एजुकेशन डिपार्टमेंट (DoE) आज यानी 28 नवंबर 2024 से नर्सरी, केजी और फर्स्ट क्लास के लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू कर रहा है। ये फॉर्म मार्च 2025 तक भरे जाएंगे। प्राइवेट स्कूलों में आर्थिक रूप से पिछड़ा सेक्शन (EWS), डिसएडवांटेज ग्रुप (DG) के बच्चों और दिव्यांग बच्चों के लिए 25 पर्सेंट सीटें रिजर्व होंगी। ऐसे बच्चों के लिए अलग से एक लिस्ट जारी की जाएगी। पेरेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर एडमिशन के लिए फॉर्म भर सकते हैं। दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2025 के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 20 दिसंबर 2024 है। एडमिशन का पूरा प्रोसेस: एडमिशन रजिस्ट्रेशन फीस दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन फीस सिर्फ 25 रुपए है। पेरेंट्स जिस स्कूल के लिए एडमिशन फॉर्म भरेंगे, उन्हें उस फॉर्म के 25 रुपए देने होंगे। ये पेमेंट ऑनलाइन मोड में होगा। एडमिशन एज लिमिट नर्सरी एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र चार साल से कम होनी चाहिए। केजी क्लास के लिए ये उम्र पांच साल से कम और क्लास फर्स्ट के लिए छह साल से कम होना जरूरी है। एडमिशन क्राइटेरिया नर्सरी एडमिशन में पैरेंट्स के लिए एक जरूरी क्राइटेरिया स्कूल से घर की दूरी भी है। इसके साथ ही सिंगल चाइल्ड, गर्ल चाइल्ड, सिंगल गर्ल चाइल्ड, स्कूल में भाई-बहन होना या सिंगल पैरेंट्स होना भी एक जरूरी क्राइटेरिया है। नर्सरी एडमिशन में माइनॉरिटी, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS) और डिसएडवांटेज ग्रुप (DG) के लिए अलग क्राइटेरिया है। एडमिशन पॉइंट सिस्टम नर्सरी एडमिशन के लिए 100 पॉइंट सिस्टम अपनाया जाता है, जिसमें अलग-अलग क्राइटेरिया के मुताबिक पॉइंट्स दिए जाते हैं। एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS) डिसएडवांटेज ग्रुप (DG) के लिए ऐसे करें 2025 एडमिशन के लिए अप्लाई 17 जनवरी को जारी होगी फर्स्ट लिस्ट नर्सरी एडमिशन के लिए सिलेक्ट हुए स्टूडेंट्स की पहली लिस्ट 17 जनवरी 2025 को जारी की जाएगी। दूसरी लिस्ट फरवरी में जारी होगी। नर्सरी एडमिशन से जुड़े FAQ सवाल सवाल: दिल्ली में नर्सरी एडमिशन के लिए क्या उम्र है? जवाब: DoE के मुताबिक, प्री-स्कूल (नर्सरी), प्री-प्राइमरी (KG) और क्लास 1 में एडमिशन के लिए, 31 मार्च तक मिनिमम एज 3 साल, 4 साल और 5 साल होनी चाहिए। प्री-स्कूल, प्री-प्राइमरी और क्लास 1 की मैक्सिमम एज 4 साल से कम, 5 साल से कम और 6 साल से कम है। सवाल: क्या प्रॉस्पेक्टस खरीदना जरूरी होगा? जवाब: एडमिशन फॉर्म के साथ प्रॉस्पेक्टस खरीदना जरूरी नहीं है और पैरेंट्स से रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर सिर्फ 25 रुपए देने होंगे। सवाल: नर्सरी एडमिशन 2025-26 रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट क्या है? जवाब: सवाल: एडमिशन से जुड़े जरूरी डॉक्यूमेंट्स कौन से हैं? जवाब: पैरेंट्स (माता या पिता के नाम से बच्चे का नाम) के नाम से जारी राशन कार्ड या स्मार्ट कार्ड सवाल: यदि शॉर्टलिस्टिंग के दौरान टाई हो जाए तो क्या होगा? जवाब: नर्सरी, केजी और क्लास 1 में एडमिशन के लिए अप्लाई के बीच टाई होने की स्थिति में, कंप्यूटराइज्ड सिस्टम का यूज करके या पैरेंट्स की मौजूदगी में ड्रॉ करके लॉटरी निकाली जाएगी। सर्कुलर में कहा गया है कि ड्रॉ की वीडियोग्राफी की जाएगी और स्कूल इन फुटेज को अपने पास रखेगा। सवाल: क्या स्टूडेंट्स के लिए कोई छूट है? जवाब: क्लासेज की मिनिमम और मैक्सिमम एज में छूट एडमिशन के लिए 30 दिनों तक की आयु में दी जा सकती है। पैरेंट्स मैन्युअल अप्लाई के जरिए से एज में छूट मांगने के लिए स्कूल प्रमुखों या प्रिंसिपलों से कॉन्टेक्ट कर सकते हैं। ये खबर भी पढ़ें … बिहार के 13 साल के वैभव IPL खेलेंगे:5.45 करोड़ खेलते हैं क्रिकेट, नेशनल टीमों में सिर्फ 22; नेशनल क्रिकेटर बनने के 6 स्टेप बिहार के समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा है। रणजी ट्रॉफी खेल चुके 13 साल के वैभव टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं, जो अब आईपीएल में दम दिखाने के लिए तैयार हैं। पूरी खबर पढ़ें….