पेगाट्रॉन का आईफोन प्लांट खरीदेगा टाटा ग्रुप:दोनों कंपनियों के बीच एडवांस्ड स्टेज में बातचीत, पिछले साल विस्ट्रॉन का प्लांट खरीदा था

टाटा ग्रुप की टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ताइवान की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर पेगाट्रॉन के भारत में एकमात्र आईफोन प्लांट में मेजॉरिटी स्टेक खरीदने का प्लान बना रही है। पेगाट्रॉन को यह प्लांट तमिलनाडु में है। इससे एक नया जॉइंट वेंचर बनेगा, जो एपल सप्लायर के रूप में टाटा की पोजिशन को मजबूत करेगा। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों कंपनियों के बीच इस डील का ऐलान पिछले सप्ताह आंतरिक रूप से हुआ है। इस डील के तहत टाटा के पास 60% हिस्सेदारी होगी और वह जॉइंट वेंचर के तहत डेली ऑपरेशंस देखेगी। वहीं पेगाट्रॉन बाकी हिस्सेदारी रखेगी और टेक्निकल सपोर्ट देगी। दोनों कंपनियों के बीच बातचीत एडवांस्ड स्टेज में है डील की फाइनेंशियल डिटेल्स के बारे में अभी कुछ खास जानकारी पता नहीं चली है। इससे पहले रॉयटर्स ने अप्रैल में बताया था कि पेगाट्रॉन भारत में अपने एकमात्र आईफोन प्लांट को टाटा को बेचने के लिए एडवांस्ड स्टेज की बातचीत में है। चीन और अमेरिका के बीच भू-राजनीतिक तनाव के बीच एपल चीन से बाहर अपनी सप्लाई चेन में विविधता लाने की कोशिश कर रही है। टाटा ग्रुप आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग में विस्तार कर रहा टाटा के लिए चेन्नई पेगाट्रॉन प्लांट उसकी आईफोन निर्माण योजनाओं को मजबूती देगा। टाटा ग्रुप आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग में तेजी से विस्तार कर रहा है। भारत में फॉक्सकॉन भी एपल आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग करती है। रॉयटर्स के मुताबिक, जॉइंट वेंचर को लेकर टाटा इलेक्ट्रॉनिक्सऔर पेगाट्रॉन, दोनों कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) की मंजूरी के लिए आने वाले दिनों में आवेदन करने वाली हैं। कर्नाटक में आईफोन असेंबली प्लांट ऑपरेट करता है टाटा ग्रुप वर्तमान में टाटा ग्रुप कर्नाटक में एक आईफोन असेंबली प्लांट ऑपरेट करता है। टाटा ग्रुप ने इस प्लांट को पिछले साल ताइवान की कंपनी विस्ट्रॉन से खरीदा था। इसके अलावा तमिलनाडु के होसुर में एक आईफोन कंपोनेंट प्लांट है। ग्रुप होसुर में एक और प्लांट बना रहा है। ये खबर भी पढ़ें… 6 महीने में भारत से ₹50,454 करोड़ के iPhone एक्सपोर्ट: यह पिछले साल से 33% ज्यादा, FY25 तक ₹84,086 करोड़ होने की संभावना अप्रैल से सितंबर बीच छह महीनों में भारत ने 6 बिलियन डॉलर (करीब 50,454 करोड़ रुपए) के ‘मेड इन इंडिया’ आइफोन का एक्सपोर्ट किया है। यह पिछले साल के इसी अवधि के मुकाबले 33% ज्यादा है। ​​​​​​​पूरी खबर पढ़ें… भारत में मार्च 2025 तक 2 लाख नौकरी देगी एपल: इनमें करीब 1.40 लाख महिलाएं होंगी, कंपनी और सप्लायर्स ने सरकार को डेटा दिया आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल भारत में अगले साल मार्च तक 2 लाख डायरेक्ट जॉब देगी। इनमें से 70% जॉब महिलाओं के लिए होंगे। एपल और भारत में उसके सप्लायर्स ने ये आंकड़े केंद्र सरकार को दिए हैं।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें…