महाराष्ट्र में शिवसेना शिंदे गुट के नेता संजय सिरसाट ने बुधवार को कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया। एकनाथ शिंदे के चलते महायुति को फायदा हुआ। सिरसाट ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में यह दावा किया कि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम का पद नहीं स्वीकार करेंगे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के 4 दिन बाद भी सीएम पर फैसला नहीं हो पाया है। भाजपा आज यहां पर्यवेक्षक भेजेगी, जो विधायकों से रायशुमारी करके CM के नाम का ऐलान करेंगे। उधर, कार्यवाहक CM एकनाथ शिंदे दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। महाराष्ट्र पर अपडेट्स… नई सरकार पर संभावित फॉर्मूला