अडाणी-टोटल का गेल से गैस-सप्लाई में 13% कटौती का ऐलान:यह कटौती आज से प्रभावी, CNG और PNG की कीमतों में हो सकती है बढ़ोतरी

अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी टोटल गैस ने गेल (इंडिया) से अपनी गैस सप्लाई में 13% की और कटौती की घोषणा की है। यह कटौती आज यानी शनिवार (16 नवंबर 2024) से प्रभावी होगी। इसके चलते CNG और PNG की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। कंपनी ने कहा कि इस कटौती से उसके मुनाफे पर प्रतिकूल यानी उलटा असर पड़ेगा। अडाणी टोटल गैस के शेयरों में बीते गुरुवार को 0.75% की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 684.15 रुपए के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 75,243.51 करोड़ रुपए है। अडाणी टोटल गैस की प्रॉफिटेबिलिटी पर उलटा प्रभाव पड़ेगा अडाणी टोटल ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, ‘ऐसी कमी पूरे CGD (सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन) इंडस्ट्री में है। हालांकि इंडस्ट्री प्रमुख स्टेकहोल्डर्स के साथ चर्चा कर रही है, लेकिन कंपनी (अडाणी टोटल गैस) की प्रॉफिटेबिलिटी पर उलटा प्रभाव पड़ेगा। इसके साथ ही, कंपनी मौजूदा स्थिति की जांच कर रही है और कम एलोकेशन के प्रभाव को कम करने के लिए एंड कंज्यूमर्स के लिए रिटेल कीमतों को एडजस्ट करेगी। हालांकि, यह अपने कंज्यूमर्स को निर्बाध गैस अवेलेबल कराना जारी रखेगी।’ यह कटौती अक्टूबर में लगभग 16% की पिछली कटौती के बाद की गई यह हालिया कटौती अक्टूबर में लगभग 16% की पिछली कटौती के बाद की गई है। अडाणी टोटल CGD कारोबार में लगी हुई है और घरेलू, कमर्शियल, इंडस्ट्रियल और व्हीकल यूजर्स को नेचुरल गैस की सप्लाई करती है। अडाणी टोटल के शेयरों में सोमवार को गिरावट देखने को मिल सकती है सिटी गैस कंपनियों इंद्रप्रस्थ गैस, महानगर गैस और अडाणी टोटल गैस के शेयरों में सोमवार के कारोबार में गिरावट देखने को मिल सकती है। तीनों ही कंपनियों ने घोषणा की है कि गेल (इंडिया) लिमिटेड से उनके डोमेस्टिक गैस एलोकेशन में 13-20% की कमी की गई है। अडाणी टोटल गैस का मुनाफा 7.51% बढ़कर ₹186 करोड़ अडाणी टोटल गैस को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 186 करोड़ रुपए का मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट ​​​​​​) हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 7.51% की बढ़ोतरी हुई। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 173 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 1318 करोड़ रुपए रहा। सालाना आधार पर इसमें 12% की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 1179 करोड़ की कमाई की थी। तिमाही आधार पर 3% बढ़ा अडाणी टोटल गैस का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में कंपनी को 172 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। तिमाही आधार पर इसमें 8% की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान टोटल गैस ने संचालन से 1239 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। तिमाही आधार पर इसमें 6.40% की बढ़ोतरी हुई है।