महाराष्ट्र में अंबेडकर स्मारक में तोड़फोड़ के बाद हिंसा:परभणी में दुकानों-गाड़ियां जलाईं, लाठीचार्ज; पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

महाराष्ट्र के परभणी में बुधवार को अंबेडकर स्मारक में तोड़फोड़ के विरोध में बुलाए गए बंद में हिंसा भड़क गई है। परभणी के कई इलाकों में दुकानों-गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। कुछ इलाकों में लाठीचार्ज भी किया गया। परभणी में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी सोपन दत्ताराव पवार (45) ने मंगलवार को रेलवे स्टेशन के सामने अंबेडकर स्मारक में संविधान की प्रतिकृति को तोड़ने की कोशिश की। इसके बाद लोगों ने उसे बुरी तरह पीटा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हिंसा की तस्वीरें.. भीड़ ने रिहायशी इलाकों पर भी पत्थरबाजी की
संविधान की प्रति तोड़ने के खिलाफ लोगों ने बुधवार को परभणी बंद बुलाया था। इस दौरान आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की गई। बंद के दौरान हिंसा भड़क गई और लोगों ने तोड़फोड़-आगजनी शुरू कर दी। कई रिहायशी इमारतों पर भी पत्थरबाजी की गई। —————————————————- ये खबर भी पढ़ें: कानपुर में अंबेडकर प्रतिमा तोड़ने पर हंगामा:20 साल पहले यहां मूर्ति लगाई गई, ADCP बोले- कड़ी कार्रवाई करेंगे कानपुर के घाटमपुर के गांव नेहुरापारा में 29 अक्टूबर 2024 को अराजक तत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया। खंडित प्रतिमा को देखते ही गांव के सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए और बवाल शुरू कर दिया। जानकारी मिलते ही कानपुर एडीसीपी मनोज कुमार पांडेय सर्किल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने ग्रामीणों को समझाया है। पढ़ें पूरी खबर…