राहुल ने मोदी-अडाणी का मुखौटा लगाए सांसदों से बातचीत की:पूछा- आपकी पार्टनरशिप कब से चल रही है, सांसद बोले- सालों से, सब मिलकर करेंगे

संसद के शीतकालीन सत्र का सोमवार को 10वां दिन है। राहुल गांधी ने संसद परिसर में पीएम नरेंद्र मोदी और गौतम अडाणी का मुखौटा पहने सांसदों से बातचीत की। राहुल ने सांसद से पूछा कि आप क्या बोल रहे हो? इस पर अडाणी का मुखौटा पहने सांसद ने कहा कि कुछ भी चाहता हूं। एयरपोर्ट चाहिए। राहुल ने पूछा कि अगला क्या लेने की कोशिश कर रहे हो? अडाणी का मुखौटा लगाए सांसद ने कहा कि हमारा विजन साफ है। वो हमारा एक्चुअली मीटिंग शाम को है। इस पर राहुल जोर से हंसे। बगल में खड़े एक अन्य सांसद ने कहा कि भैया, ये पार्लियामेंट को छोड़ देना। राहुल ने पूछा- आप अपने रिश्ते के बारे में बताइए। मुखौटा पहने सांसदों ने कहा कि हम दोनों सब मिलकर करेंगे। राहुल ने पूछा कि आपकी कबसे पार्टनरशिप चल रही है? इस पर मुखौटा लगाए सांसदों ने कहा कि सालों साल से। राहुल ने पूछा कि फ्यूचर कैसा है? अडाणी का मुखौटा लगाए सांसद ने कहा कि मैं इंडिया हूं। राहुल ने पूछा कि ये पार्लियामेंट क्यों नहीं चलने दे रहे? अडाणी का मुखौटा लगाए सांसद ने कहा कि अमित भाई से पूछना पड़ेगा। मैं जो भी बोलता हूं, ये (मोदी का मुखौटा लगाए सांसद की तरफ इशारा) करते हैं। राहुल ने मोदी का मुखौटा लगाए सांसद की तरफ मुखातिब होते हुए पूछा कि ये आजकल कम बोलते हैं। इस पर अडाणी का मुखौटा लगाए सांसद ने कहा कि ये आजकल थोड़ा टेंशन में हैं। रिजिजू बोले- सोरोस फाउंडेशन से जुड़ी ताकतें भारतविरोधी काम कर रहीं केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सदन के बाहर जॉर्ज सोरोस रिपोर्ट पर कहा कि सोरोस का मामला संसद में उठ चुका है। इसे और भी लोग उठाना चाहते हैं। अभी संसद चल रही है, इसलिए मैं इसका डिटेल सदन के बाहर नहीं कहूंगा। हम चाहते हैं कि पार्लियामेंट अच्छी तरह चले। जो रिपोर्ट पब्लिक डोमेन में आई है, इसमें जो तथ्य हैं, वो सबके सामने हैं। इसमें गंभीर आरोप हैं। रिजिजू ने कहा कि मैं किसी नेता का नाम नहीं लेना चाहता। जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन से जुड़ी हुई कई और ताकतें हैं, जो भारत के खिलाफ काम कर रही हैं। भारत के सांसद हों या आम नागरिक हों, सबको देश के लिए काम करना और देश के खिलाफ काम करने वालों के खिलाफ लड़ना है। इसमें कोई पाठ पढ़ाने की जरूरत नहीं होनी चाहिए। मेरी बस इतनी ही अपील है कि हम एकजुट रहें, देशविरोधी ताकतों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ें। इस पर RJD सांसद मनोज झा ने कहा कि सरकार आपकी है, जांच करवा लीजिए। जिस रिपोर्ट को एक दिन कोट आपने (सरकार ने) कोट किया था, इसके लिए उसने (सोरोस) कहा कि कहां से इसे कोट कर दिया गया। कॉन्सपिरेसी की कहीं बात ही नहीं है। एक उद्योगपति के बचाने में ये लोग पूरे देश का बेड़ा गर्क कर रहे हैं। भाजपा सांसद निशिकांत ने X पर लिखा- राहुल लोकसभा में 10 सवाल पूछेंगे भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X में कहा कि अमेरिकी बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस और ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) भारत को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। इनका साथ राहुल गांधी दे रहे हैं। इसलिए वे लोकसभा में राहुल गांधी से 10 सवाल पूछेंगे। निशिकांत ने आगे कहा कि विपक्ष मेरी आवाज दबाने की कोशिश कर रहा है। लोकसभा का नियम 357 मुझे प्रश्न पूछने का अधिकार देता है। कांग्रेस की फंडिग को लेकर BJP हंगामा कर सकती है
संसद में भाजपा कांग्रेस की फंडिग को लेकर हंगामा कर सकती है। दरअसल, भाजपा ने रविवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ऐसे संगठन से जुड़ी हैं, जो कश्मीर को भारत से अलग करने की वकालत करता है। इस संगठन को जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन की तरफ से फंडिंग मिलती है। इस संगठन का नाम फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स इन एशिया पेसिफिक (FDL-AP) है। सोनिया इसकी सह-अध्यक्ष (CO) हैं। भाजपा का कहना है राहुल गांधी कई बार OCCRP की रिपोर्ट का हवाला देकर केंद्र सरकार पर हमला करते हैं। इस संगठन को भी जॉर्ज सोरोस से फंडिंग मिलती है। कांग्रेस इनके साथ मिलकर भारत की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने और मोदी सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। संसद में सिंघवी की सीट से ₹50 हजार कैश मिला, भाजपा बोली- जांच हो शीतकालीन सत्र के नौवें दिन राज्यसभा में 500 रुपए का बंडल (50 हजार रुपए) मिलने पर जमकर हंगामा हुआ। सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि सदन में कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से 50 हजार रुपए का बंडल बरामद हुआ। सिंघवी ने सफाई दी कि ₹500 का एक नोट लेकर राज्यसभा जाता हूं। हालांकि, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जांच से पहले किसी का नाम लेना ठीक नहीं है। BJP बोली- जांच हो: भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि, ‘कांग्रेस नेताओं के पास इतना पैसा है कि वे संसद में बेंच पर बचे हुए पैसे का हिसाब लेने की भी जहमत नहीं उठाते। वहीं, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मामले की जांच होने पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। कांग्रेस बोली- अडाणी मुद्दे से ध्यान हटाने की साजिश: कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि बेंच से बरामद नोट अडाणी मुद्दे से ध्यान भटकाने की साजिश है। अगर कोई जेब में 50,000 रुपए रखता है तो यह कोई अपराध नहीं है। कांग्रेस नेताओं ने भी जगदीप धनखड़ से मामले की जांच करवाने की मांग की है। संसद के शीतकालीन सत्र में पिछली 9 कार्यवाही… 25 नवंबर: पहला दिन- राज्यसभा में धनखड़-खड़गे के बीच बहस
27 नवंबर: दूसरा दिन- संसद में अडाणी मुद्दे पर हंगामा:विपक्ष का नारा- देश को लूटना बंद करो
28 नवंबर: तीसरा दिन- प्रियंका गांधी पहली बार संसद पहुंचीं, सांसद की शपथ ली
29 नवंबर: चौथा दिन- 4 दिन में कुल 40 मिनट कार्यवाही चली; विपक्ष ने अडाणी-संभल पर सरकार को घेरा
2 दिसंबर : पांचवां दिन- INDIA ब्लॉक की बैठक में TMC नहीं गई:कहा- कांग्रेस अडाणी मुद्दे पर अटकी
3 दिसंबर : छठा दिन- अखिलेश बोले- चुनाव की वजह से संभल में हिंसा हुई:यह सोची समझी साजिश
4 दिसंबर: सातवां दिन- महिला सांसदों ने प्रियंका गांधी से कहा- जय श्रीराम:प्रियंका बोलीं- जय सियाराम बोलो
5 दिसंबर: आठवां दिन- निशिकांत बोले-विपक्ष सरकार गिराने की कोशिश कर रहा
7 दिसंबर: नौवां दिन- संसद में सिंघवी की सीट से ₹50 हजार कैश मिला