लोकसभा में विपक्ष के नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी ने रविवार को X पोस्ट में भारत की जीडीपी वृद्धि दर के दो साल में सबसे कम होने पर चिंता जताई। उन्होंने लिखा- जब तक मुट्ठीभर अरबपतियों को इसका लाभ मिलता रहेगा, तब तक देश की अर्थव्यवस्था आगे नहीं बढ़ सकती। उन्होंने लिखा- भारत की GDP ग्रोथ रेट दो साल में सबसे नीचे 5.4% पर आ गई है। बात साफ है भारतीय अर्थव्यवस्था तब तक तरक्की नहीं कर सकती जब तक इसका फायदा सिर्फ गिने-चुने अरबपतियों को मिल रहा हो। किसान, मजदूर, मध्यमवर्ग और गरीब तरह-तरह की आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं। राहुल ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपया 84.50 के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। बेरोजगारी पहले ही 45 सालों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। पिछले 5 सालों में मजदूरों, कर्मचारियों और छोटे व्यापारियों की आमदनी या तो ठहर गई है या काफी कम हो गई है। राहुल का ये बयान देश की देश की जीडीपी ग्रोथ घटने पर आया है। वित्त वर्ष 2025 की जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ घटकर 5.4% पर आ गई है। ये 7 तिमाहियों में सबसे धीमी ग्रोथ है। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के खराब प्रदर्शन के कारण GDP ग्रोथ धीमी हुई है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने 29 नवंबर को यह डेटा रिलीज किया था। राहुल ने X पोस्ट में शामिल मुद्दे… राहुल गांधी ने कहा था- नोटबंदी ने MSME को तबाह किया राहुल गांधी ने 8 नवंबर को नोटबंदी के 8 साल पूरे होने पर मोदी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था- नोटबंदी ने MSME और अनौपचारिक क्षेत्र को तबाह करके एकाधिकार को बढ़ावा दिया है। भारत में आज 8 साल पहले की तुलना में अधिक कैश का यूज हो रहा है। राहुल ने कहा था कि अक्षम और गलत इरादे वाली नीतियां जो व्यवसायों के लिए भय का माहौल बनाती हैं, ये भारत की आर्थिक क्षमता को खत्म कर देंगी। उन्होंने एक चार्ट शेयर करते हुए कहा था कि जनता के पास नकदी 2013-14 में जीडीपी के 11 प्रतिशत से घटकर 2016-17 में 8 प्रतिशत हो गई थी और अब 2020-21 में जीडीपी के 14 प्रतिशत तक बढ़ गई है। पूरी खबर पढ़ें… …………………………….. राहुल गांधी से जुड़ीं अन्य खबरें… वायनाड में राहुल बोले- अडाणी के लिए कानून अलग: मोदी जी कहते हैं अमेरिका में भले केस चले, भारत में नहीं चलेगा प्रियंका गांधी सांसद बनने के बाद 30 नवंबर को पहली बार केरल के वायनाड पहुंचीं थीं। उनके साथ राहुल गांधी भी थे। राहुल ने यहां कहा था- संविधान कहता है कि सभी लोगों के साथ समान व्यवहार किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि अडाणी के साथ हर दूसरे भारतीय से अलग व्यवहार किया जाएगा। प्रधानमंत्री कहते हैं कि भले अमेरिका में केस चले, भारत में हम उन पर केस दर्ज नहीं करेंगे। पूरी खबर पढ़ें… राहुल बोले- PM मोदी अडाणी को बचा रहे: ₹2000 करोड़ का घोटाला करके भी बाहर भाजपा ने 21 नवंबर को कहा था कि अडाणी ग्रुप के खिलाफ अमेरिकी केस में नामित चारों राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं थी। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और तमिलनाडु में उसकी सहयोगी पार्टी की सरकार थी। पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी की छवि खराब कर रहे हैं। उन्होंने 2019 में राफेल मुद्दा उठाया था, लेकिन बाद में उन्हें सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगनी पड़ी। पूरी खबर पढ़ें…