2025 की शुरुआत में कर्क राशि में वक्री रहेगा मंगल:मंगल के कारण आपके लिए कैसी रहेगी नए साल की शुरुआत, जानिए सभी 12 राशियों पर मंगल का असर

मंगल कर्क राशि में 20 अक्टूबर से है और ये ग्रह 7 दिसंबर को कर्क राशि में वक्री हो गया है। 21 जनवरी 2025 तक ये ग्रह वक्री रहेगा। इसके बाद वक्री रहते हुए मिथुन राशि में प्रवेश करेगा। 24 फरवरी को मंगल मिथुन राशि में मार्गी हो जाएगा। मंगल 2 अप्रैल को कर्क में फिर से आ जाएगा। मंगल नए वर्ष 2025 की शुरुआत में वक्री रहेगा। ग्रह का वक्री होना यानी उल्टा चलना और मार्गी होना यानी सीधा चलना। वक्री रहते हुए ग्रह पीछे की ओर चलने लगता है और जब मार्गी होता है तो आगे की ओर चलने लगता है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा से जानिए वक्री मंगल का आपकी राशि पर कैसा असर हो सकता है…