जेलेंस्की को सुरक्षा गारंटी बिना सीजफायर स्वीकार नहीं:ट्रम्प की मांग ठुकराई, कहा- महज एक कागज के टुकड़े पर साइन करने से जंग खत्म नहीं होगी

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने डोनाल्ड ट्रम्प की तत्काल सीजफायर की मांग को अस्वीकार कर दिया है। जेलेंस्की का कहना है कि जब तक हमें सुरक्षा की गारंटी नहीं मिलेगी, हम सीजफायर को स्वीकार नहीं करेंगे। मॉस्को के साथ हमारी जंग महज एक कागज के टुकड़े पर साइन करने से खत्म नहीं होगी। टेलीग्राम पर पोस्ट वीडियो में जेलेंस्की ने कहा- युद्ध अंतहीन नहीं होना चाहिए, लेकिन शांति स्थायी और भरोसेमंद होनी चाहिए। कीव को रूस से बचाने के लिए स्थायी शांति की जरूरत है। जिसे रूस महज कुछ सालों में खत्म नहीं कर पाएगा, जो उसने पहले कई बार किया है।
यूक्रेनी राष्ट्रपति का कहना कि युद्ध ने यूक्रेन को तबाह कर दिया, हजारों लोग मारे गए हैं और लाखों देश छोड़कर भाग गए हैं। रूस ने हमें युद्ध में घसीटा है, और वही शांति के रास्ते में रोड़ा बन रहा है। हमारे पश्चिमी सहयोगियों को रूसी कब्जे के खिलाफ आंख मूंदकर नहीं बैठना चाहिए। हम केवल उसी समझौते को स्वीकार करेंगे जो हमारे देश में लंबे वक्त के लिए शांति लाएगा। ट्रम्प यूक्रेन की मदद में कटौती करेंगे इससे पहले ट्रम्प ने NBC न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उनकी सरकार यूक्रेन को दी जाने वाली मदद में कटौती करेगी। ट्रम्प ने एक बार फिर दावा किया कि वो कुछ वक्त में ही यूक्रेन वॉर रोक सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसके बारे में कोई डिटेल जानकारी नहीं दी। ट्रम्प ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में यूक्रेन और रूस से तुरंत सीजफायर और डॉयलॉग शुरू करने की मांग की। उन्होंने लिखा- बहुत सारे जीवन और परिवार बर्बाद हो रहे हैं। अगर युद्ध यह जारी रहा, तो यह बहुत बड़ी और बहुत बुरी चीज हो सकती है। बात तब होगी जब यूक्रेन चार इलाके पर दावा छोड़े
रूस ने यूक्रेन पर सीजफायर रोकने का आरोप लगाया। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा- यूक्रेन ने बातचीत से इनकार कर दिया है। हमारी सीजफायर में शामिल होने की शर्त है कि यूक्रेन को डोनेट्स्क, लुहांस्क, खेरसॉन और जापोरिज्जिया पर दावा छोड़ना होगा। ————————————– यह खबर भी पढ़ें… जेलेंस्की बोले- यूक्रेन के कब्जे वाली जमीन नाटो कंट्रोल करे:इंटरव्यू में कहा- सीजफायर हो तो इस बात की भी गारंटी मिले कि पुतिन वापस नहीं आएंगे यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक इंटरव्यू में यूक्रेन के नियंत्रण वाले हिस्से नाटो के कंट्रोल में देने की बात की है। उनके मुताबिक, अगर नाटो इस इलाके को अपने कंट्रोल में ले लेता है तो युद्ध खत्म हो जाएगा। जेलेंस्की ने ब्रिटेन के स्काई न्यूज से कहा- अगर हम वॉर को हॉट जोन में जाने से रोकना चाहते हैं, तो हमें यूक्रेन के उस हिस्से को नाटो के कंट्रोल में लाना होगा जो हमारे पास है। यहां पढ़ें पूरी खबर…