जरूरत की खबर- 10 विंटर फैशन टिप्स:कैसे हो कंफर्ट और स्टाइल का सही तालमेल, फैशन एक्सपर्ट के 10 यूनीक ड्रेसिंग आइडियाज

ठंड का मौसम दस्तक दे चुका है। इसके साथ ही हमारे वार्डरोब में भी कई सारे बदलाव आने वाले हैं। हालांकि, सबसे बड़ी चुनौती विंटर सीजन में फैशन सेंस को लेकर होती है। ठंड के मौसम में कंफर्ट और स्टाइल दोनों में संयोजन बनाने में कठिनाई होती है।ऐसे में आज हम जरूरत की खबर में तस्वीरों के जरिए जानेंगे कि सर्दियों में फैशन और कंफर्ट को एक साथ कैसे कैरी करें और साथ ही जानेंगे कि बेहतर ड्रेसिंग हमारे कॉन्फिडेंस को कैसे बूस्ट करती है। ब्राउन स्वेटर, व्हाइट शर्ट और बेज ट्राउजर का कॉम्बो (मेन) हममें से हर कोई अच्छा दिखना चाहता है और यह अच्छी बात है। हालांकि, सर्दियों के मौसम में बहुत से लोगों को भारी-भरकम कपड़े पहनना पसंद नहीं होता है। ऐसे में उनके लिए स्वेटर, व्हाइट शर्ट और बेज ट्राउजर का यह क्लासिक कैजुअल कॉम्बो सर्दियों में परफेक्ट साबित हो सकता है। साथ ही ब्राउन स्नीकर्स, ब्राउन बेल्ट और सनग्लासेस के साथ यह लुक कंफर्ट और स्टाइल का बैलेंस बनाता है। इस लुक को अपनाकर आप भारी-भरकम ओवरकोट से बच सकते हैं। ग्रे लॉन्ग कोट और रेड टर्टलनेक का कॉम्बिनेशन (वुमन) ग्रे लॉन्ग कोट और रेड टर्टलनेक स्वेटर का कॉम्बिनेशन सर्दियों में स्टाइलिश और कंफर्टेबल दिखने के लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है। यह लुक न केवल आपको ठंड से बचाएगा बल्कि एक एलिगेंट टच भी देगा। हाई-वेस्ट ग्रे जीन्स और ब्लैक लेस-अप बूट्स इस लुक को मॉडर्न बनाते हैं। साथ ही मोनोक्रोम चेक्ड स्कार्फ इसमें विंटेज डिटेल जोड़ता है। इसके साथ ब्लैक स्लिंग बैग, जिसमें गोल्डन चेन डिटेल है, आपके आउटफिट को कंप्लीट लुक देते हैं। यह लुक ऑफिस या कॉलेज गर्ल्स के लिए बेहतर चॉइस है। ओवरकोट के साथ ट्राउजर (मेन)​​​​ हमारा ड्रेसिंग सिर्फ फैशन नहीं है, बल्कि हमारे आत्मविश्वास को भी बयां करता है। हममें से बहुत से लोग सर्दियों में ड्रेसिंग को लेकर भ्रम में होते हैं। हालांकि, इस बार ठंड में आप ओवरकोट ट्राई कर सकते हैं। ओवरकोट का फैशन ऑल टाइम ग्रीन होने के साथ एक परफेक्ट लुक भी देता है। ग्रे स्वेटर के साथ ग्रे ओवरकोट और ग्रे ट्राउजर एक जबरदस्त कॉम्बिनेशन है। व्हाइट स्नीकर्स और ब्लैक मैसेंजर बैग कंफर्ट और यूटिलिटी, दोनों लिहाज से बेहतर होते हैं। सुबह ऑफिस जाना हो या शाम को दोस्तों के साथ कैजुअल आउटिंग, यह लुक हर मूड और मौके के लिए परफेक्ट हो सकता है। इसके साथ आप चाहें तो व्हाइट ग्रे मफलर भी रख सकते हैं। निटेड स्लीवलेस स्वेटर और ब्लू डेनिम पैंट (वुमन) वीकेंड के दिनों में हम सभी दोपहर में घूमने-फिरने के लिए बाहर निकलते हैं। इस दौरान हमारे साथ दो समस्या होती है। पहली समस्या आउटिंग के लिए ड्रेस के चयन को लेकर होती है और दूसरी दोपहर में भारी-भरकम ड्रेस की परेशानी से बचने की होती है। हालांकि, देर शाम में लौटते समय ठंड लगने की चिंता भी सताती है। ऐसे में सफेद शर्ट पर लाल निटेड स्लीवलेस स्वेटर लेयरिंग का ऑप्शन एक अच्छी चॉइस हो सकती है। इसके साथ फ्लेयर्ड ब्लू डेनिम पैंट्स, ब्लैक हील्ड बूट्स, रेड स्लिंग बैग भीड़ में अलग लुक दे सकते हैं। यह लुक आपकी कैजुअल आउटिंग या ब्रंच डेट के लिए परफेक्ट है। ऑल टाइम ग्रीन डेनिम जैकेट (मेन) डेनिम जैकेट्स का फैशन कभी आउट नहीं होता। खासकर सर्दियों में यह एक आइकैचिंग वियर है। यह एक ऐसा स्टाइल है, जो हर उम्र और हर मौके के लिए परफेक्ट है। एक ब्लू डेनिम जैकेट को व्हाइट स्वेटर और जींस के साथ पेयर किया जा सकता है। यह लुक कैजुअल होने के साथ-साथ बेहद स्टाइलिश भी है। इसे बूट्स और ब्लैक कैप के साथ कंप्लीट कर सकते हैं, जो आपको एक परफेक्ट विंटर स्टाइल देगा। साथ ही एक स्टाइलिश बेल्ट आपके लुक को नोटिसेबल बना देगा। टर्टलनेक रिब्ड ड्रेस के साथ लांग ब्लैक ओवरकोट (वुमन) कड़ाके के ठंडे दिनों में हम ठंड से बचने के लिए न चाहते हुए भी फैशन को दरकिनार कर देते हैं। हालांकि टर्टलनेक रिब्ड ड्रेस के साथ लांग ब्लैक ओवरकोट एक पॉवरफुल स्टाइल स्टेटमेंट है, जो सर्दी से बचाने के साथ स्टाइल को कंप्लीट करता है। इसके साथ लांग बूट्स और और ब्राउन बैग सोफिस्टिकेट लुक प्रदान करता है। आपका यह लुक फ्रेंड सर्किल में चर्चा का विषय बन सकता है। ब्लू क्विल्टेड वेस्ट के साथ स्वेटर का कॉम्बिनेशन (मेन) सोचिए, किसी ठंडी सुबह हल्का कोहरा हो और आपके पास एक परफेक्ट आउटफिट कॉम्बिनेशन हो, जो खास लुक के साथ आपको ठंड से भी बचाए। डार्क ब्लू क्विल्टेड वेस्ट के साथ स्वेटर और शर्ट का यह कॉम्बिनेशन आपको गर्माहट के साथ-साथ एक क्लासी लुक भी देता है। साथ ही जींस और बेल्ट के कॉम्बिनेशन के साथ चमकदार लेदर शूज आपके लुक को कंप्लीट करेगा। यह ऐसा स्टाइल है, जो कम्फर्ट के साथ आपको आत्मविश्वास भी देगा। अगर आप अपने वॉर्डरोब में एक यूनिवर्सल पीस जोड़ना चाहते हैं तो डेनिम जैकेट बेस्ट चॉइस है। यह एक ऐसा फैशन स्टेटमेंट है, जो कभी पुराना नहीं होता है। लूज स्वेटर और ब्लू वॉश्ड जींस का कॉम्बिनेशन (वुमन) ब्राउन लूज स्वेटर और ब्लू वॉश्ड जींस का यह क्लासिक कॉम्बिनेशन ऐसे लोगों के लिए परफेक्ट है, जो फैशन तो कैरी करना चाहते हैं, लेकिन उनके लिए पहली प्राथमिकता कंफर्ट है। लूज फिट स्वेटर न केवल ठंड से बचाएगा, बल्कि आपको एक आरामदायक और ट्रेंडी लुक भी देगा। इसके साथ ब्लू वॉश्ड जींस वार्डरोब का स्टेपल पीस हो सकता है, जो किसी भी कैजुअल आउटिंग के लिए एकदम सही है। ब्लैक बूट्स इस लुक में एक रॉ एज जोड़ते हैं और इसे स्टाइलिश बनाते हैं। वहीं, गोल्डन ईयररिंग्स इसे सॉफ्ट और एलीगेंट टच देते हैं। इसे आप आपने दोस्तों के साथ आउटिंग के दौरान आजमा सकती हैं। ब्राउन लेदर जैकेट (मेन) सर्दियों का मौसम आते ही सबसे बड़ा सवाल फैशन को लेकर होता है। हमारे मन में स्टाइल के साथ कंफर्ट की चिंता होती है। अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो ब्राउन शेड्स का ये परफेक्ट कॉम्बिनेशन आपके लिए है। ब्राउन लेदर जैकेट के साथ ब्लू शर्ट, चेक्ड टाई का स्मार्ट ऐड-ऑन। यह लुक हर किसी को पसंद आएगा। ब्राउन ट्राउजर्स के साथ ब्राउन कैजुअल शूज पूरे आउटफिट को एक सिंक्रोनाइज्ड फिनिश देता है। ये लुक ऑफिस मीटिंग्स से लेकर कॉकटेल पार्टी तक आपको एक अलग पहचान देगा। टर्टलनेक स्वेटर और स्काई ब्लू जींस का कूल लुक (वुमन) सर्दियों में फैशन को सिंपल लेकिन स्टाइलिश रखना चाहते हैं तो टर्टलनेक स्वेटर और स्काई ब्लू जींस का यह कॉम्बिनेशन आपके लिए परफेक्ट रहेगा। टर्टलनेक स्वेटर जहां आपको गर्माहट देगा, वहीं स्काई ब्लू जींस इस लुक को कैजुअल और कूल वाइब्स से भर देगी। ब्लैक बूट्स और ब्लैक सनग्लासेज पर्सनैलिटी में एक क्लासी और मिस्टीरियस टच जोड़ते हैं। यह पहनावा उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो सर्दियों में आराम के साथ स्टाइल को भी बैलेंस करना चाहते हैं।