दिल्ली में AQI-500 पार, यह इस सीजन में सबसे ज्यादा:प्रदूषण-धुंध से 22 ट्रेनें लेट, सभी स्कूल और DU-JNU के कॉलेजों में ऑनलाइन क्लासेस

दिल्ली में AQI-500 पार, यह इस सीजन में सबसे ज्यादा: प्रदूषण-धुंध से 22 ट्रेनें लेट, सभी स्कूल और DU-JNU के कॉलेजों में ऑनलाइन क्लासेस दिल्ली में प्रदूषण का लेवल बेहद खतरनाक लेवल पर बना हुआ है। मंगलवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में AQI 500 से ऊपर रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली का औसत AQI 494 रिकॉर्ड किया गया, जो इस सीजन में सर्वाधिक है। दिल्ली-NCR के 10वीं तक के स्कूल पहले ही ऑनलाइनल कर दिए गए थे। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद 11वीं-12वीं की क्लासेस ऑनलाइन चलाने का भी आदेश दे दिया गया। वहीं, डीयू और JNU के कॉलेजों की क्लासेस में 4 दिन तक वर्चुअल मोड पर चलेंगी। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने 18 नवंबर से दिल्ली-NCR में बदला हुआ ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का चौथा फेज लागू कर दिया है। साथ ही बच्चों, बुजुर्गों, सांस और दिल के मरीजों, पुरानी बीमारियों से पीड़ितों को घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है। प्रदूषण की 3 तस्वीरें… सुप्रीम कोर्ट ने स्टाफ के ​लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया सुप्रीम कोर्ट ने अपने स्टाफ के लिए मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया है। सोमवार को दिल्ली-NCR रीजन में सरकारों को निर्देश दिया कि प्रदूषण की गंभीरता देखते हुए स्कूल बंद किए जाएं। AQI का लेवल कम करने के लिए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) स्टेज 3 और स्टेज 4 के सभी जरूरी प्रतिबंध लागू किए जाएं। साथ ही हिदायत दी- कोर्ट की इजाजत के बगैर GRAP स्टेज 4 के प्रतिबंध नहीं हटेंगे। भले ही AQI 300 से नीचे क्यों ना आ जाए। 2,200 से ज्यादा पुरानी गाड़ियां जब्त दिल्ली परिवहन विभाग ने 1 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच 2,234 ज्यादा गाड़ियां जब्त कीं, जो बेहद पुरानी थीं।राजधानी में बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए यह कदम उठाया गया। इनमें 10 साल से ज्यादा पुराने 260 डीजल चार पहिया, 1,156 पेट्रोल दोपहिया वाहन और 15 साल से ज्यादा पुराने 818 पेट्रोल तीन और चार पहिया वाहन शामिल हैं। यह कार्रवाई दिसंबर तक चलेगी। जब्त वाहनों की स्क्रैपिंग या बिक्री के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है। AQI 400 के पार पहुंचने पर GRAP लगाया जाता है हवा में प्रदूषण के स्तर की जांच करने के लिए इसे 4 कैटेगरी में बांटकर देखा गया है। हर स्तर के लिए लिए पैमाने और उपाय तय हैं। इसे ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान यानी GRAP कहते हैं। इसकी 4 कैटेगरी के तहत सरकार पाबंदियां लगाती है और प्रदूषण कम करने के उपाय जारी करती है। ​​​​​​AQI क्या है और इसका हाई लेवल खतरा क्यों AQI एक तरह का थर्मामीटर है। बस ये तापमान की जगह प्रदूषण मापने का काम करता है। इस पैमाने के जरिए हवा में मौजूद CO (कार्बन डाइऑक्साइड ), OZONE, (ओजोन) NO2 (नाइट्रोजन डाइऑक्साइड) , PM 2.5 (पार्टिकुलेट मैटर) और PM 10 पोल्यूटेंट्स की मात्रा चेक की जाती है और उसे शून्य से लेकर 500 तक रीडिंग में दर्शाया जाता है। हवा में पॉल्यूटेंट्स की मात्रा जितनी ज्यादा होगी, AQI का स्तर उतना ज्यादा होगा और जितना ज्यादा AQI, उतनी खतरनाक हवा। वैसे तो 200 से 300 के बीच AQI भी खराब माना जाता है, लेकिन अभी हालात ये हैं कि राजस्थान, हरियाणा दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में ये 300 के ऊपर जा चुका है। ये बढ़ता AQI सिर्फ एक नंबर नहीं है। ये आने वाली बीमारियों के खतरे का संकेत भी है। राज्यों की प्रदूषण से जुड़ी खबरें…. हरियाणा: प्रदूषण से हालत बिगड़े, 10 जिलों में स्कूलों की छुट्टी; ग्रैप-4 की पाबंदियों से AQI में सुधार हरियाणा में बढ़ती ठंड के बीच धुंध भी बनी हुई है। हवा की गुणवत्ता भी गिरी हुई, जिसे देखते हुए प्रदेश के 5 जिलों में 5वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। वहीं, अन्य 5 जिलों में 12वीं तक के स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। 5वीं तक के स्कूल बंद करने वाले जिलों में रेवाड़ी, पानीपत, रोहतक, जींद और भिवानी शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ें… पंजाब: 906 जगहों पर जली पराली, अमृतसर में AQI 230, धूप निकलने से तापमान सामान्य चंडीगढ़ और पंजाब के 15 जिलों में आज स्मॉग को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। पूरे चंडीगढ़ के साथ प्रदेश के 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को ज्यादातर जिलों में अच्छी धूप खिली। जिसके बाद चंडीगढ़ और पंजाब में तापमान सामान्य के करीब दर्ज किया गया। पूरी खबर पढ़ें…