पोर्नोग्राफी मामले में शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा के घर छापा:कपल के दफ्तर भी पहुंची ED, 2021 में इसी मामले में गिरफ्तार हुए थे एक्ट्रेस के पति

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के घर पोर्नोग्राफी मामले में इन्फोर्समेंट डिपार्टमेंट ने आज सुबह छापामारी की। घर के बाद राज कुंद्रा के घर में भी छापा मारा गया है। खबर लगातार अपडेट हो रही है। ………………………………….. इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए- पिता बस कंडक्टर, मां दुकान में हेल्पर थीं:राज कुंद्रा ने शॉल बेचकर करोड़ों कमाए; शिल्पा से शादी और पोर्नोग्राफी के आरोपों की कहानी राज कुंद्रा की जिंदगी किसी थ्रिलर ड्रामा फिल्म की तरह है। राज के पेरेंट्स पंजाब से लंदन गए थे। पिता बस में कंडक्टरी करते, मां भी एक दुकान में काम करतीं। फिर राज कुंद्रा ने इतना जल्दी करोड़ों का बिजनेस कैसे खड़ा किया, शिल्पा से कैसे मिले और तमाम विवादों से घिरते हुए जेल कैसे पहुंचे? पूरी खबर पढ़िए…