिंग्स और ताइपेई फुबोन बैंक SBI की मदद कर रहे हैं। इस लोन पर SBI को सिक्योर्ड ओवरनाइट फाइनेंसिंग रेट से 92.5 बेसिस पॉइंट्स ज्यादा इंटरेस्ट चुकाना होगा। SBI देश का सबसे बड़ा बैंक है। इस खबर को लेकर SBI की ओर से अब तक कोई जवाब सामने नहीं आया SBI गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी स्थित अपनी ब्रांच के जरिए यह लोन ले रहा है। लोन के पैसे का इस्तेमाल सामान्य कारोबारी जरूरतों के लिए होगा। हालांकि इस बारे में SBI की ओर से अब तक कोई जवाब सामने नहीं आया है। SBI लोकल फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस के साथ मिलकर यह फॉरेन करेंसी लोन जुटा रहा SBI कुछ लोकल फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस के साथ मिलकर यह फॉरेन करेंसी लोन जुटा रहा है। इंडिया में सख्त नियमों की वजह से NBFC डॉलर में लोन जुटा रही है। NBFC को अपने कारोबार के विस्तार के लिए पैसे की जरूरत है। चोलामंडलम इनवेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी 30 करोड़ डॉलर का लोन जुटा रही चोलामंडलम इनवेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी 30 करोड़ डॉलर का लोन जुटा रही है। बैंक ऑफ बड़ौदा 75 करोड़ डॉलर का लोन जुटा रहा है। विदेश से डॉलर में लोन जुटाने की इन कोशिशों के बावजूद इस साल डॉलर में जुटाए गए लोन की वैल्यू 27% घटकर 14.2 बिलियन डॉलर रही है। जुलाई में SBI ने 75 करोड़ डॉलर का लोन जुटाया था यह जानकारी ब्लूमबर्ग के डेटा पर आधारित है। इस साल डॉलर में कम लोन लेने की वजह यह है कि अब तक किसी बड़ी कंपनी ने लोन नहीं जुटाया है। जुलाई में SBI ने 75 करोड़ डॉलर का लोन जुटाया था। यह तीन साल का लोन था। SBI का दूसरी तिमाही में मुनाफा 28% बढ़ा देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 18,331 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 28% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले यानी वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी को 14,330 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। बैंक की टोटल इनकम 15.13% बढ़ी जुलाई सितंबर तिमाही में बैंक की टोटल इनकम सालाना आधार पर 15.13% बढ़कर 1,29,141 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,12,169 करोड़ रुपए रही थी। पिछली तिमाही के मुकाबले यह 5.26% बढ़ी है। अप्रैल-जून में बैंक की आय 1,22,687 करोड़ रुपए थी। नेट इंटरेस्ट इनकम 5% कम हुई जुलाई-सितंबर तिमाही में SBI की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) यानी शुद्ध ब्याज आय सालाना (YoY) आधार पर 5% कम होकर 39,500 करोड़ रुपए रही। पिछले साल की समान तिमाही में ये 41,620 करोड़ रुपए रही थी। अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले भी इसमें 4% की कमी आई है। Q1 में यह 41,125 करोड़ रुपए रही थी। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है SBI SBI भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। SBI में सरकार की 57.59% हिस्सेदारी है। 1 जुलाई 1955 को इसकी स्थापना हुई थी। बैंक का मुख्यालय मुंबई में है। वहीं बैंक की 22,500 से ज्यादा ब्रांच और 50 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं। बैंक दुनिया के 29 देशों में काम करता है। भारत के बाहर इसकी 241 ब्रांच हैं।