घटना नंबर-1 जगह- उत्तर प्रदेश के बरेली का एक सरकारी स्कूल तारीख- 30 नवंबर 2024 स्कूल के अंदर 7 बच्चे अचानक अपना गला दबाने लगे, जोर-जोर से चीखने लगे। 7 बच्चों के इस बेहैवियर से पूरा स्कूल सकते में आ गया। बच्चे कह रहे थे कि उन्हें लंबे नाखूनों वाली एक लड़की दिखी, जो उनका गला दबा रही थी। डर की वजह से कुछ बच्चे स्कूल छोड़कर भाग गए। टीचर्स ने तुरंत डॉक्टर, पुलिस-प्रशासन और बच्चों के परिजनों को सूचना दी।
डॉक्टर्स ने बच्चों की जांच की तो कहा, यह हिस्टीरिया हो सकता है। घटना नंबर- 2 जगह- उत्तराखंड के बागेश्वर जिले का रैखोली जूनियर हाईस्कूल तारीख- 30 जुलाई 2022 स्कूल में 8वीं क्लास की 6 लड़कियां और 2 लड़के बिना किसी वजह के एकसाथ रोने, चीखने, जमीन पर लोटने और सिर पटकने लगे। रोते-रोते बेहोश तक हो गए। यहां भी बच्चों में मास हिस्टीरिया की आशंका जताई गई। घटना नंबर-3 जगह- नेपाल के प्यूथान जिले का एक स्कूल साल- 2022 स्कूल में एक 9 साल की बच्ची रोने-चीखने लगी थी। उसे देखकर दूसरे बच्चे भी रोने लगे। रोने और अजीब हरकतें करने वाले कुल स्टूडेंट्स की कुल संख्या 47 थी। इसी स्कूल में साल 2017 और 2016 में भी एक ही वक्त में कई बच्चों में एक जैसे बर्ताव या लक्षण देखे गए थे। इसे रिपीट होने वाले मास हिस्टीरिया का अजीबोगरीब मामला माना गया था। घटना नंबर-4 जगह- स्ट्रासबर्ग, रोमन साम्राज्य (आज का फ्रांस) साल- जुलाई 1518 यह इतिहास में दर्ज इस तरह की सबसे पुरानी घटना है। स्ट्रासबर्ग के बाजार में एक महिला शॉपिंग के लिए आई हुई थी। उसने अचानक अपने बाल खोले और कपड़े उतारकर नाचने लगी। उसकी देखादेखी शाम होने तक स्ट्रासबर्ग की सड़कों पर करीब 400 लोग नाच रहे थे। देखने वालों ने कहा कि ये लोग थकने पर अपने आप रुक जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हफ़्तों तक लोग नंगे होकर स्ट्रासबर्ग की सड़कों पर नाच रहे थे। ट्रैफिक में कोई रुकावट न आए, इसलिए इन लोगों के नाचने के लिए एक बड़ा सा स्टेज बनाया गया। म्यूजिक की व्यवस्था की गई। लोग नाचते-नाचते गिर पड़ते, उठते और फिर से नाचने लगते। आखिर में जब कई लोग हार्ट-अटैक के चलते मरने लगे तब उन्हें रोका गया। रोकने के लिए हाथ-पैर बांधने पड़े। इसे भी मास हिस्टीरिया का मामला माना जाता है। सवाल यह है कि यह भूतबाधा जैसा कुछ है, कोई मानसिक बीमारी है या कोरी अफवाह का असर बरेली के स्कूल में बच्चों ने कहा लंबे नाखून वाली लड़की देखी
सबसे पहले बरेली की घटना जान लेते हैं। बरेली के नवाबगंज इलाके में एक गांव है- ईंध जागीर। यहां के सरकारी स्कूल में शनिवार दोपहर 2.30 बजे क्लास-6 की एक छात्रा अचानक गश खाकर गिर पड़ी और अपना ही गला दबाने लगी। यह देखकर क्लास के बच्चे और टीचर हैरान हो गए। इसके तुरंत बाद अन्य बच्चे दीप्ति, लता, फरीन, सोहेल, इंद्रजीत और अंजुम भी उसी की तरह हरकत करने लगे। बच्चों के रोने-चिल्लाने के बाद गांव के प्रधान, नवाबगंज सीएचसी के डॉक्टर विजय और उनकी टीम मौके पर पहुंची। बच्चों ने बताया कि उन्हें लंबे नाखून वाली लड़की दिख रही थी। उसने बच्चों को नोचा, गला दबाया और साथ ले जा रही थी। डॉक्टरों ने जांच की और कहा कि बच्चों में किसी बीमारी के संकेत नहीं हैं। बच्चों ने दोपहर 1 बजे आलू-टमाटर की सब्जी और चावल खाया था। खाने की भी जांच हुई, उसमें भी कुछ नहीं निकला। जिले के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित गंगवार ने बताया, ‘बच्चों में किसी बीमारी के लक्षण नहीं पाए गए। हो सकता है कि सर्दी, थकान या वर्क लोड के कारण बच्चों की तबीयत बिगड़ी हो। एक बच्चे की हालत बिगड़ने पर अन्य बच्चे सामूहिक डर के चलते वैसा ही व्यवहार करने लगे हों।’ इलाके के SDM एके उपाध्याय और लेखपाल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बच्चों और स्कूल स्टाफ से घटना की पूरी जानकारी ली। पुलिस भी घटना को लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार कर रही है। इस पूरी घटना में भी डॉक्टर्स मास हिस्टीरिया की आशंका जता रहे हैं। मास हिस्टीरिया क्या है?
हिस्टीरिया का शाब्दिक अर्थ है- किसी भावना, एक्साइटमेंट या इमोशन का बिना कंट्रोल के बढ़ना। इसे ऐसे समझिए कि अगर अचानक भोपाल के किसी कॉलेज के बाहर विराट कोहली टहलने लगें तो यूथ में, उनके फैंस में उन्हें देखकर एक अनकंट्रोल्ड एक्साइटमेंट होगा। सब उन्हें मिलने, हाथ मिलाने और फोटो लेने के लिए सोच रहे होंगे। उनकी ये फीलिंग बढ़ती जाएगी। यही हिस्टीरिया है। वहीं मास का अर्थ है- समूह। बरेली के मशहूर न्यूरो सर्जन डॉ. सतीश कुमार कहते हैं कि जब अचानक किसी घटना, आवाज या किसी भी और वजह से एक के बाद एक कई लोगों में एक जैसी फीलिंग आने लगती है तो इसे मास हिस्टीरिया कहते हैं। यह फीलिंग डर की भी हो सकती है। अचानक किसी आवाज, किसी घटना, किसी आकृति या मन की किसी डरावनी कल्पना से जब एक व्यक्ति डरता है और उसे देखकर या सुनकर बाकी लोग भी वैसा ही करने लगते हैं तो इसे डर वाली मास हिस्टीरिया कहते हैं। डॉ. सतीश कुमार तीन प्रमुख बातें बताते हैं-
1. हिस्टीरिया मानसिक बीमारी नहीं है: डॉक्टर सतीश कहते हैं कि दिमाग में खुशी, गम और डर के लिए डोपामिन और सेरेटोनिन जैसे हॉर्मोन काम करते हैं। इनका एक सही बैलेंस बना रहेगा तो व्यक्ति संतुलित रहेगा। अगर इन हॉर्मोन्स का बैलेंस ठीक नहीं है और स्थायी रूप से बिगड़ता जा रहा है तो व्यक्ति को बीमार कहा जाएगा। हिस्टीरिया के मामले में ऐसा नहीं है, यह ऐसी मानसिक स्थिति है जो अचानक और थोड़े समय के लिए आती है। अगर लोगों को रोका न जाए तो वे एक-दूसरे की देखा-देखी देर तक कोई एक हरकत करते रह सकते हैं। हालांकि यह खुद में कोई बीमारी नहीं है, लेकिन लगातार एक जैसी चीज करने या डरने से लोग शारीरिक या मानसिक रूप से बीमार पड़ सकते हैं। 2. महिलाओं, बच्चों में खुद से करेक्शन न कर पाने के चलते होता है मास हिस्टीरिया: सतीश कुमार कहते हैं कि हिस्टीरिया की स्थिति महिलाओं और खास तौर पर बच्चों में देखने को मिल सकती है। कोई एक बच्चा किसी काल्पनिक चीज को सोचकर रोता है, परेशान होता है। उसके कहे मुताबिक, बच्चे भी बिना देखे उस चीज को सही मान लेते हैं। यही महिलाओं में भी देखा गया है। इसकी वजह यह है कि बच्चों और ग्रामीण इलाकों की महिलाओं में किसी अफवाह को खुद से करेक्ट करने की उतनी क्षमता नहीं होती। वह दिल्ली में लोगों पर हमला करने वाले काल्पनिक बंदर’ और उत्तर प्रदेश के ‘मुंहनोचवा’ की अफवाहों का उदाहरण देते हैं। 3. दूसरों से आ रही इनफार्मेशन को मान लेना मास हिस्टीरिया की वजह: सतीश कुमार के मुताबिक, तकनीकी तौर पर ऐसा कोई हॉर्मोन या दूसरी चीज नहीं है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में पहुंचे और उसे भी डर का शिकार बना दे। असल दिक्कत किसी डर वाली अफवाह को सही मान लेने से होती है। स्कूल के किसी कमरे में अगर एक बच्चा किसी चीज से डर गया तो, दूसरा बच्चा उसके डर को ज्यादा सही मान लेता है। ‘भूत देखा, चुड़ैल देखी’ जैसी बातें सुनने वाले को कहने वाले से ज्यादा डरा सकती हैं। 600 साल पुराना मास हिस्टीरिया का इतिहास, अफवाहें फैलने से रोकना जरूरी
इतिहास में दर्ज कई घटनाओं को मास हिस्टीरिया से जोड़ा गया है। मध्यकालीन फ्रांस में किशोर लड़कियों को उनकी मर्जी या बिना मर्जी के कॉन्वेंट भेज दिया जाता था, ताकि वो नन के तौर पर अपने जीवन को जीसस की सेवा में लगा सकें। इसी दौरान एक कॉन्वेंट में एक नन ने बिल्ली जैसी आवाज निकालनी शुरू कर दी। अगले दिन वहां कई ननें ‘म्याऊं-म्याऊं’ की आवाज निकालने लगीं। धीरे-धीरे लड़कियां एकजुट होकर तय समय पर घंटों तक यही करने लगीं। इससे लोगों में दहशत फैल गई। आखिर में फौज बुलानी पड़ी। फौज ने ननों को कोड़े लगाने की धमकी दी। इसके बाद अचानक से बिल्ली की आवाजें आनी बंद हो गईं। डॉ. सतीश कुमार कहते हैं कि ऐसी घटनाएं मास हिस्टीरिया के चलते होती हैं। जब बच्चे क्लास में डरने लगे थे, तो उन्हें रोकने वाला कोई बड़ा वहां मौजूद होता तो बच्चे ज्यादा देर तक परेशान न होते। अफवाहों को फैलने से रोकना जरूरी है। ये खबर भी पढ़ें: हर हफ्ते दो बच्चों की लाश भारत भेजते थे:देश लौटे राजदूत संजय वर्मा ने बताया- कनाडा में समोसा बेच रहे, ड्राइविंग कर रहे भारतीय इंजीनियर एक समय हम हर हफ्ते कनाडा से दो भारतीयों बच्चों की लाशें बॉडी बैग में भरकर भारत भेज रहे थे। उन्होंने कनाडा में आत्महत्या कर ली थी।’ ये शब्द हैं बीते सप्ताह कनाडा से भारत लौटे राजदूत संजय वर्मा के। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि भारतीयों को अपने बच्चों को कनाडा भेजने के पहले दो बार सोचना चाहिए। पूरी खबर पढ़िए…
डॉक्टर्स ने बच्चों की जांच की तो कहा, यह हिस्टीरिया हो सकता है। घटना नंबर- 2 जगह- उत्तराखंड के बागेश्वर जिले का रैखोली जूनियर हाईस्कूल तारीख- 30 जुलाई 2022 स्कूल में 8वीं क्लास की 6 लड़कियां और 2 लड़के बिना किसी वजह के एकसाथ रोने, चीखने, जमीन पर लोटने और सिर पटकने लगे। रोते-रोते बेहोश तक हो गए। यहां भी बच्चों में मास हिस्टीरिया की आशंका जताई गई। घटना नंबर-3 जगह- नेपाल के प्यूथान जिले का एक स्कूल साल- 2022 स्कूल में एक 9 साल की बच्ची रोने-चीखने लगी थी। उसे देखकर दूसरे बच्चे भी रोने लगे। रोने और अजीब हरकतें करने वाले कुल स्टूडेंट्स की कुल संख्या 47 थी। इसी स्कूल में साल 2017 और 2016 में भी एक ही वक्त में कई बच्चों में एक जैसे बर्ताव या लक्षण देखे गए थे। इसे रिपीट होने वाले मास हिस्टीरिया का अजीबोगरीब मामला माना गया था। घटना नंबर-4 जगह- स्ट्रासबर्ग, रोमन साम्राज्य (आज का फ्रांस) साल- जुलाई 1518 यह इतिहास में दर्ज इस तरह की सबसे पुरानी घटना है। स्ट्रासबर्ग के बाजार में एक महिला शॉपिंग के लिए आई हुई थी। उसने अचानक अपने बाल खोले और कपड़े उतारकर नाचने लगी। उसकी देखादेखी शाम होने तक स्ट्रासबर्ग की सड़कों पर करीब 400 लोग नाच रहे थे। देखने वालों ने कहा कि ये लोग थकने पर अपने आप रुक जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हफ़्तों तक लोग नंगे होकर स्ट्रासबर्ग की सड़कों पर नाच रहे थे। ट्रैफिक में कोई रुकावट न आए, इसलिए इन लोगों के नाचने के लिए एक बड़ा सा स्टेज बनाया गया। म्यूजिक की व्यवस्था की गई। लोग नाचते-नाचते गिर पड़ते, उठते और फिर से नाचने लगते। आखिर में जब कई लोग हार्ट-अटैक के चलते मरने लगे तब उन्हें रोका गया। रोकने के लिए हाथ-पैर बांधने पड़े। इसे भी मास हिस्टीरिया का मामला माना जाता है। सवाल यह है कि यह भूतबाधा जैसा कुछ है, कोई मानसिक बीमारी है या कोरी अफवाह का असर बरेली के स्कूल में बच्चों ने कहा लंबे नाखून वाली लड़की देखी
सबसे पहले बरेली की घटना जान लेते हैं। बरेली के नवाबगंज इलाके में एक गांव है- ईंध जागीर। यहां के सरकारी स्कूल में शनिवार दोपहर 2.30 बजे क्लास-6 की एक छात्रा अचानक गश खाकर गिर पड़ी और अपना ही गला दबाने लगी। यह देखकर क्लास के बच्चे और टीचर हैरान हो गए। इसके तुरंत बाद अन्य बच्चे दीप्ति, लता, फरीन, सोहेल, इंद्रजीत और अंजुम भी उसी की तरह हरकत करने लगे। बच्चों के रोने-चिल्लाने के बाद गांव के प्रधान, नवाबगंज सीएचसी के डॉक्टर विजय और उनकी टीम मौके पर पहुंची। बच्चों ने बताया कि उन्हें लंबे नाखून वाली लड़की दिख रही थी। उसने बच्चों को नोचा, गला दबाया और साथ ले जा रही थी। डॉक्टरों ने जांच की और कहा कि बच्चों में किसी बीमारी के संकेत नहीं हैं। बच्चों ने दोपहर 1 बजे आलू-टमाटर की सब्जी और चावल खाया था। खाने की भी जांच हुई, उसमें भी कुछ नहीं निकला। जिले के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित गंगवार ने बताया, ‘बच्चों में किसी बीमारी के लक्षण नहीं पाए गए। हो सकता है कि सर्दी, थकान या वर्क लोड के कारण बच्चों की तबीयत बिगड़ी हो। एक बच्चे की हालत बिगड़ने पर अन्य बच्चे सामूहिक डर के चलते वैसा ही व्यवहार करने लगे हों।’ इलाके के SDM एके उपाध्याय और लेखपाल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बच्चों और स्कूल स्टाफ से घटना की पूरी जानकारी ली। पुलिस भी घटना को लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार कर रही है। इस पूरी घटना में भी डॉक्टर्स मास हिस्टीरिया की आशंका जता रहे हैं। मास हिस्टीरिया क्या है?
हिस्टीरिया का शाब्दिक अर्थ है- किसी भावना, एक्साइटमेंट या इमोशन का बिना कंट्रोल के बढ़ना। इसे ऐसे समझिए कि अगर अचानक भोपाल के किसी कॉलेज के बाहर विराट कोहली टहलने लगें तो यूथ में, उनके फैंस में उन्हें देखकर एक अनकंट्रोल्ड एक्साइटमेंट होगा। सब उन्हें मिलने, हाथ मिलाने और फोटो लेने के लिए सोच रहे होंगे। उनकी ये फीलिंग बढ़ती जाएगी। यही हिस्टीरिया है। वहीं मास का अर्थ है- समूह। बरेली के मशहूर न्यूरो सर्जन डॉ. सतीश कुमार कहते हैं कि जब अचानक किसी घटना, आवाज या किसी भी और वजह से एक के बाद एक कई लोगों में एक जैसी फीलिंग आने लगती है तो इसे मास हिस्टीरिया कहते हैं। यह फीलिंग डर की भी हो सकती है। अचानक किसी आवाज, किसी घटना, किसी आकृति या मन की किसी डरावनी कल्पना से जब एक व्यक्ति डरता है और उसे देखकर या सुनकर बाकी लोग भी वैसा ही करने लगते हैं तो इसे डर वाली मास हिस्टीरिया कहते हैं। डॉ. सतीश कुमार तीन प्रमुख बातें बताते हैं-
1. हिस्टीरिया मानसिक बीमारी नहीं है: डॉक्टर सतीश कहते हैं कि दिमाग में खुशी, गम और डर के लिए डोपामिन और सेरेटोनिन जैसे हॉर्मोन काम करते हैं। इनका एक सही बैलेंस बना रहेगा तो व्यक्ति संतुलित रहेगा। अगर इन हॉर्मोन्स का बैलेंस ठीक नहीं है और स्थायी रूप से बिगड़ता जा रहा है तो व्यक्ति को बीमार कहा जाएगा। हिस्टीरिया के मामले में ऐसा नहीं है, यह ऐसी मानसिक स्थिति है जो अचानक और थोड़े समय के लिए आती है। अगर लोगों को रोका न जाए तो वे एक-दूसरे की देखा-देखी देर तक कोई एक हरकत करते रह सकते हैं। हालांकि यह खुद में कोई बीमारी नहीं है, लेकिन लगातार एक जैसी चीज करने या डरने से लोग शारीरिक या मानसिक रूप से बीमार पड़ सकते हैं। 2. महिलाओं, बच्चों में खुद से करेक्शन न कर पाने के चलते होता है मास हिस्टीरिया: सतीश कुमार कहते हैं कि हिस्टीरिया की स्थिति महिलाओं और खास तौर पर बच्चों में देखने को मिल सकती है। कोई एक बच्चा किसी काल्पनिक चीज को सोचकर रोता है, परेशान होता है। उसके कहे मुताबिक, बच्चे भी बिना देखे उस चीज को सही मान लेते हैं। यही महिलाओं में भी देखा गया है। इसकी वजह यह है कि बच्चों और ग्रामीण इलाकों की महिलाओं में किसी अफवाह को खुद से करेक्ट करने की उतनी क्षमता नहीं होती। वह दिल्ली में लोगों पर हमला करने वाले काल्पनिक बंदर’ और उत्तर प्रदेश के ‘मुंहनोचवा’ की अफवाहों का उदाहरण देते हैं। 3. दूसरों से आ रही इनफार्मेशन को मान लेना मास हिस्टीरिया की वजह: सतीश कुमार के मुताबिक, तकनीकी तौर पर ऐसा कोई हॉर्मोन या दूसरी चीज नहीं है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में पहुंचे और उसे भी डर का शिकार बना दे। असल दिक्कत किसी डर वाली अफवाह को सही मान लेने से होती है। स्कूल के किसी कमरे में अगर एक बच्चा किसी चीज से डर गया तो, दूसरा बच्चा उसके डर को ज्यादा सही मान लेता है। ‘भूत देखा, चुड़ैल देखी’ जैसी बातें सुनने वाले को कहने वाले से ज्यादा डरा सकती हैं। 600 साल पुराना मास हिस्टीरिया का इतिहास, अफवाहें फैलने से रोकना जरूरी
इतिहास में दर्ज कई घटनाओं को मास हिस्टीरिया से जोड़ा गया है। मध्यकालीन फ्रांस में किशोर लड़कियों को उनकी मर्जी या बिना मर्जी के कॉन्वेंट भेज दिया जाता था, ताकि वो नन के तौर पर अपने जीवन को जीसस की सेवा में लगा सकें। इसी दौरान एक कॉन्वेंट में एक नन ने बिल्ली जैसी आवाज निकालनी शुरू कर दी। अगले दिन वहां कई ननें ‘म्याऊं-म्याऊं’ की आवाज निकालने लगीं। धीरे-धीरे लड़कियां एकजुट होकर तय समय पर घंटों तक यही करने लगीं। इससे लोगों में दहशत फैल गई। आखिर में फौज बुलानी पड़ी। फौज ने ननों को कोड़े लगाने की धमकी दी। इसके बाद अचानक से बिल्ली की आवाजें आनी बंद हो गईं। डॉ. सतीश कुमार कहते हैं कि ऐसी घटनाएं मास हिस्टीरिया के चलते होती हैं। जब बच्चे क्लास में डरने लगे थे, तो उन्हें रोकने वाला कोई बड़ा वहां मौजूद होता तो बच्चे ज्यादा देर तक परेशान न होते। अफवाहों को फैलने से रोकना जरूरी है। ये खबर भी पढ़ें: हर हफ्ते दो बच्चों की लाश भारत भेजते थे:देश लौटे राजदूत संजय वर्मा ने बताया- कनाडा में समोसा बेच रहे, ड्राइविंग कर रहे भारतीय इंजीनियर एक समय हम हर हफ्ते कनाडा से दो भारतीयों बच्चों की लाशें बॉडी बैग में भरकर भारत भेज रहे थे। उन्होंने कनाडा में आत्महत्या कर ली थी।’ ये शब्द हैं बीते सप्ताह कनाडा से भारत लौटे राजदूत संजय वर्मा के। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि भारतीयों को अपने बच्चों को कनाडा भेजने के पहले दो बार सोचना चाहिए। पूरी खबर पढ़िए…